Advertisement

कुंभ स्नान का ऐसा फितूर कि बूढ़ी मां को घर में बंद कर पत्नी-बच्चों संग प्रयागराज पुण्य कमाने चला गया बेटा, प्लास्टिक खाने तक को मजबूर हो गई वृद्धा

एक बेटा अपनी मां को घर में ताला बंद कर पत्नी और बच्चों के साथ प्रयागराज कुंभ स्नान करने चला गया. मां भूख से तड़पते हुए मदद की गुहार लगाने लगी. आवाज सुनकर पड़ोसियों ने घर का ताला खोला तो वहां का नजारा देख हैरान हो गए. वृद्धा भूख के कारण प्लास्टिक खाने की प्रयास कर रही थी. पड़ोसियों ने तत्काल वृद्ध महिला को भोजन करवाया.

वृद्धा की आवाज सुनकर घर का ताला तोड़ते पड़ोसी. वृद्धा की आवाज सुनकर घर का ताला तोड़ते पड़ोसी.
सत्यजीत कुमार/राजेश वर्मा
  • रामगढ़ ,
  • 20 फरवरी 2025,
  • अपडेटेड 12:25 PM IST

बीमार मां को घर में बंद कर एक पुत्र अपनी पत्नी के साथ प्रयागराज कुंभ स्नान कर पुण्य कमाने चला गया. वृद्ध मां तीन दिन तक चूड़ा-पानी पर रही. भूख से तड़पते और चिल्लाने की आवाज सुनकर पड़ोसियों ने जब घर का ताला तोड़ा तो वहां का नजारा देख हैरान हो गए. वृद्धा भूख के कारण प्लास्टिक खाने की प्रयास कर रही थी. पड़ोसियों ने तत्काल वृद्ध महिला को भोजन करवाया.

Advertisement

मानवता को शर्मसार कर देने वाला यह मामला झारखंड के रामगढ़ जिले से सामने आया है. जिले के अरगड्डा सरका में रहने वाला एक सीसीएल कर्मचारी सोमवार को अपनी 65 वर्षीय मां को घर में ताला बंद कर पत्नी और बच्चों के साथ प्रयागराज कुंभ स्नान करने चला गया. बुधवार को उसकी मां भूख से तड़पते हुए मदद की गुहार लगाने लगी. आवाज सुनकर पड़ोसियों ने घर का ताला खोला और अंदर घुसे तो स्थिति को देखते हुए सिरका कहुआ बेड़ा में रहनेवाली उनकी शादीशुदा बेटी को सूचना दी.

बेटी और वृद्ध महिला के भाई मौके पर पहुंचे और इसकी सूचना रामगढ़ पुलिस को दी गई. पुलिस घटनास्थल पर आई और आसपास के लोगों की मदद से वृद्ध महिला को घर से निकालकर इलाज के लिए रामगढ़ सदर अस्पताल ले जाया गया.

इस मामले में बेटे से टेलीफोनिक बात की गई तो उसने बताया कि हम लोग (पत्नी-बच्चे) सोमवार को रात 11 बजे निकले थे और मां को खाना देकर गए थे. घर में खाने के लिए चूड़ा वगैरह सब सामान था और मां ने ही हम लोगों को कुंभ जाने के लिए कहा था. मां की तबीयत ठीक नहीं थी. इसकी वजह से उन्हें साथ नहीं ले जा पाए. 

Advertisement
आवाज सुनकर पड़ोसियों ने जब घर का ताला तोड़ा तो वहां का नजारा देख हैरान हो गए.

शिकायत मिलने पर एक्शन होगा: पुलिस
 
वहीं, इस मामले में रामगढ़ थाना के इंस्पेक्टर कृष्ण कुमार ने कहा कि सूचना मिली थी कि वृद्ध महिला को घर में बंद कर बेटे पत्नी बच्चे सभी प्रयागराज कुंभ गए हुए हैं. शादीशुदा बेटी को बुलाकर घर का मेन गेट का ताला तोड़कर महिला को निकाला गया है और इलाज के लिए रामगढ़ सदर अस्पताल भेज दिया गया है. अगर इस मामले में शिकायत की आवेदन आता है तो इस पर कार्रवाई की जाएगी.

कानूनन अपराध की श्रेणी में आता है ये कृत्य

वहीं, कानून के जानकार बताते हैं कि इस तरह से किसी को घर में बंद कर देना कानूनन अपराध की श्रेणी में आता है. फिलहाल वृंद्धा का इलाज सदर अस्पताल में चल रह है.

इनका कहना

रामगढ़ के एसपी अजय कुमार का बयान है कि ये कृत्य बिल्कुल अमानवीय है. शिकायत मिलने पर करवाई की जाएगी. 

बेटी बोली, अब मां को अपने पास रखूंगी 

वृद्धा की बेटी और वृद्धा के भाई ने ही पुलिस को इनफॉर्म करवाया था और ताला तोड़कर वृद्धा का रेस्क्यू किया था. अब बेटी ने वृद्ध मां को अपने पास यानी अपने ससुराल में साथ रखने की इच्छा जताई है.

Advertisement

बेटी ने ये भी कहा कि मां को उनका भाई कुंभ जाते वक्त उसके पास छोड़कर जा सकता था. अब वो मां को अपने पास ले जाना चाहती है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement