Advertisement

अमित शाह से मिले शरद पवार, महाराष्ट्र में आई बाढ़ पर की चर्चा

पूर्व केंद्रीय मंत्री और राष्ट्रवादी कांग्रेस के प्रमुख शरद पवार (Sharad Pawar) ने मंगलवार दोपहर को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) से मुलाकात की. 

अमित शाह और शरद पवार की मुलाकात अमित शाह और शरद पवार की मुलाकात
कमलजीत संधू/मौसमी सिंह
  • नई दिल्ली,
  • 03 अगस्त 2021,
  • अपडेटेड 3:31 PM IST
  • दिल्ली में अमित शाह से मिले शरद पवार
  • महाराष्ट्र में आई बाढ़ को लेकर चर्चा

संसद के मॉनसून सत्र (Parliament Session) से इतर मंगलवार को नई दिल्ली में एक अहम मुलाकात हुई है. पूर्व केंद्रीय मंत्री और राष्ट्रवादी कांग्रेस के प्रमुख शरद पवार (Sharad Pawar) ने मंगलवार दोपहर को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) से मुलाकात की. 

शरद पवार ने इस दौरान चीनी से जुड़े फेडरेशन और राज्य के रायगढ़ में आई बाढ़ के सिलसिले में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से बातचीत की. गौरतलब है कि अमित शाह अब गृह मंत्री के साथ-साथ सहकारिता मंत्री भी हैं. 

Advertisement

आपको बता दें कि महाराष्ट्र में बीते दिनों मौसम के कारण हाल-बेहाल रहा, कई जिलों में बाढ़ से स्थिति काफी भयावह हो गई थी. इस बीच राज्य सरकार ने कुल 11500 करोड़ रुपये के राहत-पैकेज का ऐलान किया है. 

शरद पवार ने पिछले महीने ही दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की थी. तब शरद पवार और पीएम मोदी के बीच करीब एक घंटे तक चर्चा हुई थी. जिसके बाद महाराष्ट्र की राजनीति को लेकर कई तरह की अटकलें लगाई गई थीं.

अब जब शरद पवार और अमित शाह की मुलाकात हुई , तब एक बार फिर महाराष्ट्र समेत राष्ट्रीय राजनीति को लेकर कई तरह के कयास लगाए जा रहे हैं. 

लगातार जारी है विपक्षी एकता की कोशिशें

शरद पवार और अमित शाह की ये मुलाकात उस दिन हो रही है, जब मंगलवार सुबह ही कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने विपक्षी पार्टियों को नाश्ते पर बुलाया था. करीब 14 पार्टियां राहुल गांधी के बुलावे पर इकट्ठा हुई थीं, जिसमें एनसीपी भी शामिल थी.

राहुल गांधी की कोशिश है कि पेगासस जासूसी मामले पर विपक्ष को एकजुट किया जाए और सरकार को घेरा जाए. ब्रेकफास्ट मीटिंग के बाद विपक्षी दलों ने संसद तक साइकिल मार्च भी निकाला. 

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement