
कृषि कानूनों के मसले पर जारी किसानों के आंदोलन को अब खुले तौर पर राजनीतिक दलों का समर्थन मिल रहा है. मंगलवार को इसी कड़ी में शिवसेना सांसदों का एक प्रतिनिधिमंडल गाजीपुर बॉर्डर पर किसानों का समर्थन करने पहुंचा. इस प्रतिनिधिमंडल की अगुवाई शिवसेना के सांसद और प्रवक्ता संजय राउत ने की.
संजय राउत ने यहां किसानों से मुलाकात की और राकेश टिकैत से भी मिले. संजय राउत ने यहां कहा कि किसानों के साथ जिस तरह का बर्ताव किया जा रहा है ऐसे में हमारा समर्थन जताना जरूरी है. शिवसेना सांसद ने कहा कि महाराष्ट्र सरकार और उद्धव ठाकरे किसानों के इस आंदोलन का पूरी तरह समर्थन करते हैं.
आपको बता दें कि मंगलवार को शिवसेना के करीब 6 सांसद गाजीपुर बॉर्डर पहुंचे हैं, इनमें संजय राउत के अलावा अनिल देसाई, अरविंद सावंत आदि सांसद भी शामिल हैं.
देखें: आजतक LIVE TV
बीते कुछ वक्त में लगातार गाजीपुर बॉर्डर पर नेताओं का तांता लगा है. फिर चाहे वो राष्ट्रीय लोक दल के जयंत चौधरी हो, आम आदमी पार्टी के संजय सिंह, कांग्रेस के अजय कुमार लल्लू, दीपेंद्र हुड्डा, अकाली दल के सुखबीर बादल आदि समेत कई नेताओं ने गाजीपुर बॉर्डर का दौरा किया है और भारतीय किसान यूनियन के राकेश टिकैत से मुलाकात की है.
गौरतलब है कि संसद का सत्र भी शुरू हो गया है, मंगलवार को कृषि कानूनों के मसले पर राज्यसभा में हंगामा किया गया. इसी कारण राज्यसभी की कार्यवाही बार-बार स्थगित की गई. दरअसल, सदन में सभापति ने जानकारी दी कि राष्ट्रपति के अभिभाषण पर बुधवार को बहस होगी, लेकिन विपक्ष आज ही बहस करने पर अड़ा था.