Advertisement

बिहारः नेपाल की तरफ बॉर्डर से तीन किलोमीटर दूर शिफ्ट होंगी शराब की दुकानें

बैठक में सीतामढ़ी के जिलाधिकारी सुनील कुमार यादव समेत अन्य अधिकारी मौजूद रहे, वहीं नेपाल की ओर से भी मुख्य अधिकारी बैठक में शामिल हुए. डीएम ने कहा कि बॉर्डर से नेपाल क्षेत्र में कम से कम दो से तीन किलोमीटर दूर शराब की दुकान शिफ्ट करें.

सांकेतिक तस्वीर सांकेतिक तस्वीर
केशव आनंद
  • सीतामढ़ी,
  • 22 नवंबर 2021,
  • अपडेटेड 8:37 AM IST
  • भारत नेपाल सीमा संयुक्त समिति की बैठक में हुआ मंथन
  • इंडो नेपाल पदाधिकारियों की बैठक में कई विषयों पर चर्चा
  • हथियार और मानव तस्करी पर रोक लगाने पर हुई बातचीत


बिहार में शराबबंदी के बाद भी शराब की उपलब्धता सरकार के लिए मुसीबत खड़ी करती रही है. तमाम प्रतिबंधों के बावजूद शराब से मौत या फिर शराब पीकर हंगामा बिहार में कोई नई बात नहीं है. लेकिन अब इसके प्रतिबंध को लेकर एक कदम और बढ़ाया गया है. लिहाजा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के निर्देश पर  शराब और अन्य मादक पदार्थों की तस्करी पर सख्ती के साथ रोक लगाने के लिए भारत-नेपाल सीमा संयुक्त समन्वय समिति की बैठक हुई. 

Advertisement

बैठक में सीतामढ़ी के जिलाधिकारी सुनील कुमार यादव समेत अन्य अधिकारी मौजूद रहे, वहीं नेपाल की ओर से भी मुख्य अधिकारी बैठक में शामिल हुए. डीएम ने कहा कि बॉर्डर से नेपाल क्षेत्र में कम से कम दो से तीन किलोमीटर दूर शराब की दुकान शिफ्ट करें. 

डीएम ने बैठक में अनुरोध किया कि नेपाल में बिकने वाली शराब पर बार कोडिंग की जाए. ताकि सबंधित दुकानदार के खिलाफ नेपाल प्रशासन द्वारा करवाई की जा सके.

बैठक में हथियारों की तस्करी, मानव तस्करी, दोनों देशों की मुद्रा की तस्करी और अन्य मादक पदार्थों की तस्करी पर रोक लगाने पर भी सहमति बनी. बैठक में किसी अन्य देश के नागरिकों को अवैध तरीकों से भारत में प्रवेश नहीं करने को लेकर भी चर्चा हुई. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement