Advertisement

उद्धव गुट के शिवसैनिकों ने BMC अफसर से की मारपीट, वीडियो वायरल

बीएमसी ने बांद्रा में शिव सेना (यूबीटी) की अनधिकृत शाखा को ध्वस्त कर दिया था. वहीं, शिव सैनिक बाल ठाकरे की तस्वीरें हटाने की कोशिश कर रहे थे. शिवसैनिकों का आरोप था कि उन्होंने (बीएमसी अफसरों ने) तस्वीरें नहीं उतारने दीं. ठाकरे समूह के नेता अनिल परब ने सोमवार को एच-ईस्ट के नगर निगम कार्यालय पर विरोध मार्च निकाला.

शिवसेना (UBT) गुट के समर्थकों ने बीएमसी अधिकारी को पीटा शिवसेना (UBT) गुट के समर्थकों ने बीएमसी अधिकारी को पीटा
ऋत्विक भालेकर
  • नई दिल्ली,
  • 26 जून 2023,
  • अपडेटेड 2:46 PM IST

उद्धव गुट के शिवसैनिकों के उग्र प्रदर्शन का एक वीडियो वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में शिवसेना (उद्धव गुट) के लोग बीएमसी ऑफिस में घुस गए और यहां यहां एक अफसर के साथ मारपीट भी की.  आरोप है कि, शिवसेना (उद्धव गुट) के नेता अनिल परब की मौजूदगी में बीएमसी के कर्मचारी के साथ मारपीट की गई है. जानकारी के मुताबिक, यह उपद्रव बीते सप्ताह हुए एक घटनाक्रम से जुड़ा हुआ है. असल में पिछले सप्ताह शिव सेना शाखा जो कि बांद्रा में स्थित है, यहां पर बीएमसी की ओर से तोड़फोड़ की गई थी. शिवसेना की यह शाखा 40 साल पुरानी है. 

Advertisement

बांद्रा में शिव सेना (यूबीटी) की शाखा की गई थी ध्वस्त
सामने आया था कि, बीएमसी ने बांद्रा में शिव सेना (यूबीटी) की अनधिकृत शाखा को ध्वस्त कर दिया था. वहीं, शिव सैनिक बाल ठाकरे की तस्वीरें हटाने की कोशिश कर रहे थे. जब शाखा के खिलाफ कार्रवाई की जा रही थी तो शिवसैनिकों ने तस्वीरें हटाने का अनुरोध किया. शिवसैनिकों का आरोप था कि उन्होंने (बीएमसी अफसरों ने) तस्वीरें नहीं उतारने दीं. ठाकरे समूह के नेता अनिल परब ने सोमवार को एच-ईस्ट के नगर निगम कार्यालय पर विरोध मार्च निकाला. इस मार्च के दौरान प्रतिनिधिमंडल अधिकारियों से मिलने उनके कार्यालय पहुंचा. शिकायत करने के दौरान महानगर पालिका अधिकारी की ठाकरे समूह के कार्यकर्ताओं ने पिटाई कर दी.

शिव सैनिकों के मन में था गुस्सा
बताया गया कि, उद्धव ठाकरे गुट के लोगों का कहना है कि जिस वक्त शाखा को तोड़ा जा रहा था. तब बालासाहेब ठाकरे और छत्रपति शिवाजी महाराज की फोटो पर भी अधिकारियों ने हथोड़ा चलाया था. बीएमसी अधिकारियों ने तस्वीरों को निकालने का वक्त भी नहीं दिया. इसलिए शिव सैनिकों (शिवसेना कार्यकर्ताओं) के मन में गुस्सा है. इस मामले में स्थानीय पुलिस स्टेशन में शिव सैनिकों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है. शिवसेना (उद्धव गुट) के नेता अनिल परब की मौजूदगी में बीएमसी के कर्मचारी के साथ मारपीट की गई है.

Advertisement

मुम्बई की वाकोला पुलिस ने शिवसेना (UBT ग्रुप)  के 13 कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया है. बता दें कि शिवसेना ubt के गुट के एक शाखा को मुंबई मुंबई महानगर पालिका ने तोड़ दिया था. शिवसेना UBT पार्टी के नेता अनिल परब ने अपने कार्यकर्ताओं के साथ महानगरपालिका की वर्ड ऑफिस में गए और उन्होंने आरोप लगाया कि जब कार्यालय तोड़ा गया उस वक्त बालासाहेब ठाकरे की तस्वीरें और शिवाजी महाराज की मूर्ति थी को भी नुकसान पहुंचा और उसे निकालने का मौका महानगर पालिका के कर्मचारियों ने नहीं दिया था. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement