Advertisement

'लोकसभा में कम पर लड़ लिए, लेकिन विधानसभा में...', शरद पवार ने उद्धव सेना और कांग्रेस को दिया बड़ा संकेत

क्या एनसीपी (एसपी) बारामती विधानसभा सीट पर आगामी चुनाव में उम्मीदवार उतारेगी? इस सवाल पर जयंत पाटिल ने कहा, इस बारे में हमारे नेता शरद पवार निर्णय लेंगे. बता दें कि बारामती विधानसभा सीट का प्रतिनिधित्व वर्तमान में महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार कर रहे हैं.

शरद पावर ने संकेत दिया है कि महाराष्ट्र चुनाव में उनकी पार्टी कम सीटों पर नहीं मानेगी. (Photo: X/@NCPSP) शरद पावर ने संकेत दिया है कि महाराष्ट्र चुनाव में उनकी पार्टी कम सीटों पर नहीं मानेगी. (Photo: X/@NCPSP)
aajtak.in
  • पुणे,
  • 22 जून 2024,
  • अपडेटेड 11:44 AM IST

महाराष्ट्र में इस साल होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले शरद पवार ने एमवीए में सीट शेयरिंग को लेकर अपना रुख स्पष्ट कर दिया है कि उनकी पार्टी इस बार समझौता नहीं करेगी. राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी-एसपी के एक नेता ने अपने सुप्रीमो शरद पवार के हवाले से कहा- राकांपा (एसपी) लोकसभा चुनावों के दौरान अपने महा विकास अघाड़ी (MVA) सहयोगियों की तुलना में कम सीटों पर चुनाव लड़ने पर सहमत हुई, लेकिन विधानसभा चुनाव में स्थिति अलग होगी.

Advertisement

शरद पवार ने शुक्रवार को पुणे में दो बैठकें कीं. पहली बैठक पुणे शहर और जिले के पार्टी पदाधिकारियों के साथ, और दूसरी अपने विधायकों और नव-निर्वाचित सांसदों के साथ. न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, पहली बैठक में शामिल हुए पुणे शहर NCP (शरद पवार) प्रमुख प्रशांत जगताप ने कहा- शरद पवार ने बैठक के दौरान हमें बताया कि पार्टी ने लोकसभा चुनाव में कम सीटों पर इसलिए चुनाव लड़ा ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि शिवसेना (यूबीटी) और कांग्रेस के साथ गठबंधन बरकरार रहे.

जगताप ने कहा, 'उन्होंने (शरद पवार) संकेत दिया कि विधानसभा चुनाव में तस्वीर अलग होगी'. राकांपा (एसपी) प्रमुख ने पुणे, बारामती, मावल और शिरूर लोकसभा के अंतर्गत आने वाले विधानसभा क्षेत्रों की स्थिति की भी समीक्षा की. दूसरी बैठक में शामिल हुए एक पार्टी नेता ने कहा कि शरद पवार ने सांसदों और विधायकों से विधानसभा चुनाव के लिए तैयार रहने का आह्वान किया. इस बीच, एनसीपी (एसपी) के महाराष्ट्र प्रमुख जयंत पाटिल ने मीडिया कर्मियों से कहा कि पार्टी ने अभी तक यह तय नहीं किया है कि वह एमवीए में सीट-शेयरिंग के तहत कितनी सीटें मांगेगी.

Advertisement

क्या एनसीपी (एसपी) बारामती विधानसभा सीट पर आगामी चुनाव में उम्मीदवार उतारेगी? इस सवाल पर जयंत पाटिल ने कहा, इस बारे में हमारे नेता शरद पवार निर्णय लेंगे. बता दें कि बारामती विधानसभा सीट का प्रतिनिधित्व वर्तमान में महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार कर रहे हैं. राकांपा (एसपी) के एक अन्य वरिष्ठ नेता अनिल देशमुख ने एक सवाल के जवाब में कहा, 'एमवीए में कोई बड़ा भाई और छोटा भाई नहीं है. सभी समान हैं'. 

देशमुख ने दावा किया कि लोकसभा नतीजों के बाद अजित पवार के नेतृत्व वाले गुट के साथ मौजूद विधायकों में काफी घबराहट थी और उनमें से कुछ ने जयंत पाटिल और अन्य राकांपा (एसपी) नेताओं को फोन किया था. उन्होंने कहा, 'देखते हैं कि उनके साथ क्या किया जाना है'. बता दें कि शरद पवार के नेतृत्व वाली राकांपा (एसपी) ने हाल में संपन्न लोकसभा चुनावों में 10 में से 8 सीटों पर जीत हासिल की थी. वहीं अजित पवार के नेतृत्व वाली एनसीपी ने 4 सीटों पर चुनाव लड़ा, उनमें से केवल 1 पर जीत हासिल की.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement