Advertisement

धीरेंद्र शास्त्री के समर्थन में उतरे गुरु श्रीराम भद्राचार्य बोले- सवाल उठाने वाले हिंदू, लेकिन जयचंद

Rambhadracharya on Dhirendra Shastri: जगद्गुरु रामानंदाचार्य स्वामी रामभद्राचार्य विवादों में घिरे अपने शिष्य धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के समर्थन में उतर आए हैं. Aajtak से खास बातचीत में रामभद्राचार्य ने कहा कि कुछ लोग धीरेंद्र शास्त्री की लोकप्रियता को पचा नहीं पा रहे.

धीरेंद्र शास्त्री के समर्थन में उनके गुरु श्रीराम भद्राचार्य.  धीरेंद्र शास्त्री के समर्थन में उनके गुरु श्रीराम भद्राचार्य.
रवीश पाल सिंह
  • छतरपुर ,
  • 24 जनवरी 2023,
  • अपडेटेड 6:45 AM IST

MP News: छतरपुर जिला स्थित बागेश्वर धाम पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के समर्थन में उनके गुरु और तुलसी पीठाधीश्वर श्रीराम भद्राचार्य उतर आए हैं. श्रीराम भद्राचार्य ने कहा है कि उनके शिष्य धीरेंद्र पर सवाल करने वाले लोग हिंदू तो हैं, लेकिन जयचंद हैं. धमकी मिलने के बाद गुरु ने अपने शिष्य को सुरक्षा देने की मांग की है.  

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल पहुंचे  श्रीराम भद्राचार्य ने कहा, "लोग धीरेंद्र शास्त्री की लोकप्रियता को पचा नहीं पा रहे हैं. वह अपने गुरुजनों और पूर्वजों के आशीर्वाद का प्रसाद बांट रहे हैं. धीरेंद्र जो कर रहे हैं, वो चमत्कार नहीं नमस्कार है. धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री पर सवाल करने वाले हिंदू, लेकिन जयचंद हैं. उन्हें धमकी मिल रही हैं, इसलिए उनकी सुरक्षा की व्यवस्था की जाए."

Advertisement

वहीं, भोपाल का नाम बदलने की बात पर श्रीराम भद्राचार्य बोले, "भोपाल का नाम फिर से भोजपाल होना चाहिए, जब होशंगाबाद का नर्मदापुरम किया जा सकता है, तो भोपाल को भोजपाल क्यों नहीं किया जा सकता? भोजपाल का नाम भोपाल मुसलमानों और आक्रांताओं ने किया है."

इसके अलावा कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह के पुलवामा और सर्जिकल स्ट्राइक के सबूत मांगने पर भद्राचार्य ने कहा, "वो कौन होते हैं सबूत मांगने वाले? हम सबूत दे चुके हैं. सेना सबूत दे चुकी है. सेना पर इस तरह के सवाल करना गद्दारी है. 

क्या है पूरा विवाद?

पिछले दिनों महाराष्ट्र के नागपुर में अंधश्रद्धा उन्मूलन समित ने बागेश्वर धाम सरकार के नाम से प्रख्यात धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के खिलाफ पोल खोल सभा का आयोजन किया था. इस दौरान बागेश्वर महाराज के समर्थकों ने भारी हंगामा किया था. बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का वीडियो भी सामने आया था, जिसमें वह सनातन के खिलाफ आवाज उठाने वालों की ठठरी वारने (जलाने) की बात कहते हुए नजर आए थे.

Advertisement

 अंधश्रद्धा उन्मूलन समिति के उपाध्यक्ष श्याम मानव का भाषण समाप्त होने के बाद बागेश्वर धाम महाराज के कुछ समर्थकों ने जमकर नारेबाजी की था. इस दौरान काफी हंगामा खड़ा हो गया था. हालात को काबू करने के लिए पुलिस ने दोनों पक्ष के लोगों को तितर-बितर किया था.

हाल ही में महाराष्ट्र के नागपुर में एक कथा का आयोजन हुआ था. दावा है कि अंधश्रद्धा उन्मूलन समित की वजह से यह कथा दो दिन पहले ही यानी 11 जनवरी को संपन्न हो गई, जबकि इसकी अंतिम तिथि 13 जनवरी थी. अंधश्रद्धा उन्मूलन समिति ने धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री पर जादू-टोने और अंधश्रद्धा फ़ैलाने का आरोप लगाया था.

समिति के श्याम मानव ने कहा था कि ''दिव्य दरबार' और 'प्रेत दरबार' की आड़ में जादू-टोना को बढ़ावा दिया जा रहा है. देव-धर्म के नाम पर आम लोगों को लूटने, धोखाधड़ी और शोषण भी किया जा रहा है.'' समिति ने पुलिस से महाराज पर कार्रवाई करने की मांग भी की थी.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement