Advertisement

सिद्धू मूसेवाला केस: दिल्ली पुलिस ने लॉरेंस के करीबी नरेश बिश्नोई को पटियाला जेल से रिमांड पर लिया

सिद्धू मूसेवाला मर्डर केस में पंजाब की पटियाला जेल से लॉरेंस बिश्नोई के करीबी गैंगस्टर को स्पेशल सेल ने गिरफ्तार किया है. स्पेशल सेल नरेश बिश्नोई को सिद्धू की हत्या की साजिश में शामिल 6 आरोपियों से सामना करवाएगी.

लॉरेंस बिश्नोई (फाइल फोटो) लॉरेंस बिश्नोई (फाइल फोटो)
अरविंद ओझा
  • नई दिल्ली,
  • 28 जून 2022,
  • अपडेटेड 3:52 AM IST
  • लॉरेंस बिश्नोई का करीबी 7 दिन की पुलिस रिमांड पर
  • दिल्ली पुलिस ने पटियाला जेल से हिरासत में लिया

दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के करीबी नरेश बिश्नोई को 7 दिन की रिमांड पर लिया है. नरेश बिश्नोई पंजाब की पटियाला जेल में बंद था, सिद्धू मूसेवाला केस में उसे स्पेशल सेल ने प्रोडक्शन वारंट पर लिया है. 

सिद्धू मूसेवाला मर्डर केस में पंजाब की पटियाला जेल से लॉरेंस बिश्नोई के करीबी गैंगस्टर को स्पेशल सेल ने गिरफ्तार किया है. स्पेशल सेल नरेश बिश्नोई को सिद्धू की हत्या की साजिश में शामिल 6 आरोपियों से सामना करवाएगी. स्पेशल सेल के मुताबिक, नरेश बिश्नोई दिल्ली, हरियाणा, राजस्थान, यूपी और पंजाब में अपना क्रिमिनल गैंग चलाने वाले लारेंस बिश्नोई-काला जठेड़ी गैंग से जुड़ा हुआ है. पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या में गिरफ्तार 6 आरोपियों से नरेश का आमना-सामना करवाना है. 

Advertisement

लॉरेंस का करीबी है नरेश बिश्नोई 

दिल्ली पुलिस के मुताबिक, नरेश बिश्नोई को इस क्रिमिनल सिंडिकेट के मेंबर्स के हाइड आउट की सब जानकारी है. इसके अलावा उसे हथियारों के बारे में भी पूरी जानकारी है. 

लॉरेंस बिश्नोई को नहीं मिल रहा वकील

उधर सिद्धू मूसेवाला की हत्या के मास्टरमाइंड लॉरेंस बिश्नोई को वकील नहीं मिल रहा है. लॉरेंस के वकील और उसके पिता ने सुप्रीम कोर्ट में बताया कि लॉरेंस के कानूनी अधिकारों का हनन हो रहा है. पंजाब पुलिस उसे रात में लाती और ले जाती है. उसके साथ कोई वकील नहीं होता, इसलिए उसे कोई कानूनी मदद नहीं मिल पा रही है. दरअसल मानसा कोर्ट में बार एसोसिएशन ने एक प्रस्ताव पास किया है कि कोई भी वकील लॉरेंस बिश्नोई का केस नहीं लड़ेगा. इसलिए गैंगस्टर की पैरवी के लिए कोई भी वकील नहीं मिल रहा है.  

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement