Advertisement

Exclusive : प्रधानमंत्री से मिलना चाहते हैं सोनाली फोगाट के भाई, पुलिस जांच को लेकर कही ये बात

आरोप लगाते हुए सोनाली फोगाट के भाई ने कहा कि कुछ तो समस्या या गड़बड़ है, कुछ लोग छिपकर मदद कर रहे हैं. गोवा पुलिस पर बड़े लोगों का प्रेशर हो सकता है, कोई नेता भी इसमें शामिल हो सकता है.

सोनाली फोगाट (File Photo) सोनाली फोगाट (File Photo)
पंकज जैन
  • हिसार,
  • 09 सितंबर 2022,
  • अपडेटेड 5:56 AM IST

सोनाली फोगाट के भाई ने प्रधानमंत्री से मिलने की इच्छा जताई है. 'आजतक' से खास बातचीत करते हुए वतन ढाका ने कहा कि उनका परिवार सोनाली फोगाट की हत्या के मामले में जांच से संतुष्ट नहीं है. हमारे मन में यही सवाल है कि 12 दिन की रिमांड गोवा पुलिस ने ली थी और अबतक पुलिस पता नहीं लगा पाई कि सोनाली का मर्डर क्यों हुआ था.

Advertisement

आरोप लगाते हुए सोनाली फोगाट के भाई ने कहा कि कुछ तो समस्या या गड़बड़ है, कुछ लोग छिपकर मदद कर रहे हैं. गोवा पुलिस पर बड़े लोगों का प्रेशर हो सकता है, कोई नेता भी इसमें शामिल हो सकता है. हम बार बार सीबीआई जांच की मांग कर रहे हैं. सीबीआई की जांच से ही समस्या पता चलेगी.

सोनाली फोगाट का परिवार सीबीआई जाँच की मांग कर चुका है. इस बारे में सवाल पूछे जाने पर वतन ढाका (सोनाली फोगाट के भाई) ने कहा  "अबतक हमें सीबीआई जांच को लेकर कोई आधिकारिक जानकारी नहीं मिली है. सीबीआई जांच से ही पता चलेगा कि सोनाली का मर्डर क्यों हुआ, किसने करवाया और किस कारण से हुआ. गोवा पुलिस के अधिकारी 5 दिन तक यहां (हिसार फार्म हॉउस) में थे, लेकिन उन्होंने सिर्फ प्रॉपर्टी को लेकर सवाल किया. सोनाली जी का खेत, फॉर्म हाउस, घर, फ्लैट ही देखते रहे."

Advertisement

सोनाली फोगाट के परिवार ने आरोप लगाया है कि हिसार पहुंची गोवा पुलिस ने मर्डर को लेकर कोई पूछताछ नहीं की. सोनाली के भाई ने कहा कि गाड़ी और प्रॉपर्टी के बारे में पूछने का क्या लेना देना है. गोवा पुलिस की कस्टडी में मौजूद लोगों से सख़्ती से पूछे तो मर्डर क्यों हुआ इसका जवाब मिल पायेगा. हमने 2 लोगों पर शक किया था जो पुलिस की गिरफ्त में हैं लेकिन कार्रवाई आगे बढ़ नहीं रही है, जहां थी वहीं रुकी हुई है. साथ ही, सोनाली फोगाट के परिवार ने प्रधानमंत्री से मिलने की मांग की है. वतन ढाका ने कहा कि हम हरियाणा के मुख्यमंत्री से दोबारा मिलना चाहते हैं. हम प्रधानमंत्री से भी मिलना चाहते हैं. केंद्रीय मंत्रियों से मुलाक़ात करना चाहते हैं लेकिन समय नहीं मिल रहा है.'

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement