Advertisement

स्मृति ईरानी, संजीव बालियान समेत इन पूर्व मंत्रियों को खाली करना होगा सरकारी बंगला, चुनाव में मिली थी हार

हाल ही में हुए लोकसभा चुनाव में मोदी सरकार 2.0 के 17 केंद्रीय मंत्रियों को हार का सामना करना पड़ा था, मंत्रियों के पास 11 जुलाई तक बंगला खाली करने का समय है. इसे लेकर उन्हें नोटिस भी जारी किया गया है. इसके साथ ही पूर्व सांसदों को 5 जुलाई तक सरकारी बंगला खाली करना होगा.

स्मृति ईरानी और संजीव बालियान समेत कई पूर्व मंत्रियों को सरकारी बंगला खाली करना होगा स्मृति ईरानी और संजीव बालियान समेत कई पूर्व मंत्रियों को सरकारी बंगला खाली करना होगा
हिमांशु मिश्रा
  • नई दिल्ली,
  • 20 जून 2024,
  • अपडेटेड 6:14 PM IST

लोकसभा चुनाव हारने वाले पूर्व सांसदों को लुटियंस बंगला जोन से अपना सरकारी घर खाली करना होगा. 17वीं लोकसभा के जो सांसद 18वीं लोकसभा का चुनाव नहीं जीत सके हैं, ऐसे पूर्व सांसदों को लोकसभा की हाउस समिति ने नोटिस जारी किया है. इसमें कहा गया है कि उन्हें एक महीने में सरकारी घर खाली करना होगा. जानकारी के मुताबिक पूर्व सांसदों को 5 जुलाई और पूर्व मंत्रियों को 11 जुलाई तक सरकारी बंगला खाली करने का नोटिस जारी किया गया है. 

Advertisement

हाल ही में हुए लोकसभा चुनाव में मोदी सरकार 2.0 के 17 केंद्रीय मंत्रियों को हार का सामना करना पड़ा था, मंत्रियों के पास 11 जुलाई तक बंगला खाली करने का समय है. इस बाबत उन्हें नोटिस भी जारी किया गया है. इन मंत्रियों में आरके सिंह, अर्जुन मुंडा, महेंद्रनाथ पांडेय, स्मृति ईरानी, संजीव बालियान, राजीव चंद्रशेखर, कैलाश चौधरी, अजय मिश्रा टेनी, वी मुरलीधरन, निशित प्रामाणिक, सुभाष सरकार, साध्वी निरंजन ज्योति, रावसाहेब दानवे, कौशल किशोर, भानुप्रताप वर्मा, कपिल पाटिल, भगवंत खुबा, भारती पवार का नाम शामिल है.

नियम के मुताबिक लोकसभा भंग होने के एक महीने के भीतर सरकारी घर खाली करना होता है. राष्ट्रपति ने 5 जून को सत्रहवीं लोकसभा भंग कर दी थी, ऐसे में पूर्व सांसदों के पास अपने सरकारी घर को खाली करने के लिए केवल 5 जुलाई तक का ही समय है. 

Advertisement

अगर बात पशुपति पारस की करें तो उन्होंने नाराज होकर पिछली सरकार से इस्तीफा दे दिया था, लेकिन वे अभी भी सरकारी बंगले में काबिज हैं. हालांकि बाद में उनकी नाराजगी दूर हो गई थी और उन्होंने बीजेपी का समर्थन करने का फैसला किया था. 
 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement