Advertisement

कर्नाटक: येदियुरप्पा के घर-ऑफिस पर पथराव, प्रदर्शनकारियों के खिलाफ सख्त एक्शन न लेने की कही बात

कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा के घर और ऑफिस पर बंजारा और भोवी समुदाय के लोगों ने प्रदर्शन किया. प्रदर्शन के दौरान लोगों ने पथराव भी किया. हालांकि, येदियुरप्पा ने पुलिस से प्रदर्शनकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई न करने की अपील की.

येदियुरप्पा (फाइल फोटो) येदियुरप्पा (फाइल फोटो)
aajtak.in
  • बेंगलुरु,
  • 27 मार्च 2023,
  • अपडेटेड 7:31 PM IST

कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री और भारतीय जनता पार्टी (BJP) के दिग्गज नेता बीएस येदियुरप्पा के घर और दफ्तर पर पथराव किया गयाहै. बंजारा और भोवी समुदाय के लोगों ने विरोध-प्रदर्शन के दौरान इस पथराव की घटना को अंजाम दिया है. प्रदर्शनकारी पूर्व जस्टिस सदाशिव आयोग की रिपोर्ट लागू किए जाने का विरोध कर रहे थे. 

प्रदर्शन के बाद येदियुरप्पा ने कहा,'प्रदर्शनकारियों को कुछ गलतफहमी हो सकती है. मैं खुद बंजारा समुदाय के नेताओं से फोन पर बात करूंगा. मैंने एसपी और डीसी से प्रदर्शनकारियों के खिलाफ कोई भी कड़ी कार्रवाई न करने के लिए कहा है. पिछले 50 सालों से मैं शिकारीपुरा के विकास के लिए काम कर रहा हूं. 

Advertisement

उन्होंने आगे कहा कि बंजारा समुदाय के लोगों से बात करने के बाद वह उन्हें मुख्यमंत्री के पास भी ले जाएंगे. ताकि, अगर कोई शिकायत हो तो इसका समाधान भी निकाल लिया जाए. उन्होंने कहा कि वह एक दो दिन में नेताओं से बात करेंगे.

येदियुरप्पा ने आगे कहा कि वह इस घटना के लिए कांग्रेस या किसी और को दोष नहीं देंगे. वह बंजारा नेताओं से बात कर इस बारे में चर्चा करेंगे. उन्होंने यह भी कहा कि बंजारा समुदाय ने उन्हें मुख्यमंत्री बनने में मदद की थी. शिकारीपुरा में जो कुछ भी हुआ है, वह गलत धारणा के कारण हुआ है.

बता दें कि कर्नाटक में इस साल विधानसभा चुनाव होने हैं. उससे पहले कांग्रेस, बीजेपी और जेडीएस चुनाव जीतने के लिए रणनीति बनाने में जुटे हैं. हाल ही में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह बीएस येदियुरप्पा के आवास पर ब्रेकफास्ट मीटिंग के लिए पहुंचे थे. उनके साथ सीएम बसवराज बोम्मई और बीजेपी नेता अरुण सिंह भी थे.

Advertisement

दरअसल, चुनाव में बीजेपी अपने अनुभवी और सीनियर नेता बीएस येदियुरप्पा को आगे कर मैदान में उतरने का प्लान बना रही है. चुनावों से पहले ही राजनीति से रिटायरमेंट की घोषणा कर चुके 80 साल के येदियुरप्पा राज्य के चार बार मुख्यमंत्री रह चुके हैं और बड़े जनाधार वाले प्रभावशाली लिंगायत समुदाय के बीच खासी पकड़ रखते हैं. पार्टी की टॉप लीडरशिप चाहती है कि येदियुरप्पा कर्नाटक विधानसभा चुनाव में अपनी बड़ी भूमिका निभाएं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement