Advertisement

'PM की तरह लौटेंगी शेख हसीना, ढाका एयरपोर्ट पर मिलेगा सैल्यूट', बांग्लादेश के हालात पर बोले शुभेंदु अधिकारी

शुभेंदु अधिकारी ने बांग्लादेश के हालात को लेकर वहां की अंतरिम सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा है कि बांग्लादेश की वर्तमान यूनुस सरकार कट्टरपंथियों और आतंकियों की सरकार है. इस सरकार ने बांग्लादेश की असली प्रधानमंत्री शेख हसीना को हटा दिया. किसी भी लोकतांत्रिक देश में ऐसा नहीं होता.'

Suvendu Adhikari Suvendu Adhikari
राजेश साहा
  • कोलकाता,
  • 10 दिसंबर 2024,
  • अपडेटेड 5:47 PM IST

पश्चिम बंगाल में भारतीय जनता पार्टी के लीडर और नेता विपक्ष शुभेंदु अधिकारी ने बांग्लादेश में हिंदुओं के खिलाफ जारी हिंसक गतिविधियों पर चिंता जाहिर की है. उन्होंने वर्तमान मोहम्मद यूनुस सरकार को गैरकानूनी बताते हुए कहा है कि कानूनी रूप से आज भी शेख हसीना ही बांग्लादेश की प्रधानमंत्री हैं.

शुभेंदु अधिकारी ने कहा,'बांग्लादेश की वर्तमान यूनुस सरकार कट्टरपंथियों और आतंकियों की सरकार है. इस सरकार ने बांग्लादेश की असली प्रधानमंत्री शेख हसीना को हटा दिया. किसी भी लोकतांत्रिक देश में ऐसा नहीं होता. अगर शेख हसीना को हटाना ही था तो उन्हें चुनाव के जरिये हटाया जाना चाहिए था. बांग्लादेश की वर्तमान अंतरिम सरकार गैरकानूनी है.'

Advertisement

घबराए हुई है बंगाल की हिंदू आबादी

बीजेपी नेता ने आगे कहा,'मुझे भरोसा है कि अमेरिका और भारत सहित सभी मानवतावादी देश आगे आएंगे और बांग्लादेश की गैरकानूनी सरकार को उखाड़ फेंकेंगे. बांग्लादेश की हालत देखकर बंगाली हिंदू घबराए हुए हैं. बांग्लादेश हमने बनाया. भारत देश के 17 हजार सैनिकों ने अपने प्राणों का बलिदान देकर मुजीबुर्रहमान की रक्षा की.'

ढाका एयरपोर्ट पर PM की तरह उतरेंगी हसीना

शुभेंदु अधिकारी ने कहा,'कानूनी तौर पर शेख हसीना ही बांग्लादेश की प्रधानमंत्री हैं. वह ढाका एयरपोर्ट पर प्रधानमंत्री की तरह ही उतरेंगी और उन्हें वहां सम्मान के साथ सलामी दी जाएगी. हसीना ही कानूनी तौर पर प्रधानमंत्री हैं. बाकी सब असंवैधानिक हैं.'   

'हिंदुओं पर अत्याचार के खिलाफ एकजुट'

पश्चिम बंगाल में विपक्ष के नेता ने कहा,'हम बांग्लादेश के कट्टरपंथियों को कह रहे हैं कि किसी भी हिंदू को न छुएं. दुनियाभर में सभी हिंदू अब एकजुट हो चुके हैं. हम बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचारों के खिलाफ विरोध जताने के लिए यहां इकट्ठा हुए हैं.'

Advertisement

सीएम ममता को बताया हिंदू विरोधी

पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी पर निशाना साधते हुए शुभेंदु अधिकारी ने कहा,'ममता बनर्जी हिंदू विरोधी मुख्यमंत्री हैं. जो लोग काली पूजा पर रात में जागते हैं, अष्टमी पर अंजलि चढ़ाते हैं, घर में तुलसी मंदिर रखते हैं, सुबह शंख बजाते हैं, शाम को दीये जलाते हैं, वे ममता बनर्जी से नफरत करते हैं.'

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement