Advertisement

पीएम मोदी को Shatrughan Sinha का धन्यवाद, राहुल गांधी को चुनाव आयोग की हिदायत पर 'खामोश'

आसनसोल लोकसभा सीट से टीएमसी सांसद शत्रुघ्न सिन्हा ने प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से मिली धनराशि को लेकर खुद को भाग्यशाली बताया है. उन्होंने कहा कि देश में ऐसे बहुत कम ही सांसद होंगे, जिनको प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से इतनी बड़ी राशि मिली होगी.

शत्रुघ्न सिन्हा. (फाइल फोटो) शत्रुघ्न सिन्हा. (फाइल फोटो)
अनिल गिरी
  • आसनसोल ,
  • 07 मार्च 2024,
  • अपडेटेड 6:48 PM IST

आसनसोल लोकसभा सीट से टीएमसी सांसद शत्रुघ्न सिन्हा ने प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से मिली धनराशि को लेकर खुद को भाग्यशाली बताया है. उन्होंने कहा कि देश में ऐसे बहुत कम ही सांसद होंगे, जिनको प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से इतनी बड़ी राशि मिली होगी. इस धनराशि के लिए उन्होंने पीएम मोदी और उनकी सरकार को धन्यवाद दिया. साथ ही राहुल गांधी को लेकर किए गए एक सवाल का जवाब उन्होंने खामोश कहकर टाल दिया.

Advertisement

आसनसोल के सर्किट हाउस में टीएमसी ने एक संवाददाता सम्मेलन बुलाया. इसमें सांसद शत्रुघ्न सिन्हा ने पिछले दो साल में अपने संसदीय क्षेत्र में सांसद निधि से किए गए विकास कार्यों को लेकर एक पुस्तिका जारी की. इसमें उन्होंने तमाम विकास कार्यों को दिखाया है. साथ ही तृणमूल सुप्रीमो ममता बनर्जी की खूब प्रशंसा की है.

'पीएम मोदी और उनकी सरकार को धन्यवाद'

इस दौरान उन्होंने पीएम राष्ट्रीय राहत कोष से मिली एक करोड़ दस लाख पचास हजार 977 रुपये की धनराशि के लिए पीएम मोदी और उनकी सरकार को धन्यवाद दिया. साथ ही उन्होंने उनकी प्रशंसा करते हुए यह कहा कि वो देश के अन्य सांसदों से बहुत ही भाग्यशाली हैं. देश में ऐसे बहुत कम ही सांसद होंगे, जिनको पीएम राष्ट्रीय राहत कोष से इतनी बड़ी राशि मिली है. 

Advertisement

टीएमसी सांसद शत्रुघ्न सिन्हा ने पीएम राष्ट्रीय राहत कोष से मिली इस राशि से लाभान्वित हुए लोगों के नाम और उनको मिली राशि का ब्योरा भी अपनी विकास योजना की पुस्तिका में दर्शाया है. प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान जब सांसद से राहुल गांधी को चुनाव आयुक्त की चेतावनी को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने इसके जवाब में खामोश कहा.

बता दें कि बीते दिन कांग्रेस सांसद राहुल गांधी को चुनाव आयोग ने एडवाइजरी जारी की थी. इसमें राहुल गांधी को बयानबाजी करने पर अधिक सावधान और सतर्क रहने की सलाह दी गई. चुनाव आयोग ने प्रधानमंत्री पर की गई बयानबाजी पर दिल्ली हाईकोर्ट के आदेश और राहुल गांधी के जवाब सहित सभी तथ्यों पर विचार करने के बाद कांग्रेस नेता को भविष्य में अधिक सावधान और सतर्क रहने की सलाह दी. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement