आर्यन खान को बचाने सुप्रीम कोर्ट पहुंचे शिवसेना नेता, NCB की भूमिका की जांच कराने की भी मांग

शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान (Aryan Khan) को ड्रग्स केस में गिरफ्तार किया गया था. आर्यन के समर्थन में अब शिवसेना नेता ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की है.

Advertisement
आर्यन खान को ड्रग्स केस में गिरफ्तार किया गया है आर्यन खान को ड्रग्स केस में गिरफ्तार किया गया है

aajtak.in

  • मुंबई,
  • 19 अक्टूबर 2021,
  • अपडेटेड 9:49 AM IST
  • फिलहाल आर्यन खान आर्थर रोड जेल में बंद हैं
  • जमानत याचिका पर 20 अक्टूबर को फैसला होगा

मुंबई क्रूज ड्रग्स पार्टी (Cruise Drug Case) का मामला अब सुप्रीम कोर्ट तक जा पहुंचा है. शिवसेना नेता किशोर तिवारी ने सुप्रीम कोर्ट में शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान (Aryan Khan) के समर्थन में याचिका दायर की है और आरोपियों के मौलिक अधिकारों का हवाला दिया है.

शिवसेना नेता किशोर तिवारी ने चीफ जस्टिस एनवी रमन्ना से इस मामले में स्वतः संज्ञान लेने की मांग की है. आगे इस मामले में गिरफ्तार आर्यन खान के मौलिक अधिकारों की रक्षा की मांग की गई है. शिवसेना नेता ने अपनी याचिका में आगे लिखा है कि इस ड्रग्स मामले में नॉर्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) की भूमिका की भी जांच होनी चाहिए. याचिका में इस मामले की न्यायिक जांच कराने की मांग की गई है.

Advertisement

आर्यन की जमानत याचिका पर 20 अक्टूबर को फैसला

फिलहाल आर्यन खान आर्थर रोड जेल में बंद हैं. उनके वकीलों ने मुंबई के सेशंस कोर्ट में जमानत की याचिका डाली थी, जिसपर सुनवाई हो चुकी है. कोर्ट अपना फैसला 20 अक्टूबर को सुनाने वाला है.

बता दें कि इस मामले में आर्यन खान के अलावा मुनमुन धमेचा, अरबाज मर्चेंट, नूपुर सारिका, इसमीत सिंह, मोहक जसवाल, विक्रांत छोकर और गोमित चोपड़ा को गिरफ्तार किया गया था. उनके खिलाफ एनडीपीएस कानून के तहत मामला दर्ज किया गया है.

आर्यन खान की बात करें तो उनपर आरोप है कि वे ड्रग्स लेने और बड़े कांस्पीरेसी का हिस्सा हैं. एनसीबी के मुताबिक, आर्यन रेव पार्टी में अपने दोस्त अरबाज मर्चेंट के साथ ड्रग्स लेने वाले थे. अरबाज के पास से 6mg नशीला पदार्थ बरामद हुआ है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement