Advertisement

मुझे 2024 के लिए कांग्रेस को मजबूत करना है, लोग पीएम मोदी से नाखुश: शशि थरूर

कांग्रेस के नए अध्यक्ष की रेस में अपनी मजबूत दावेदारी पेश करने वाले नेता शशि थरूर ने कहा कि महंगाई, बेरोजगारी और विवादित बयानबाजी बढ़ रही है. ऐसे में जनता एक मजबूत विपक्ष चाहती है. थरूर ने कहा कि 2014 और 2019 के चुनाव में हमें केवल 19 प्रतिशत वोट मिला. मैं अब इसे बदलना चाहता हूं.

कांग्रेसी नेता शशि थरूर (Photo : PTI) कांग्रेसी नेता शशि थरूर (Photo : PTI)
पारस दामा
  • मुंबई ,
  • 09 अक्टूबर 2022,
  • अपडेटेड 7:40 PM IST

कांग्रेस अध्यक्ष पद के चुनाव में मुकाबला तय है. इस चुनाव में वरिष्ठ नेता मल्लिकार्जुन खड़गे और शशि थरूर उम्मीदवार हैं. ऐसे में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के अध्यक्ष पद के लिए प्रचार करने मुंबई पहुंचे शशि थरूर ने कहा कि मेरा उद्देश्य 2024 के लिए कांग्रेस को मजबूत करना है क्योंकि देश के लोग पीएम मोदी से नाखुश हैं.

उन्होंने कहा कि महंगाई, बेरोजगारी और विवादित बयानबाजी बढ़ रही है. ऐसे में जनता एक मजबूत विपक्ष चाहती है. थरूर ने कहा कि 2014 और 2019 के चुनावों में जनता ने हमें केवल 19 प्रतिशत वोट दिया. मैं चाहता हूं जिन्होंने हमें वोट नहीं दिया, वे हमारे पास आएं और हमें पहचानें.

Advertisement

हमारे काम करने के तरीके अलग

शशि थरूर ने कहा कि मल्लिकार्जुन खड़गे और मैं दोस्त हैं. हमारे बीच सिर्फ काम करने के तरीके का अंतर है. मैं बदलाव का दूत बनना चाहता हूं. कुछ लोग कह रहे हैं कि एक ऑफीशियल कैंडिडेट है और मैं कुछ नहीं हूं. लेकिन गांधी परिवार निष्पक्ष है. हम कांग्रेस पार्टी के साथ मजबूती से खड़े हैं. अगर कोई कहता है कि प्रतिनिधि सिर्फ एक ही शख्स को वोट करेंगे तो ये बिल्कुल सच नहीं है.

17 अक्टूबर को कांग्रेस अध्यक्ष का चुनाव

कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए 17 अक्टूबर को चुनाव होना है. नामांकन के आखिरी दिन शशि थरूर और मल्लिकार्जुन खड़गे ने पर्चा भरा था. इन दोनों नेताओं के अलावा झारखंड के कांग्रेस नेता केएन त्रिपाठी ने भी पर्चा भरा था, लेकिन उनका नामांकन रद्द हो गया था. इससे पहले राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह के भी कांग्रेस अध्यक्ष पद का चुनाव लड़ने की संभावना थी.

Advertisement

ताजा स्थिति में इस पद के लिए अब दो ही उम्मीदवार मैदान में हैं. इसमें भले ही मल्लिकार्जुन खड़गे का पलड़ा भारी बताया जा रहा हो, लेकिन कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए शशि थरूर की दावेदारी को भी कम नहीं आंका जा सकता है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement