Advertisement

सिद्धू मूसेवाला के पिता ने अधिकारियों पर लगाया आरोप, बोले- वो तो गैंगस्टर्स के साथ ले रहे सेल्फी

पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला के पिता बलकौर सिंह ने पंजाब सरकार के अधिकारियों पर गंभीर आरोप लगाए हैं. बठिंडा के महाराज गांव में लोगों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार के अधिकारी गैंगस्टरर्स के साथ सेल्फी ले रहे हैं.

सिद्धू मूसेवाला के पिता बलकौर सिंह ने अधिकारियों पर लगाया बड़ा आरोप. (फाइल फोटो) सिद्धू मूसेवाला के पिता बलकौर सिंह ने अधिकारियों पर लगाया बड़ा आरोप. (फाइल फोटो)
मनजीत सहगल
  • बठिंडा,
  • 09 अक्टूबर 2022,
  • अपडेटेड 8:03 PM IST

पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला के पिता बलकौर सिंह ने पंजाब सरकार के अधिकारियों पर गंभीर आरोप लगाए हैं. उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार के अधिकारी गैंगस्टरर्स के साथ सेल्फी ले रहे हैं. बलकौर सिंह ने बठिंडा में एक जनसभा के दौरान ये बात कही. बलकौर सिंह बठिंडा के महाराज गांव में लोगों को संबोधित कर रहे थे. जहां सिमरनजीत सिंह मान, गैंगस्टर लाखा सिधाना और अमृत पाल सिंह भी मौजूद रहे.

Advertisement

एक और सिंगर को मिली जान से मारने की धमकी
  
गौरतलब है कि मूसेवाला का समर्थन करने के बाद लेडी सिंगर जेनी जोहल को जान से मारने की धमकी मिली है. जोहल ने सिद्धू मूसेवाला का सपोर्ट किया था. 

29 मई को हुई थी मूसेवाला की हत्या

सिद्धू मूसेवाला की 29 मई को पंजाब के मानसा जिले में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. उस वक्त मूसेवाला की उम्र 28 साल थी. गायक पर हमले की जिम्मेदारी लॉरेंस बिश्नोई और गोल्डी बराड़ ने ली थी. बता दें कि सिद्धू मूसेवाला के मर्डर की प्लानिंग काफी समय पहले की गई थी. जिसे 29 मई को अंजाम दिया गया. दिनदहाड़े हुई इस वारदात ने सभी को चौंका दिया था. अस्पताल जाते जाते सिद्धू मूसेवाला की सांसें रुक गई थीं.

न्याय की गुहार लगा रहे मूसेवाला के पिता

Advertisement

मूसेवाला की हत्या के बाद से उनके पिता लगातार दिल्ली आकर और राज्य में भी उच्च अधिकारियों से मिले थे. वो लगातार अपने बेटे के लिए इंसाफ की मांग कर रहे हैं. ऐसे में यह आरोप कई सवाल खड़े करते हैं. बलकौर सिंह ने गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि पंजाब सरकार के अधिकारी गैंगस्टरर्स के साथ सेल्फी ले रहे हैं.

साथी गायकों पर लगाया था आरोप

उस वक्त सिंगर के पिता ने लोगों से कहा था कि उनके बेटे का कत्ल इसलिए कर दिया गया क्योंकि उसने थोड़े समय में ही इतनी तरक्की कर ली थी. उन्होंने आगे कहा था कि सिद्धू के कत्ल के जिम्मेदार कुछ गायक भी हैं, जो नहीं चाहते थे सिद्दू अच्छा गाए. लेकिन सिद्धू की हत्या करवाने वाले ये गायक अब कभी तरक्की नहीं करेंगे.

पंजाब पुलिस कर रही गैंगस्टर्स का खात्मा

हालांकि मूसेवाला की हत्या के बाद से ही पंजाब पुलिस लगातार गैंग्सटर्स का खात्मा कर रही है या उन्हें गिरफ्तार कर रही है. तब से अब तक पुलिस और गैंगस्टर्स के बीच मुठभेड़ की कई खबरें आ चुकी हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement