Advertisement

असम के ट्रक ड्राइवर की मिजोरम में मौत से तनाव, लोगों ने जाम किया नैशनल हाईवे

असम का एक तेल टैंकर चालक मिजोरम (Mizoram) गया था. वहां से उसका शव आया तो लोगों में आक्रोश पनप गया. लोगों ने शव रखकर हाइवे (National Highway) पर जाम लगा दिया. लोगों का कहना है कि चालक की मिजोरम में हत्या कर दी गई है.

मिजोरम में टैंकर चालक की हत्या के विरोध में लोगों ने जाम किया हाइवे. (Representative image) मिजोरम में टैंकर चालक की हत्या के विरोध में लोगों ने जाम किया हाइवे. (Representative image)
aajtak.in
  • सिलचर,
  • 02 फरवरी 2022,
  • अपडेटेड 7:17 AM IST
  • असम-मिजोरम सीमांत इलाके का मामला
  • लोगों ने शव रास्ते में रखकर किया प्रदर्शन

असम-मिजोरम सीमा विवाद (Assam-Mizoram border dispute) की समस्या अभी पूरी तरह सुलझी भी नहीं है कि एक वाहन चालक की मौत के मामले में फिर दोनों राज्यों के बीच विवाद पैदा हो गया. एक वाहन चालक की हत्या को लेकर विवाद पैदा हो गया है. यहां हत्या के बाद असम-मिजोरम सीमांत के धोलाई इलाके में सनसनी फ़ैल गई है. स्थानीय लोगों ने चालक के शव को रास्ते में रखकर असम-मिजोरम राष्ट्रीय राजमार्ग पर हड़ताल शुरू कर दी है.

Advertisement

जानकारी के अनुसार, असम राज्य के कछाड़ जिले में रहने वाले एक आयल टैंकर के चालक की मिजोरम में मौत हो गई. इसको लेकर असम-मिजोरम सीमांत के धोलाई इलाके में लोगों के बीच आक्रोश फैल गया. जानकारी मिली है कि सोमवार को धोलाई लालटुग्राम रामप्रसादपुर गांव के आयल टैंकर चालक प्रवीन सिंह का शव घर में पहुंचते ही इलाके में सनसनी फ़ैल गई. लोगों का आरोप है कि मिजारम में चालक की हत्या कर दी गई.

लोगों ने शव रखकर हाइवे पर लगाया जाम

मंगलवार सुबह 306 राष्ट्रीय राजमार्ग (National Highway) पर चालक का शव रखकर लोगों ने जाम लगा दिया. पता चला है कि पिछले तीन दिन पहले चालक प्रवीन सिंह और खलासी नीतेन सिंह तेल भरने के लिए टैंकर लेकर मिजोरम गए थे. सोमवार को उनका शव घर पहुंचा. खलासी को मिजोरम पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.

Advertisement

लोगों ने कहा: Mizoram में चालक की हत्या हुई

स्थानीय लोगों का आरोप है कि मिजोरम में प्रवीन सिंह की हत्या की गई है. मिजोरम पुलिस पर साजिश के तहत खलासी को गिरफ्तार करने का भी लोगों ने आरोप लगाया है. स्थानीय लोगों ने रोड जामकर मांग की है कि प्रवीन सिंह के शव का शिलचर में फिर से पोस्टमार्टम किया जाए और खलासी नीतेन सिंह को रिहा किया जाए. इस मामले में शिलचर से पुलिस के अधिकारी इलाके में पहुंचकर हालात को नियंत्रित करने के प्रयास कर रहे हैं.

रिपोर्ट: दिलीप कुमार सिंह

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement