Advertisement

'मोदी की गारंटी' पर शरद पवार ने उठाए सवाल, INDIA गठबंधन की सभा में भड़के

एनसीपी के संस्थापक शरद पवार ने विपक्षी दलों के इंडिया गठबंधन की एक सभा में 'मोदी की गांरटी' पर सवाल उठाए. पवार ने कहा कि मोदी ने जो भी गारंटी दी वे पूरे नहीं हुए. साथ ही उन्होंने अपनी पार्टी को "सबसे भ्रष्ट" बताए जाने के पीएम मोदी के दावे को चुनौती भी दी.

शरद पवार शरद पवार
aajtak.in
  • पुणे,
  • 24 फरवरी 2024,
  • अपडेटेड 11:38 PM IST

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इन दिनों लगातार अपने भाषणों में "मोदी की गारंटी" का जिक्र कर रहे हैं. उनके इस तरह के बयान पर एनसीपी के संस्थापक शरद पवार ने कहा कि पीएम मोदी द्वारा देश के लोगों को दी गई "गारंटी" या वादे कभी पूरे नहीं हुए. वह विपक्षी गठबंधन इंडिया की पहली सभा को संबोधित कर रहे थे, जब यह बातें कही.

Advertisement

शरद पवार ने कहा, "आज की सभा ऐतिहासिक है. महाराष्ट्र और देश में (आने वाले चुनाव में) बदलाव दिखेगा. प्रधानमंत्री देश को एक अलग रास्ते पर ले जाने की कोशिश कर रहे हैं. देश के शासक देश की भलाई के लिए काम नहीं कर रहे हैं. किसान गहरे संकट में हैं." उन्होंने दावा किया कि किसान एक साल से अधिक समय से केंद्र सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं लेकिन सरकार उनपर ध्यान नहीं दे रही है.

ये भी पढ़ें: शरद पवार ने लॉन्च किया अपनी पार्टी का सिंबल, संजय राउत बोले- कांग्रेस के साथ मिलकर सबकी 'तुतारी' बजा देंगे

सरकार पर सत्ता के दुरुपयोग का आरोप

शरद पवाल ने इंडिया गठबंधन की सभा में कहा, "आज मोदी की गारंटी कहां है? पीएम मोदी ने कई आश्वासन दिए लेकिन वे कभी पूरे नहीं हुए." उन्होंने कहा, "पीएम मोदी ने भोपाल में कहा कि एनसीपी एक भ्रष्ट पार्टी है. मैं इस बयान को चुनौती देता हूं."

Advertisement

पवार ने कहा, "अगर महाराष्ट्र सहकारी बैंक या सिंचाई परियोजनाओं में किसी तरह का घोटाला हुआ है, तो जांच होने दीजिए." एनसीपी के संस्थापक पवार ने सरकार पर सत्ता और ईडी, सीबीआई और आईटी जैसी केंद्रीय एजेंसी के दुरुपयोग का आरोप लगाया.

ये भी पढ़ें: राहुल गांधी का एक फोन और महाराष्ट्र में भी बन गई बात! सीट शेयरिंग का जल्द होगा ऐलान

बीजेपी को 'सत्ता से बेदखल' करने की अपील

महाराष्ट्र कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले और शिव सेना (यूबीटी) के नेता सचिन अहीर भी मंच पर मौजूद थे. नाना पटोले ने कहा कि राज्य के लोगों को नशे के बड़े पैमाने पर कारोबार से बचाया जाना चाहिए. उन्होंने कहा, ''राज्य सरकार ने मराठा और धनगर समुदायों को आरक्षण के बारे में कई आश्वासन दिए, लेकिन उन्हें पूरा करने में विफल रही.'' उन्होंने कहा कि अब समय आ गया है कि बीजेपी जिसने ''कई पाप किए हैं'' उसे सत्ता से बेदखल किया जाए.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement