Advertisement

ओडिशा: ट्रेन के कोच से अचानक निकलने लगा धुआं, लोगों में मचा हड़कंप, रोकनी पड़ी रेल

सिकंदराबाद-अगरतला एक्सप्रेस के एक AC कोच में मंगलवार को AC यूनिट से धुआं निकला. इससे उसमें सवार यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई और रेलवे अधिकारियों को ओडिशा के ब्रह्मपुर स्टेशन पर ट्रेन रोकनी पड़ी. ट्रेन के B-5 कोच में धुएं का पता चलने के बाद यात्रियों को ब्रह्मपुर स्टेशन से उतारा गया. हालांकि धुंए पर तुरंत काबू पा लिया गया.

ट्रेन के कोच से धुआं निकला तो लोगों में मचा हड़कंप ट्रेन के कोच से धुआं निकला तो लोगों में मचा हड़कंप
अजय कुमार नाथ
  • नई दिल्ली,
  • 06 जून 2023,
  • अपडेटेड 6:45 PM IST

ओडिशा के बालासोर में हाल ही में हुए रेल हादसे के बाद से लोग रेल यात्रा करने से थोड़ा बच रहे हैं. ऐसे में हाल ही में सिकंदराबाद-अगरतला एक्सप्रेस के एक AC कोच में मंगलवार को AC यूनिट से धुआं निकला. इससे उसमें सवार यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई और रेलवे अधिकारियों को ओडिशा के ब्रह्मपुर स्टेशन पर ट्रेन रोकनी पड़ी.

Advertisement

ट्रेन के B-5 कोच में धुएं का पता चलने के बाद यात्रियों को ब्रह्मपुर स्टेशन से उतारा गया. हालांकि धुंए पर तुरंत काबू पा लिया गया, लेकिन दहशत में आए यात्रियों ने एक और बिजली खराब होने के डर से कोच में यात्रा करने से मना कर दिया. उन्होंने कोच को बदलने की मांग की.

थोड़ी देर बाद रवाना हुई ट्रेन

धुएं पर काबू पाने के बाद ट्रेन को स्टेशन से रवाना किया गया. ईस्ट कोस्ट रेलवे के एक अधिकारी ने कहा, 'सूचना मिली थी कि ब्रह्मपुर स्टेशन के पास सिकंदराबाद-अगरतला एक्सप्रेस के कोच नंबर बी-5 में बिजली की मामूली समस्या हुई है. ड्यूटी पर मौजूद कर्मचारियों ने तुरंत समस्या पर ध्यान दिया और इसे ठीक कर दिया.'

ओडिशा रेल हादसे के कुछ दिनों बाद सामने आया ऐसा मामला

यह घटना 2 जून को ओडिशा के बालासोर जिले में बहरंगा बाजार स्टेशन के पास तीन ट्रेनों की टक्कर में 288 लोगों की मौत और 1,100 से अधिक लोगों के घायल होने के बाद आई है. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement