Advertisement

'सिद्धारमैया हमारे नेता हैं, उनके नाम का दुरुपयोग ना करें', बोले डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार

केपीसीसी ऑफिस में मीडिया से बात करते हुए डीके शिवकुमार ने कहा, 'सिद्धारमैया हमारे नेता हैं. जिला पंचायत, विधानसभा और संसद सहित सभी चुनावों के लिए उनके ब्रांड की जरूरत है. पार्टी ने उन्हें दूसरी बार सीएम बनाया है. वह सीएम के तौर पर अच्छा काम कर रहे हैं.

CM सिद्धारमैया और डिप्टी CM डीके शिवकुमार. (फाइल फोटो) CM सिद्धारमैया और डिप्टी CM डीके शिवकुमार. (फाइल फोटो)
सगाय राज
  • बेंगलुरु,
  • 17 फरवरी 2025,
  • अपडेटेड 8:49 AM IST

कर्नाटक के डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार ने मुख्यमंत्री सिद्धारमैया को पार्टी का नेता बताते हुए उनके नाम का दुरुपयोग न करने का आग्रह किया. उन्होंने कहा कि जिला पंचायत, विधानसभा और सांसद समेत सभी चुनावों के लिए उनके ब्रांड की जरूरत है. उन्होंने ये बातें KPCC ऑफिस में बोलते हुए कहीं हैं.

केपीसीसी ऑफिस में मीडिया से बात करते हुए डीके शिवकुमार ने कहा, 'सिद्धारमैया हमारे नेता हैं. जिला पंचायत, विधानसभा और संसद सहित सभी चुनावों के लिए उनके ब्रांड की जरूरत है. पार्टी ने उन्हें दूसरी बार सीएम बनाया है. वह सीएम के तौर पर अच्छा काम कर रहे हैं, हमें ऐसे बयान नहीं देने चाहिए जो मीडिया के लिए चारा बन जाएं. वह पार्टी के लिए सीएम सिद्धारमैया की अपरिहार्यता पर एक सवाल का जवाब दे रहे थे.

Advertisement

वहीं, जब उनसे ये पूछा गया कि पार्टी के भीतर भ्रामक बयान क्यों हैं तो उन्होंने कहा, 'कोई भ्रम नहीं है. पार्टी सब पर नजर रख रही है.'

'सिंचाई परियोजनाओं के लिए लड़ने की अपील'

जब डिप्टी सीएम से पूर्व पीएम देवेगौड़ा के उस बयान के बारे में पूछा गया, जिसमें उन्होंने राज्य के नेताओं से पार्टी लाइन से ऊपर उठकर राज्य की सिंचाई परियोजनाओं के लिए लड़ने की अपील की थी. उन्होंने कहा, हम भूमि और पानी के संबंध में राज्य के हितों की रक्षा के लिए प्रतिबद्ध हैं. 

उन्होंने कहा था कि वे एक दिन में मेकेदातु परियोजना के लिए मंजूरी दिला देंगे, लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया. मैं महादयी परियोजना के लिए केंद्रीय मंत्रियों से मिला था. यह उनकी लड़ाई नहीं है. यह राज्य की लड़ाई है. जब वे केंद्र में सत्ता में हैं तो उन्हें विरोध क्यों करना चाहिए? हम इन मुद्दों का राजनीतिकरण नहीं करना चाहते, लेकिन उन्हें इससे कोई आपत्ति नहीं हो सकती. हमने देखा है कि जब हमने राज्य की सिंचाई परियोजनाओं के लिए विरोध किया तो उन्होंने कैसी प्रतिक्रिया दी.

Advertisement

'भद्रा प्रोजेक्ट के लिए 5,300 करोड़ देने का वादा'

उन्होंने कहा, 'केंद्र ने अपर भद्रा परियोजना के लिए 5,300 करोड़ रुपये देने का वादा किया था, लेकिन अभी तक इसे जारी नहीं किया है. क्या देवेगौड़ा, कुमारस्वामी या भाजपा सांसदों ने संसद में इस बारे में आवाज़ उठाई? मुझे उम्मीद थी कि वे इसे सदन में उठाएंगे. अगर वे गोदावरी को कावेरी के साथ जोड़ना चाहते हैं तो हम इसका स्वागत करते हैं और हम सभी आवश्यक सहायता प्रदान करेंगे.'

बेंगलुरु के लिए पानी पर उनके बयानों के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा, 'वे अपने पार्टी नेताओं से इस मुद्दे पर भ्रमित करने वाले बयान दिलवा रहे हैं. डीसी थम्मन्ना के पास पूरी जानकारी नहीं है. इसके लिए केवल एक डीपीआर तैयार किया गया है, कोई फैसला नहीं लिया गया है. हमने पदभार संभालते ही बेंगलुरू के लिए 6 टीएमसी पानी मंजूर दी. हम इस पर आगे कदम उठाएंगे.'

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement