Advertisement

'अगर पार्टी को मेरी जरूरत नहीं है तो विकल्प मौजूद हैं', शशि थरूर ने कांग्रेस को दिखाए तेवर

शशि थरूर की हालिया टिप्पणी महत्वपूर्ण है, क्योंकि उन्होंने पहले केरल सरकार की नीतियों और फिर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से मुलाकात के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रशंसा की थी, जो कांग्रेस को नागवार गुजरा. उन्होंने केरल में पार्टी नेतृत्व को लेकर भी सवाल उठाए थे.

कांग्रेस नेता और ​तिरुवनंतपुरम के सांसद शशि थरूर. (PTI Photo) कांग्रेस नेता और ​तिरुवनंतपुरम के सांसद शशि थरूर. (PTI Photo)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 23 फरवरी 2025,
  • अपडेटेड 6:45 PM IST

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केरल में पिनाराई विजयन के नेतृत्व वाली एलडीएफ सरकार की प्रशंसा करके कांग्रेस सांसद शशि थरूर अपनी ही पार्टी के निशाने पर आ गए हैं. इस बीच थरूर ने पलटवार करते हुए कहा कि वह पार्टी के लिए उपलब्ध हैं, लेकिन उन्होंने चेतावनी दी कि अगर पार्टी को उनकी सेवाओं की आवश्यकता नहीं है तो उनके पास दूसरे विकल्प भी मौजूद हैं. इंडियन एक्सप्रेस मलयालम (IE Malayalam) के पॉडकास्ट में बोलते हुए शशि थरूर ने हालांकि पार्टी बदलने की अफवाहों का खंडन किया. उन्होंने कहा कि भले ही विचारों में मतभेद हों, लेकिन वह कांग्रेस छोड़ने के बारे में नहीं सोच रहे. 

Advertisement

थरूर की हालिया टिप्पणी महत्वपूर्ण है, क्योंकि उन्होंने पहले केरल सरकार की नीतियों और फिर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से मुलाकात के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रशंसा की थी, जो कांग्रेस को नागवार गुजरा. उन्होंने केरल में पार्टी नेतृत्व को लेकर भी सवाल उठाए थे. इसके बाद पार्टी की केरल इकाई के मुखपत्र ने उन्हें नसीहत देते हुए लेख छापा था. अपनी पार्टी के विरोधियों की तारीफ करने के बारे में पूछे जाने पर शशि थरूर ने कहा कि वह राजनेता के रूप में नहीं सोचते और उनके विचार इतने संकीर्ण भी नहीं हैं. 

यह भी पढ़ें: 'देशहित में बोला था...', शशि थरूर ने बताया क्यों की पीएम मोदी के अमेरिका दौरे की तारीफ

उन्होंने कांग्रेस से नए मतदाताओं को पार्टी के साथ जोड़ने के लिए केरल में अपना वोटर बेस बढ़ाने का आह्वान किया. 67 वर्षीय नेता ने दावा किया कि अन्य कांग्रेस नेताओं ने उनके इन विचारों का समर्थन किया कि पार्टी की केरल इकाई को एक अच्छे लीडर की जरूरत है. उन्होंने स्वतंत्र संगठनों द्वारा किए गए जनमत सर्वेक्षणों का हवाला दिया, जिसमें दिखाया गया था कि थरूर राज्य में पार्टी का नेतृत्व करने के लिए कांग्रेस समर्थकों की पहली पसंद हैं.

Advertisement

तिरुवनंतपुरम के चार बार के सांसद शशि थरूर ने कांग्रेस को आगाह किया कि यदि पार्टी ने केरल में अपने वोटर बेस को नहीं बढ़ाया, तो वह केरल में लगातार तीसरी बार विपक्ष में बैठेगी, जहां अगले साल विधानसभा चुनाव होने हैं. थरूर ने शनिवार को अपने X हैंडल से अंग्रेजी कवि थॉमस ग्रे की कविता, 'ओड ऑन ए डिस्टेंट प्रॉस्पेक्ट ऑफ ईटन कॉलेज' के कुछ अंश साझा किए थे, जिसमें लिखा था, 'जहां अज्ञानता आनंद है, वहां बुद्धिमान होना मूर्खता है' (Where ignorance is bliss, 'tis folly to be wise). उन्होंने अपनी इस पोस्ट को कैप्शन दिया, 'आज का विचार' (Thought for the day!).

राहुल गांधी ने शशि थरूर को किया था दिल्ली तलब

केरल की एलडीएफ सरकार की प्रशंसा करने वाले उनके लेख पर विवाद पैदा होने के बाद राहुल गांधी ने गत 18 फरवरी को शशि थरूर को दिल्ली बुलाया था. मीडिया कर्मियों द्वारा इस मुलाकात के बारे में सवाल पूछे जाने पर, तिरुवनंतपुरम सांसद ने कहा था कि वह बंद कमरे में हुई बातचीत के बारे में अधिक जानकारी नहीं दे सकते. थरूर कहा था कि राहुल गांधी के साथ मुलाकात के दौरान आने वाले केरल विधानसभा चुनाव या पार्टी के राज्य नेतृत्व की भूमिका के बारे में कोई चर्चा नहीं हुई. 

Advertisement

यह भी पढ़ें: 'जॉर्ज सोरोस से कभी एक पैसा नहीं लिया', जानें 15 साल पुराने ट्वीट पर शशि थरूर ने क्यों दी सफाई

केरल कांग्रेस और राज्य के अन्य विपक्षी नेताओं ने एलडीएफ सरकार को लेकर थरूर के प्रशंसात्मक विचारों को सिरे से खारिज कर दिया था. अपने लेख को लेकर केरल कांग्रेस के नेताओं की आलोचना के बारे में पूछे जाने पर थरूर ने कहा था कि वह विवाद का कारण समझ नहीं पा रहे हैं. पत्रकारों ने शशि थरूर से सवाल पूछा था कि क्या उन्होंने राहुल गांधी के साथ बैठक के दौरान केरल और राष्ट्रीय स्तर पर पार्टी में उन्हें दरकिनार किए जाने की शिकायत की है? इसका जवाब देते हुए थरूर ने कहा, 'मैंने कभी किसी के खिलाफ कोई शिकायत नहीं की है.'

शशि थरूर ने कहा था कि निवेश-अनुकूल नीतियों और स्टार्टअप इनिशिएटिव के लिए केरल में वाम मोर्चा सरकार की प्रशंसा करने वाले मेरे लेख पर विवाद ने कुछ अच्छा ही किया है. क्योंकि इससे इस मुद्दे पर चर्चा की गुंजाइश खुल गई. उन्होंने कहा था, 'पिछले 16 वर्षों से, मैं बेरोजगारी और राज्य में स्टार्टअप और उद्यमिता को बढ़ावा देने के अनुकूल नीतियां नहीं होने के कारण केरल के युवाओं के दूसरे देशों में पलायन के बारे में बात कर रहा हूं.' थरूर ने यह भी स्पष्ट किया कि उन्होंने ट्रंप के साथ पीएम मोदी की हालिया मुलाकात के लिए उनकी प्रशंसा भारत के व्यापक हित में की थी. कांग्रेस सांसद ने कहा था कि वह हमेशा केवल पार्टी हित के संदर्भ में नहीं बोल सकते. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement