Advertisement

काली टी-शर्ट, चेहरे पर मास्क, चाक चौबंद सुरक्षा... प्रज्वल रेवन्ना को लेकर क्राइम सीन पहुंची SIT

35 दिन बाद जर्मनी से लौटे रेवन्ना को 31 मई को बेंगलुरु में एयरपोर्ट पर लैंड करने के कुछ ही मिनट बाद एसआईटी ने गिरफ्तार कर लिया था. वह 27 अप्रैल को देश छोड़कर भाग गया था. खास बात यह है कि एयरपोर्ट पर जिस टीम ने रेवन्ना को गिरफ्तार किया, उसमें सभी महिला सदस्य शामिल थीं.

प्रज्वल रेवन्ना (PTI Photo) प्रज्वल रेवन्ना (PTI Photo)
aajtak.in
  • बेंगलुरु,
  • 08 जून 2024,
  • अपडेटेड 8:31 PM IST

एक स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम शनिवार को स्पॉट इंस्पेक्शन के लिए जेडीएस से निष्कासित प्रज्वल रेवन्ना को लेकर हासन जिले के होलेनरसीपुरा स्थित उसके घर पहुंची. यौन शोषण और सेक्स स्कैंडल के आरोपी प्रज्वल रेवन्ना को हासन सीट से एनडीए उम्मीदवार के रूप में लोकसभा चुनाव 2024 में हार मिली है.

कड़ी सुरक्षा में घर पहुंचे रेवन्ना

उनके पिता एचडी रेवन्ना और मां भवानी रेवन्ना एक महिला के अपहरण से संबंधित मामले में जमानत पर बाहर हैं. पुलिस सूत्रों के अनुसार, विशेष जांच दल (एसआईटी) के अधिकारी कड़ी सुरक्षा के बीच हासन के पूर्व सांसद प्रज्वल रेवन्ना को उनके होलेनरसीपुर स्थित आवास पर लाए.

Advertisement

एहतियात के तौर पर पूरे इलाके की घेराबंदी कर दी गई थी. काली टी-शर्ट और चेहरे पर मास्क पहने रेवन्ना 27 अप्रैल के बाद पहली बार अपने आवास पहुंचे. यौन शोषण और सेक्स स्कैंडल के आरोपों में घिरे जेडीएस से निष्कासित हासन सीट से पूर्व सांसद प्रज्वल रेवन्ना कुछ दिनों पहले ही भारत लौटे हैं. 

35 दिन बाद जर्मनी से लौटे थे रेवन्ना

35 दिन बाद जर्मनी से लौटे रेवन्ना को 31 मई को बेंगलुरु में एयरपोर्ट पर लैंड करने के कुछ ही मिनट बाद एसआईटी ने गिरफ्तार कर लिया था. वह 27 अप्रैल को देश छोड़कर भाग गया था. खास बात यह है कि एयरपोर्ट पर जिस टीम ने रेवन्ना को गिरफ्तार किया, उसमें सभी महिला सदस्य शामिल थीं.

प्रज्वल रेवन्ना के अब तक अलग-अलग लड़कियों के साथ 2500 से ज्यादा अश्लील वीडियो क्लिप की जानकारी सामने आ चुकी है. जांच एजेंसी को एक पेन ड्राइव मिली है, जिसमें रेवन्ना से जुड़े अश्लील वीडियो हैं. जेडीएस नेता प्रज्वल रेवन्ना के खिलाफ पुलिस अब तक 3 अलग-अलग केस दर्ज कर चुकी है.

Advertisement

10 जून तक पुलिस हिरासत में रेवन्ना

यौन शोषण और सेक्स स्कैंडल के आरोपी प्रज्वल रेवन्ना को कोर्ट ने 31 मई को छह दिनों की पुलिस हिरासत में भेज दिया था. 6 जून को अदालत ने रेवन्ना की हिरासत 4 दिनों के लिए बढ़ा दी. अब वह 10 जून तक एसआईटी की कस्टडी में रहेंगे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement