Advertisement

महाराष्ट्र: J-K में शहीद हुए जवान के गांव में पसरा मातम, पिछले साल ही हुई थी शादी

जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा बलों ने दो अलग-अलग जगहों पर आतंकवादियों की मौजूदगी की खबर मिलने के बाद आतंक विरोधी अभियान चलाया था, जिसके बाद आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ हुई.

महाराष्ट्र: कुलगाम में शहीद हुए जवान के गांव में पसरा मातम महाराष्ट्र: कुलगाम में शहीद हुए जवान के गांव में पसरा मातम
धनंजय साबले
  • अकोला,
  • 07 जुलाई 2024,
  • अपडेटेड 8:09 AM IST

जम्मू-कश्मीर (Jammu Kashmir) के कुलगाम जिले में आतंकियों से मुठभेड़ में दो जवान शहीद हो गए. इसके बाद सुरक्षा बलों ने 4 आतंकियों को मार गिराया है और अन्य 4 आतंकियों के छिपे होने की आशंका है. सुरक्षा बलों ने दो अलग-अलग जगहों पर आतंकवादियों की मौजूदगी की खबर मिलने के बाद आतंक विरोधी अभियान चलाया था, जिसके बाद आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ हुई.

Advertisement

इस हमले में महाराष्ट्र अकोला का एक जवान शहीद हो गया, जो मोरगांव भकेरे इलाके के रहने वाले थे. शहीद की पहचान प्रवीण प्रभाकर जंजाल के रूप में हुई है. जंजाल की शहादत की खबर जैसे ही उनके गांव में पहुंची, गांव में मातम का माहौल फैल गया. साल 2019 में प्रवीण जंजाल भारतीय सेना में शामिल हुए थे. उनकी शादी हुए ज्यादा दिन भी नहीं गुजरा था. पिछले साल उनकी शादी हुई थी और अभी एक ही साल हुआ था कि पत्नी का सुहाग छिन गया. शहीद के परिवार में पत्नी, माता-पिता और उनके बड़े भाई हैं.

लश्कर के बारे में मिली थी खुफिया जानकारी

बता दें कि सेना का पहला अभियान शुरू होने के कुछ घंटों बाद ही चिनिगाम गांव में गोलीबारी की एक और घटना शुरू हो गई. सेना को लश्कर ग्रुप के बारे में खुफिया जानकारी मिली थी, जिसके बाद सुरक्षा बल उस क्षेत्र में पहुंच गए थे. दोनों तरफ से गोलीबारी हुई. दरअसल, सेना को कुलगाम के इलाके में आतंकियों की मौजूदगी के बारे में खुफिया इनपुट मिला था. इसके बाद सुरक्षाबलों ने इलाके में सर्च ऑपरेशन शुरू किया. इस दौरान सेना के जवानों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई.

Advertisement

2 महीने पहले भी हुई थी मुठभेड़

जम्मू-कश्मीर के कुलगाम में मुठभेड़ के मामले पहले भी सामने आए हैं. हाल ही में 6 मई को कुलगाम के रेडवानी पाइन इलाके में सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ हो गई थी. लश्कर के ठिकाने की मौजूदगी के बारे में एक खुफिया इनपुट के आधार पर संयुक्त बल इलाके में पहुंचे थे और तलाशी अभियान चलाया था. इस दौरान आतंकियों ने गोलीबारी शुरू कर दी थी, जिसका सुरक्षा बलों ने भी जवाब दिया था.

IAF के काफिले पर हुआ था हमला

इससे पहले जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में 4 मई को आतंकवादियों ने भारतीय वायु सेना (IAF) के काफिले पर घात लगाकर हमला किया था. सुरक्षा अधिकारियों की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक इस हमले में IAF का 1 जवान शहीद हो गया था, जबकि 4 अन्य घायल हो गए थे. अधिकारियों ने बताया था कि हमला शाम के समय तब हुआ जब वायुसेना का काफिला जिले के सुरनकोट इलाके में सनाई टॉप की ओर बढ़ रहा था. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement