Advertisement

Sidhu Moose Wala Murder: मौसी के घर से महज 3KM दूर रह गए थे सिद्धू मूसेवाला, हत्याकांड में आज कहां तक पहुंची जांच?

Sidhu Moose Wala Murder: सिद्धू मूसेवाला का जिस दिन मर्डर हुआ, तब वह अपनी मौसी के घर से सिर्फ तीन किलोमीटर दूर रह गए थे. उनकी मौसी को यकीन नहीं हो रहा है कि उनका सिद्धू अब लौटकर वापस नहीं आएगा.

सिद्धू मूसेवाला का 29 मई को मर्डर हुआ था सिद्धू मूसेवाला का 29 मई को मर्डर हुआ था
अरविंद ओझा
  • मानसा,
  • 02 जून 2022,
  • अपडेटेड 3:22 PM IST
  • लॉरेंस बिश्नोई के साथी संपत नेहरा से आज पूछताछ हुई
  • सिद्धू की हत्या से पहले का एक नया वीडियो सामने आया

Sidhu Moose Wala Murder: सिद्धू मर्डर केस में पुलिस जांच में जुटी है. लगातार नए वीडियोज, जानकारियां सामने आ रहे हैं. गुरुवार को पुलिस ने गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के साथी संपत नेहरा से पूछताछ की. इसके अलावा सिद्धू की हत्या से पहले का एक नया वीडियो भी सामने आया. वहीं आजतक सिद्धू की मौसी के घर भी पहुंचा, जहां सिद्धू उस दिन जा रहे थे. 

Advertisement

लॉरेंस बिश्नोई के साथी संपत नेहरा से आज पंजाब पुलिस ने पूछताछ की. पूछताछ के बाद पुलिस ने उसे वापस तिहाड़ जेल छोड़ दिया जहां वह पहले से बंद था. सूत्रों के मुताबिक, अब दिल्ली पुलिस क्राइम ब्रांच की एक टीम नेहरा को प्रोडक्शन वारंट पर लेने की तैयारी में है. वह नेहरा को रिमांड पर लेकर पूछताछ कर सकती है.

संपत नेहरा वही गैंगस्टर है जो लॉरेंस के कहने पर 2018 में मुंबई गया था और सलमान खान को मारने के लिए गैलेक्सी अपार्टमेंट की रेकी की थी.

यह भी पढ़ें - सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड: लॉरेंस, नीरज और भुप्पी राणा... गैंगस्टर्स का 'बदलापुर' बनेगा पंजाब?

इस मामले में जेल में बंद लॉरेंस बिश्नोई, जग्गू भगवानपुरिया, गैंगस्टर शाहरुख से पहले ही पूछताछ हो चुकी है. पंजाब, हरियाणा और दिल्ली की जेलों से पुलिस मूसेवाला के हत्यारों के सुराग तलाश रही है.

Advertisement

पुलिस का फोकस हरियाणा की झज्जर जेल में बंद कुख्यात गैंगस्टर नरेश सेठी पर है. शक है सिद्धू की हत्या के लिए शूटर का इंतजाम इसने करवाया हो सकता है.

सिद्धू से जुड़ा नया वीडियो सामने आया

सिद्धू मूसेवाला पर अटैक से कुछ मिनटों पहले का एक और सीसीटीवी आया है. इसमें सिद्धू की थार गाड़ी जाती दिख रही है. पीछे-पीछे हमलावरों की कोरोला कार जा रही है और उसके पीछे तेजी से बोलेरो गाड़ी जाती हुई दिखाई दे रही है. बोलेरो गाड़ी में भी हमलावर बैठे थे.

यह भी पढ़ें - बंदूक उसकी GF, माफिया स्टाइल शादी का सपना...'दिल का बुरा नहीं था' मूसेवाला

कोरोला कार दूसरे कई सीसीटीवी कैमरों में भी कैद हुई है. सिद्धू के घर के आसपास उससे ही रेकी की गई थी. हमले के बाद कोरोला कार में सवार शूटर इस कार को छोड़कर एक राहगीर की अल्टो कार को छीनकर इसमें बैठकर फरार हो गए थे.

सिद्धू की मौसी का घर, बाहर उनके पोस्टर लगे हैं

मौसी के घर से महज 3 किलोमीटर दूर रह गए थे सिद्धू

आजतक की टीम आज सिद्धू की मौसी के गांव पहुंची. यहीं आने के लिए सिद्धू उस दिन अपनी गाड़ी से निकले थे. मौसी महरेंदर कौर ने कहा कि सिद्धू मुझसे मिलने के लिए निकला था लेकिन आ नहीं पाया. वह बोलते हुए भावुक हो गईं. उन्होंने बताया कि सिद्धू 15 दिन पहले भी वहां आए थे. वह बोलीं कि सिद्धू मेरा बेटा था, जिगर का टुकड़ा था. जिस जगह सिद्धू की जान ली गई. वह उनकी मौसी के घर से महज तीन किलोमीटर दूर थी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement