Advertisement

SKM ने बजट को लेकर साधा सरकार पर निशाना, कहा- ये किसान और मजदूर विरोधी

संयुक्त किसान मोर्चा ने कहा कि मुनाफाखोरी के लिए कृषि को विदेशी और भारतीय एकाधिकार पूंजी के लिए न खोलें. आजादी के बाद से अब तक भारत सरकार की यही नीति रही है, इससे देश की आत्मनिर्भरता और खाद्य सुरक्षा सुनिश्चित करने में मदद मिली है.

SKM ने बजट को लेकर सरकार पर निशाना साधा है SKM ने बजट को लेकर सरकार पर निशाना साधा है
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 02 फरवरी 2024,
  • अपडेटेड 12:10 AM IST

संयुक्त किसान मोर्चा (SKM) ने अंतरिम बजट को लेकर सरकार पर निशाना साधा है. SKM ने कहा कि बजट में फसल कटाई के बाद की गतिविधियों में निजी और सार्वजनिक निवेश को बढ़ावा देने का प्रस्ताव उन तीन कृषि कानूनों को 'बैक एंट्री' देने के समान है, जिन्हें एक साल बाद निरस्त कर दिया गया था. 

बजट के बाद जारी एक बयान में एसकेएम ने "एकत्रीकरण, आधुनिक भंडारण, कुशल आपूर्ति श्रृंखला, प्राथमिक और माध्यमिक प्रसंस्करण और ब्रांडिंग समेत फसल के बाद की गतिविधियों में निजी और सार्वजनिक निवेश को बढ़ावा देने" के सरकार के प्रस्ताव की आलोचना की. इसमें कहा गया है कि ये प्रस्ताव कृषि क्षेत्र को घरेलू और विदेशी कॉरपोरेट घरानों को थाली में परोसने के अलावा कुछ नहीं थे.

Advertisement

संयुक्त किसान मोर्चा ने कहा कि मुनाफाखोरी के लिए कृषि को विदेशी और भारतीय एकाधिकार पूंजी के लिए न खोलें. आजादी के बाद से अब तक भारत सरकार की यही नीति रही है, इससे देश की आत्मनिर्भरता और खाद्य सुरक्षा सुनिश्चित करने में मदद मिली है. किसानों के समूह SKM ने कहा कि सार्वजनिक क्षेत्र, सहकारी समितियों और एमएसएमई को मजबूत करने के बजाय सरकार कॉर्पोरेट घरानों को कटाई के बाद के कार्यों को संभालने की अनुमति देने का प्रस्ताव दे रही है और वह उस प्रस्ताव का पुरजोर विरोध करेगी.

SKM ने कहा कि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा प्रस्तुत बजट में ग्रामीण विकास, मनरेगा, ग्रामीण रोजगार, प्रधान मंत्री कृषि सिंचाई योजना, सहयोग, खाद्य भंडारण और भंडारण, वृक्षारोपण, फसल पालन, बाढ़ नियंत्रण और जल निकासी, भूमि सुधार, खाद्य सब्सिडी, डेयरी विकास, मिट्टी और जल संरक्षण, सिंचाई, पोषण, ग्रामीण सड़कें, आवास, शिक्षा और स्वास्थ्य, उर्वरक सब्सिडी में भारी कटौती की गई है. 

Advertisement

एसकेएम ने कहा कि 9 दिसंबर 2021 को सरकार के C2+50 प्रतिशत फॉर्मूले द्वारा न्यूनतम समर्थन मूल्य लागू करने के लिखित आश्वासन के बावजूद यह अभी तक नहीं किया गया है, न ही बजट में इस मामले पर कुछ कहा गया है. यह किसानों और सामान्य रूप से लोगों के साथ एक बड़ा धोखा है. हालांकि रोजगार एक बहुत गंभीर मुद्दा बन गया है. बजट में रोजगार सृजन, न्यूनतम मजदूरी और न्यूनतम समर्थन मूल्य का आश्वासन, ऋण माफी और मूल्य वृद्धि को कम करने के लिए कोई पर्याप्त आवंटन नहीं किया गया है.

एसकेएम ने कहा कि सरकार के पास मनरेगा के लिए अधिक धन आवंटन पर कहने के लिए कुछ नहीं है और वह 200 कार्य दिवस और 600 रुपये दैनिक वेतन निर्धारित करने के लिए तैयार नहीं है. एसकेएम ने इसे किसान विरोधी, मजदूर विरोधी बजट बताते हुए सभी किसानों से शनिवार को अपने गांवों में बजट की प्रतियां जलाने की अपील की और देशभर के लोगों से आगामी ग्रामीण बंद और "इंडस्ट्री बंद" करने का भी आग्रह किया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement