Advertisement

'ये कोई राष्ट्रीय मुद्दा नहीं है', पुणे पोर्श कार हादसे पर बोले शरद पवार

शरद पवार ने पुणे पोर्श कार हादसे पर कहा,'मुझे नहीं लगता कि मेरा इस मुद्दे से कोई लेना-देना है. मैं इसे राष्ट्रीय मुद्दा नहीं मानता और मुझे हर घटना पर टिप्पणी नहीं करनी चाहिए. मुझे लगता है कि इस मुद्दे को देखना राज्य के गृह मंत्री का कर्तव्य है. इस मुद्दे को किसी और चीज में भटकाने की जरूरत नहीं है.'

शरद पवार (File Photo) शरद पवार (File Photo)
aajtak.in
  • मुंबई,
  • 24 मई 2024,
  • अपडेटेड 3:26 PM IST

महाराष्ट्र के पुणे शहर का पोर्श कार हादसा इन दिनों पूरे देश में चर्चा का विषय बना हुआ है. इस मामले में एक नाबालिग लड़के पर पोर्श कार से बाइक सवार दो इंजीनियर्स का एक्सीडेंट करने का आरोप है. हादसे में दोनों की मौत हो चुकी है. जब एनसीपी चीफ शरद पवार से इस मुद्दे को लेकर सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि वह इसे राष्ट्रीय मुद्दा नहीं मानते हैं.

Advertisement

शरद पवार ने कहा,'मुझे नहीं लगता कि मेरा इस मुद्दे से कोई लेना-देना है. मैं इसे राष्ट्रीय मुद्दा नहीं मानता और मुझे हर घटना पर टिप्पणी नहीं करनी चाहिए. मुझे लगता है कि इस मुद्दे को देखना राज्य के गृह मंत्री का कर्तव्य है. इस मुद्दे को किसी और चीज में भटकाने की जरूरत नहीं है.'

नाबालिग की जमानत रद्द
बता दें कि जुवेनाइल जस्टिस बोर्ड बुधवार को नाबालिग आरोपी की जमानत रद्द कर चुका है. उसे बाल सुधार गृह भेज दिया गया है. इससे पहले पुलिस ने उसके बिल्डर पिता को गिरफ्तार किया गया था, जिसे कोर्ट ने 24 मई तक पुलिस रिमांड में भेज दिया है. पुणे पुलिस के अधिकारियों के मुताबिक जेजे बोर्ड ने नाबालिग आरोपी को 5 जून तक बाल सुधार गृह में भेज दिया है. पुणे पुलिस कमिश्नर अमितेश कुमार ने बताया कि नाबालिग आरोपी पर एक वयस्क की तरह मुकदमा चलाया जाना चाहिए. इसके लिए पुलिस ने ऊपरी अदालत से अनुमति मांगी है.

Advertisement

क्या है पूरा मामला?
पुणे में 17 साल के लड़के ने शराब के नशे में अपनी पोर्श कार से बाइक सवार दो इंजीनियरों को रौंद दिया था. हादसे में दोनों (लड़का-लड़की) की मौत हो गई थी. मरने वालों की पहचान अनीश अवधिया (24 साल) और अश्विनी कोष्टा (24 साल) के रूप में हुई है. दोनों मध्य प्रदेश के रहने वाले थे और पुणे में काम करते थे.इस मामले में जुवेनाइल जस्टिस बोर्ड ने कुछ शर्तों के साथ आरोपी नाबालिग को रिहा कर दिया था. पुलिस ने अब तक पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इनमें बार के दो मैनेजर, बार का मालिक, होटल कर्मचारी और आरोपी के पिता विशाल अग्रवाल का नाम शामिल है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement