Advertisement

दिनाजपुर में बच्ची की लाश मिलने के बाद भड़के लोग, पुलिसकर्मियों से हिंसक झड़प

पश्चिम बंगाल के दिनाजपुर में एक बच्ची की लाश मिलने के बाद लोग भड़क उठे, सड़कों पर उतरी भीड़ से पुलिस की झड़प हो गई जिसके बाद कई लोगों को चोट भी आई है. बता दें कि एक दिन पहले बच्ची लापता हो गई थी और अगले दिन उसका शव तालाब के किनारे मिला था.

दिनाजपुर में पुलिस और भीड़ के बीच झड़प दिनाजपुर में पुलिस और भीड़ के बीच झड़प
सूर्याग्नि रॉय
  • नई दिल्ली,
  • 22 अप्रैल 2023,
  • अपडेटेड 6:09 PM IST

पश्चिम बंगाल के दिनाजपुर में एक बच्ची के लापता होने के बाद उसका शव तालाब किनारे मिलने पर इलाके के लोग भड़क गए और जमकर बवाल काटा. सरकारी संपत्तियों को नुकसान पहुंचाने की  कोशिश की गई. 

दरअसल उत्तर दिनाजपुर जिले के कालियागंज साहेब घाट में शुक्रवार को बच्ची मौत हो गई थी. अगले दिन उसका शव मिला जिसके बाद लोग उग्र हो गए. शनिवार को जब बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सुकांत मजुमदार और रायगंज सांसद देबश्री चौधरी घटनास्थल पर जाकर मृत बच्ची के परिजनों को सांत्वना देकर लौटे तो साहेब गाटा में फिर से तनाव फैल गया. स्थानीय लोगों की पुलिस से झड़प हो गई और मारपीट करने लेकर लोग भड़क गए.

Advertisement

बच्ची के शव का पोस्टमार्टम होने के बाद मौखिक तौर पर कहा गया है कि नाबालिग की मौत जहर के कारण हुई है. उसके शव पर यौन उत्पीड़न, बलात्कार या गैंगरेप के कोई निशान नहीं मिले हैं. पूरे पोस्टमार्टम रिपोर्ट की वीडियोग्राफी कराई गई है ताकि इसे कोर्ट में पेश किया जा सके.

रिपोर्ट के मुताबिक नाबालिग लड़की गुरुवार को लापता हो गई थी और शुक्रवार को उत्तर दिनाजपुर के कलियागंज में एक तालाब के पास मृत पाई गई. शव मिलने के बाद परिजनों ने रेप और हत्या का आरोप लगाया था लेकिन पोस्टमार्टम में उसकी पुष्टि नहीं हुई.

पुलिस ने परिजनों की तहरीर पर दो लोगों को गिरफ्तार किया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट की जानकारी साझा करने के लिए जिले के एसपी प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे. पुलिस ने कल आरोपी बेटे और पिता को गिरफ्तार कर लिया था. हालांकि पुलिस ने उनकी पहचान जाहिर नहीं की है. 

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement