Advertisement

एयर इंडिया की फ्लाइट में पैसेंजर ने किया शौच और पेशाब, मुंबई से दिल्ली आ रहा था विमान

एयर इंडिया की फ्लाइट में एक बार फिर पेशाब करने का मामला सामने आया है. मुंबई से दिल्ली आ रही फ्लाइट में राम सिंह नाम के पैसेंजर पहले फ्लाइट में पहले पेशाब किया. फिर थूका. क्रू मेंबर के रोकने पर उनसे विवाद किया. काफी देर तक हंगामा काटता रहा. ये पूरी घटना फ्लाइट नंबर AIC866 की है. पैसेंजर 24 जून को दिल्ली आ रहा था.

एयर इंडिया की फ्लाइट में शौच और पेशाब करने का मामला सामने आया है. एयर इंडिया की फ्लाइट में शौच और पेशाब करने का मामला सामने आया है.
अरविंद ओझा
  • नई दिल्ली,
  • 27 जून 2023,
  • अपडेटेड 7:22 AM IST

एयर इंडिया की फ्लाइट में एक बार फिर चौंकाने वाली घटना सामने आई है. विमान में एक यात्री ने पहले पेशाब किया और फिर शौच किया. बाद में विमान में थूकता भी रहा. ये फ्लाइट मुंबई से दिल्ली आ रही थी. घटना 24 जून की है. आरोपी का नाम राम सिंह है. उसे दिल्ली की आईजीआई पुलिस (इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट) को सौंप दिया गया है.

Advertisement

दिल्ली पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 294/510 के तहत एफआईआर दर्ज की है. उसे गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस के मुताबिक, एयर इंडिया की फ्लाइट में राम सिंह नाम के यात्री ने एयरक्राफ्ट में पेशाब और शौच किया. फिर थूका. ये घटना फ्लाइट नंबर AIC866 की है. यात्री की केबिन क्रू मेंबर और दूसरे यात्रियों से कहासुनी भी हुई है. काफी देर तक हंगामा होता रहा.

पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार

क्रू मेंबर ने तुरंत इसकी जानकारी एयरक्राफ्ट के पायलट और एयर इंडिया की सिक्योरिटी को दी. दिल्ली उतरते ही यात्री राम सिंह को आईजीआई एयरपोर्ट थाने की पुलिस के हवाले कर दिया गया. पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस का कहना था कि उड़ान के दौरान पैसेंजर सीट नंबर 17एफ पर बैठा था. उसने फर्श पर शौच और पेशाब किया.

Advertisement

FIR में क्या कहा गया...

24 जून 2023 को मुंबई से दिल्ली आ रही एयर इंडिया की उड़ान AIC 866 में सीट नंबर 17F पर यात्री राम सिंह बैठा था. उसने विमान में शौच, पेशाब किया और थूक दिया. घटना पर फ्लाइट के केबिन क्रू ने आपत्ति जताई और मौखिक चेतावनी दी. यात्री को मौके से हटाया गया. केबिन क्रू अमन वत्स ने घटना की जानकारी पायलट-इन-कमांड कैप्टन वरुण संसारे को दी. एयर इंडिया को तुरंत सूचना भेजी गई. विमान के लैंड होते ही यात्री को सुरक्षा कर्मियों के हवाले किया गया. घटना से विमान में सवार अन्य यात्रियों ने नाराजगी जताई. कैप्टन वरुण संसारे की शिकायत पर रिपोर्ट दर्ज की गई. आरोपी के खिलाफ आईपीसी की धारा 294/510 के तहत एफआईआर दर्ज की.

कॉकपिट में 'लेडी फ्रेंड' बैठाने पर एक्शन, DGCA ने एयर इंडिया पर 30 लाख का जुर्माना लगाया

महिला यात्री पर पेशाब की घटना सामने आई थी

इससे पहले पिछले साल 26 नवंबर को न्यूयॉर्क से दिल्ली आ रही फ्लाइट में नशे में धुत शंकर मिश्रा ने बिजनेस क्लास में बैठी 70 साल की महिला यात्री पर पेशाब कर दिया था. इस मामले पुलिस ने 7 जनवरी को बेंगलुरु से आरोपी को गिरफ्तार किया था. घटना के 42 दिन बाद उसे गिरफ्तार किया जा सका था. पुलिस ने उसके खिलाफ 354,294,509,510 IPC के तहत केस दर्ज किया है.

Advertisement

एयर इंडिया पर 30 लाख का फाइन, पायलट का लाइसेंस 3 महीने के लिए सस्पेंड, पेशाब कांड में DGCA का बड़ा एक्शन

इस घटना के 10 दिन बाद 6 दिसंबर को पेरिस-नई दिल्ली एयर इंडिया की उड़ान में नशे में एक यात्री ने महिला पैसेंजर के कंबल पर कथित तौर पर पेशाब कर दिया था. 

महिला ने क्रू मेंबर की शिकायत भी की थी

इस घटना में महिला यात्री ने शिकायत में कहा था, मैं फ्लाइट AI102 पर अपनी बिजनेस क्लास यात्रा के दौरान हुई भयानक घटना के बारे में अपनी गहरी निराशा व्यक्त करने के लिए लिख रही हूं. यह मेरी अब तक की सबसे दर्दनाक उड़ान रही है. उड़ान के दौरान, दोपहर के भोजन के तुरंत बाद, लाइट बंद कर दी गई थी. जब मैं सोने की तैयारी कर रही थी, तभी नशे में धुत्त एक यात्री उनकी सीट पर आया और उसने पेशाब कर दी. दूसरे यात्रियों ने उसे हटाने की कोशिश की फिर भी वह नहीं माना. उन्होंने एआई केबिन क्रू को इस घटना के प्रति असंवेदनशील बताया. उन्होंने कहा कि क्रू ने उन्हें केवल कपड़े बदलने के लिए बस एक जोड़ी पजामा और चप्पल दी, लेकिन हरकत करने वाले पुरुष यात्री के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई.

Advertisement

लंदन जा रही एयर इंडिया की फ्लाइट में यात्री ने मचाया उत्पात, केबिन क्रू से मारपीट की, दिल्ली लौटा विमान

कॉकपिट में महिला मित्र को बैठाने की घटनाएं भी हुईं

वहीं, 3 जून को चंडीगढ़-लेह विमान AI-458 के कॉकपिट में पायलट ने एक अनधिकृत महिला को एंट्री दे दी थी. एयर इंडिया के एक शीर्ष अधिकारी ने बताया था कि फ्लाइट एआई-458 की एक महिला मित्र ने नियमों का पालन किए बिना कॉकपिट में प्रवेश किया. 27 फरवरी 2023 को एयर इंडिया की एक अन्य फ्लाइट के पायलट ने महिला मित्र को कॉकपिट में बैठने की इजाजत दी थी. इस मामले में केबिन क्रू के एक सदस्य ने शिकायत की थी. ये फ्लाइट दुबई से दिल्ली आ रही थी. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement