Advertisement

तमिलनाडु: धर्मांतरण के बाद समाज ने किया बहिष्कार, सात परिवारों ने मांगी 'इच्छामृत्यु'

तमिलनाडु के मयिलाडुतुरै से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां सात परिवारों ने 'इच्छामृत्यु' की मांग की है. सभी परिवारों का आरोप है कि पंचायत के फैसले के बाद उन्हें समाज से बहिष्कार कर दिया गया है. गांव के लोग उन्हें मछली पकड़ने से रोकते हैं. साथ ही दुकानों से खाने-पीने का सामान भी नहीं खरीदने देते हैं.

पीड़ित परिवार. पीड़ित परिवार.
प्रमोद माधव
  • मयिलाडुतुरै,
  • 12 जुलाई 2023,
  • अपडेटेड 12:51 PM IST

तमिलनाडु के मयिलाडुतुरै में सात परिवारों ने इच्छामृत्यु की मांग की है. परिवारों का दावा है कि 15 साल पहले उन लोगों को गांव के लोगों ने पंचायत के फैसले के बाद समाज से बहिष्कार कर दिया था. अब उन पर हिंदू धर्म में वापस आने के लिए दबाव बनाया जा रहा है. साथ ही उनके बच्चों को गांव के अन्य बच्चों के साथ खेलने भी नहीं दिया जाता है. 

Advertisement

मामला पूमपुहार के एक गांव का है. जानकारी के मुताबिक, यह गांव मछुआरों का है. यहां के रहने वाले सात परिवारों ने कथित तौर पर ईसाई धर्म अपना लिया था. इस कारण गांव से पंचायत के फैसले के मुताबिक उन्हें समाज से बहिष्कार कर दिया गया. सातों परिवारों का आरोप है कि उन्हें मछली पकड़ने से रोका जा रहा है. दुकानों से खाने-पीने का सामान भी नहीं खरीदने दिया जाता है. 

सात परिवारों ने मांगी इच्छामृत्यु

उनलोगों पर कई अत्याचार किए गए हैं. गांव के लोग उन्हें लगातार हिंदू धर्म में वापस आने के लिए कह रहे हैं. जिससे परेशान होकर सातों परिवार मंगलवार को सार्वजनिक शिकायत बैठक के दौरान कलेक्टर ऑफिस पहुंचे. इसके बाद सभी ने कलेक्टर से उन पर अत्याचार करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की. साथ ही परिवार के सदस्यों ने इच्छामृत्यु की मांग की. 

Advertisement

DM ने FIR दर्ज करने का दिया आदेश

इस दौरान परिवार के प्रत्येक सदस्य के हाथ में बैनर भी था, जिस पर लिखा था'कृपया हमें मार डालो'. इसके बाद जिला के कलेक्टर ने अधिकारियों को मामले की जांच करने के आदेश दिए. साथ ही घटना सत्य पाए जाने पर आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने का आदेश दिया गया है. वहीं, पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है. दोषी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement