Advertisement

'बुरा लगता है...', शिंदे को शरद पवार ने किया सम्मानित तो नाराज हुए उद्धव गुट के सांसद

मंगलवार को नई दिल्ली में महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे को 'महादजी शिंदे राष्ट्र गौरव पुरस्कार' से सम्मानित किया गया. ये अवॉर्ड एनसीपी (SP) चीफ शरद पवार और केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने दिया.

नई दिल्ली में एकनाथ शिंदे को शरद पवार ने सम्मानित किया है. नई दिल्ली में एकनाथ शिंदे को शरद पवार ने सम्मानित किया है.
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 12 फरवरी 2025,
  • अपडेटेड 4:18 PM IST

महाराष्ट्र की राजनीति में अब अवॉर्ड को लेकर विपक्षी गठबंधन महाराष्ट्र विकास अघाड़ी के दो दलों में तलवारें खिंच गई हैं. नई दिल्ली में NCP (SP) चीफ शरद पवार के हाथों डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे को मिले सम्मान से उद्धव ठाकरे गुट नाराज हो गया है. उद्धव सेना का कहना है कि बुरा लगता है कि शरद पवार ने उनको सम्मानित किया है. शिवसेना प्रवक्ता (UBT) संजय राउत ने भी तीखी प्रतिक्रिया दी और कहा, सारे अवॉर्ड बिके हुए हैं. 

Advertisement

मंगलवार को केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया की मौजूदगी में शरद पवार ने एकनाथ शिंदे को महादजी शिंदे राष्ट्रीय गौरव पुरस्कार दिया है. सूत्रों के मुताबिक, उद्धव गुट इस बात से नाराज है कि उनकी पार्टी को तोड़ने वाले एकनाथ शिंदे को शरद पवार ने सम्मानित क्यों किया है. वहीं, महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे ने एनसीपी (SP) के प्रमुख शरद पवार की तारीफ की है. शिंदे ने कहा कि उनसे (शरद) सीखा जा सकता है कि राजनीतिक दायरे से अलग अच्छे रिश्ते कैसे कायम रखे जा सकते हैं. 

दरअसल, एकनाथ शिंदे एनडीए का हिस्सा हैं और महायुति सरकार के पहले टर्म में मुख्यमंत्री रहे हैं और अब डिप्टी सीएम की जिम्मेदारी निभा रहे हैं. जबकि शरद पवार महाविकास अघाड़ी के नेता हैं. उनके अलायंस में उद्धव ठाकरे की शिवसेना भी हिस्सेदार है.

Advertisement

सिंधिया ने शिंदे को दी बधाई

मंगलवार को नई दिल्ली में महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे को 'महादजी शिंदे राष्ट्र गौरव पुरस्कार' से सम्मानित किया गया. ये अवॉर्ड एनसीपी (SP) चीफ शरद पवार और केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने दिया. केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे को 'महादजी शिंदे राष्ट्र गौरव पुरस्कार' प्राप्त करने पर बधाई भी दी है.

शिवसेना ने कहा- बुरा लगता है...

एकनाथ शिंदे को शरद पवार के हाथों सम्मानित होने के बाद शिवसेना (उद्धव ठाकरे) की प्रतिक्रिया आई है. सांसद अरविंद सावंत ने कहा, उन्हें अवॉर्ड क्यों दिया. क्या कारण है कि उनको वो अवॉर्ड दिया. बुरा लगता है कि शरद पवार ने उसको सम्मानित किया. महाराष्ट्र के गौरव के लिए अच्छा नहीं है. जिन्होंने हमें धोखा दिया, उसका सम्मान क्यों किया? कुछ समझ नहीं आ रहा है. वहीं, शिवसेना (UBT) नेता संजय राउत ने पूछा, वो अवॉर्ड किसने दिया है. ये सब तो अवॉर्ड खरीदे जाते हैं. ऐसे अवॉर्ड बेच दिए जाते हैं.

शिंदे ने की शरद पवार की तारीफ

कार्यक्रम में डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे ने शरद पवार की तारीफ की और कहा, पवार के साथ अच्छे संबंध हैं. उनसे किसी गुगली का सामना नहीं करना पड़ा है. शिंदे का कहना था कि वे (पवार) मुझे अक्सर फोन करते हैं. राजनीतिक सीमाओं से परे जाकर रिश्ते कैसे निभाए जाते हैं, यह कोई पवार से सीख सकता है.

Advertisement

एकनाथ शिंदे ने कार्यक्रम में क्या-क्या कहा...

एकनाथ शिंदे ने आगे कहा, पवार गुगली गेंदें भी फेंकते हैं जिन्हें समझना मुश्किल होता है. मेरे पवार के साथ अच्छे संबंध हैं, लेकिन उन्होंने मुझे कभी गुगली नहीं फेंकी. मुझे पूरा भरोसा है कि वो भविष्य में भी मुझे गुगली नहीं फेंकेंगे.

शिंदे ने याद दिलाया कि पवार सदाशिव शिंदे के दामाद हैं, जो एक स्पिन गेंदबाज थे और अपनी गुगली के लिए जाने जाते थे, जिसे समझना मुश्किल था. शिंदे ने कहा कि उन्होंने सार्वजनिक जीवन में शिवसेना के संस्थापक बालासाहेब ठाकरे और उनके गुरु आनंद दिघे से सबक सीखा है.

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह महाराष्ट्र के साथ चट्टान की तरह खड़े हैं, जिससे ढाई साल की छोटी अवधि में राज्य में विकास कार्य सुनिश्चित हुए हैं. शिंदे ने कहा कि पवार महाराष्ट्र में इतने कम समय में हुए विकास कार्यों के भी गवाह रहे हैं.

जून 2022 में शिंदे ने MVA सरकार में बगावत की और शिवसेना के विधायकों का अलग धड़ा बना लिया. बाद में वे एनडीए का हिस्सा बन गए और महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री बने. इस घटनाक्रम के बाद उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली महा विकास अघाड़ी सरकार गिर गई.

98वां अखिल भारतीय मराठी साहित्य सम्मेलन 21 से 23 फरवरी तक दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में आायोजित किया जाएगा. संजय नाहर की अध्यक्षता वाले संगठन सरहद के तहत आयोजित कार्यक्रम में शरद पवार स्वागत समिति के अध्यक्ष हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement