Advertisement

'भेड़िये झुंड में शिकार करते हैं, लेकिन वे शेर का शिकार नहीं कर सकते', विपक्षी दलों की मीटिंग पर स्मृति ईरानी का तंज

केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने पटना में 23 जून को हुई बैठक को लेकर विपक्षी दलों पर तंज कसा है. ईरानी ने कहा कि भेड़िये झुंड का शिकार करते हैं, लेकिन उन्हें नहीं पता कि वे शेर का शिकार नहीं कर सकते हैं. इसके साथ लालू यादव द्वारा राहुल गांधी को शादी की सलाह देने पर केंद्रीय मंत्री ने कहा कि आरजेडी सुप्रीमो ने गांधी परिवार के उत्तराधिकारी का मजाक उड़ाया है.

केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी (फाइल फोटो) केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी (फाइल फोटो)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 25 जून 2023,
  • अपडेटेड 8:36 AM IST

केंद्रीय मंत्री और बीजेपी नेता स्मृति ईरानी ने पटना में आयोजित विपक्षी दलों की बैठक पर तंज कसते हुए कहा कि भेड़िये झुंड में शिकार करते हैं लेकिन उन्हें नहीं पता कि वे शेर का शिकार नहीं कर सकते. ईरानी ने आरोप लगाया कि विपक्षी दलों का टारगेट पीएम मोदी नहीं, बल्कि देश की जनता और सरकारी खजाना था. 

मोदी सरकार के नौ साल पूरे होने पर इंदौर में आयोजित एक सार्वजनिक सभा को संबोधित करते हुए केंद्रीय मंत्री ने कहा कि जैसे ही मैं इंदौर आई, मीडिया ने मुझसे पूछा कि कल पटनीा में विपक्षी दलों की मीटिंग पर मेरी क्या प्रतिक्रिया है. ईरानी ने कहा, "अंग्रेजी में एक कहावत है कि भेड़िये झुंड में शिकार करते हैं लेकिन वे नहीं जानते कि वे शेर का शिकार नहीं कर सकते."  

Advertisement

 

ईरानी ने दावा किया कि 'वहां विपक्षी दलों का जमावड़ा हुआ है, लेकिन इसका निशाना मोदी नहीं, बल्कि आप (जनता) और भारत का खजाना है. उन्होंने कहा कि मैं जानती हूं कि जब कोई व्यक्ति खजाने पर बुरी नजर डालता है तो बस घर की महिला को सचेत कर दें और दुश्मन अपने आप विफल हो जाता है. उन्होंने दावा किया कि विपक्षी दलों के बीच गहरे मतभेद मौजूद हैं.  

स्मृति ईरानी ने विपक्षी दलों पर तंज कसते हुए कहा कि जो अपना घर भी नहीं संभाल सकते, वो हिंदुस्तान क्या संभालेंगे? पटना में आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के पैर छूने के लिए पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर कटाक्ष करते हुए ईरानी ने कहा, "हममें से जो लोग संसद में हैं वे जानते हैं कि बनर्जी ने यादव को एक भ्रष्ट नेता बताया था.  

Advertisement

राहुल, महबूबा और फारूक पर साधा निशाना

उन्होंने कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी, पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती और नेशनल कॉन्फ्रेंस नेता फारूक अब्दुल्ला पर भी निशाना साधा. ईरानी ने पूछा, "पटना में इन पार्टियों के बीच बहुत अच्छा सौहार्द था. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जम्मू-कश्मीर से धारा 370 हटा दी. आज मैं विनम्रतापूर्वक गांधी परिवार से पूछना चाहती हूं कि वे भारत के साथ हैं या धारा 370 के साथ?"  

अयोध्या में निर्माणाधीन राम मंदिर का जिक्र करते हुए केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री ने विपक्षी दलों से पूछा कि क्या वे भगवान राम के साथ हैं या उन लोगों के साथ हैं जिन्होंने अदालत में भगवान राम के अस्तित्व पर सवाल उठाते हुए हलफनामा दाखिल किया है. 

आम आदमी पार्टी का रुख आया सामने: केंद्रीय मंत्री

इंदौर की प्रमुख महिलाओं के साथ बैठक के बाद पत्रकारों से बात करते हुए ईरानी ने कहा, "पटना में एकत्र हुए खंडित विपक्ष ने संकेत दिया कि विपक्षी दल निजी हितों के लिए एकजुट होने की कोशिश कर रहे हैं."उन्होंने कहा कि विपक्ष की बैठक में आम आदमी पार्टी का रुख सामने आ गया है और इस बैठक में विपक्ष की पारी 'राजनीतिक ब्लैकमेलिंग' से शुरू हुई है. 

लालू यादव ने उड़ाया राहुल गांधी का मजाक: ईरानी

Advertisement

लालू प्रसाद यादव की राहुल गांधी को जल्द शादी करने की सलाह का जिक्र करते हुए ईरानी ने कहा, ''लालू प्रसाद यादव ने विपक्ष की बैठक में गांधी परिवार के उत्तराधिकारी का मजाक उड़ाया है. इससे पता चलता है कि विपक्ष के पास कोई ठोस राष्ट्रीय, राजनीतिक और आर्थिक मुद्दे नहीं हैं.'' 

पीएम मोदी के अमेरिकी दौरा का किया जिक्र

पटना बैठक में कुल 17 विपक्षी दलों ने भगवा पार्टी को हराने के लिए 2024 का लोकसभा चुनाव एकजुट होकर लड़ने और अपने मतभेदों को भुलाकर लचीलेपन के साथ काम करने का संकल्प लिया. ईरानी ने यह भी कहा कि प्रधानमंत्री की अमेरिका यात्रा से दुनिया में भारत की साख बढ़ी है और उन्होंने विभिन्न विदेशी कंपनियों द्वारा भारत में निवेश करने की घोषणाओं का हवाला दिया.  

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement