Advertisement

सोनाली फोगाट की मौत के बाद फार्महाउस से सीसीटीवी कैमरा, लैपटॉप और कई अन्य सामान गायब, भाई ने लगाए कई आरोप

Sonali Phogat Death: बीजेपी नेता और टिकटॉक स्टार सोनाली फोगाट की मौत पर उठे सवाल बढ़ते ही जा रहे हैं. अब उनके भाई रिंकू ढाका का दावा है कि सोनाली की हत्या उनके दो साथियों ने की है. उन्होंने अंजुना पुलिस से उनकी शिकायत भी की है, लेकिन पुलिस ने अब तक FIR दर्ज नहीं की है.

23 अगस्त को सोनाली फोगाट की मौत हो गई थी. (फाइल फोटो-PTI) 23 अगस्त को सोनाली फोगाट की मौत हो गई थी. (फाइल फोटो-PTI)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 25 अगस्त 2022,
  • अपडेटेड 12:55 PM IST

Sonali Phogat Death: बीजेपी नेता और टिकटॉक स्टार सोनाली फोगाट की मौत की गुत्थी उलझती जा रही है. पुलिस का मानना है कि उनकी मौत हार्ट अटैक से हुई होगी. जबकि, परिजनों का कहना है कि सोनाली को हार्ट अटैक आ ही नहीं सकता, क्योंकि वो पूरी तरह फिट थीं. अब तक तो उनकी मौत पर सवाल उठ ही रहे थे, लेकिन अब उनके भाई रिंकू ढाका ने आरोप लगाया है कि उनकी मौत उनके ही दो साथियों ने की है. उन्होंने सोनाली की हत्या होने का दावा किया है. 

Advertisement

सोनाली फोगाट की मंगलवार सुबह मौत हो गई थी. गोवा के डीजीपी जसपाल सिंह ने बताया था कि अभी उनकी मौत की वजह हार्ट अटैक को माना जा रहा है. हालांकि, पूरी बात पोस्टमॉर्टम होने के बाद ही सामने आ सकेगी. बुधवार को उनका पोस्टमॉर्टम होना था, लेकिन परिजनों की आपत्ति पर ये हो नहीं सका. अब परिजन पोस्टमॉर्टम के लिए मान गए हैं. उन्होंने पोस्टमॉर्टम की वीडियो रिकॉर्डिंग करने को कहा है.

सोनाली फोगाट टिकटॉक स्टार थीं. वो 2019 में तब चर्चा में आई थीं, जब हरियाणा विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने उन्हें आदमपुर सीट से उम्मीदवार बनाया था. इस चुनाव में सोनाली को कांग्रेस के कुलदीप बिश्नोई ने हरा दिया था. 

पुलिस के मुताबिक, सोनाली फोगाट 22 अगस्त को गोवा आई थीं. वो अंजुना के एक होटल में ठहरी थीं. सोमवार रात को वो एक पार्टी में गई थीं. मंगलवार सुबह बेचैनी की शिकायत होने पर उन्हें सेंट एंथनी हॉस्पिटल लाया गया था. पुलिस का कहना है कि अस्पताल लाए जाने से पहले ही उनकी मौत हो चुकी थी.

Advertisement

परिजनों ने उनकी मौत की सीबीआई जांच कराने की मांग की है. उनके भाई ने फार्म हाउस से सीसीटीवी कैमरा और लैपटॉप गायब होने का आरोप लगाया है. साथ ही ये भी दावा किया है कि उनके ही दो साथियों ने उनकी हत्या की है.

भाई ने क्या-क्या लगाए हैं आरोप?

- न्यूज एजेंसी के मुताबिक, सोनाली फोगाट के भाई रिंकू ढाका ने दावा किया है कि मौत से कुछ देर पहले ही उन्होंने अपनी मां, बहन और जीजा से बात की थी. फोन पर बात करते समय सोनाली डिस्टर्ब लग रही थीं और अपने दो साथियों की शिकायत कर रही थीं.

- रिंकू ढाका ने दावा किया है कि उनकी मौत के बाद हरियाणा में उनके फार्म हाउस से सीसीटीवी कैमरा, लैपटॉप और दूसरी चीजें गायब हो गईं हैं.

- भाई का दावा है कि तीन साल पहले उनके एक साथी ने खाने में कुछ मिलाकर सोनाली के साथ यौन शोषण किया था और बाद में उसे ब्लैकमेल कर रहा था. उनका दावा है कि उन्होंने इसकी शिकायत पुलिस में की थी, लेकिन अब तक FIR भी दर्ज नहीं हुई है.

- ढाका ने अंजुना पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई है और दो साथियों पर सोनाली की हत्या करने का आरोप लगाया है. उन्होंने बताया कि सोमवार रात को जब सोनाली का फोन आया था, तब हमने कहा था कि वो उनसे दूर रहे और अगले दिन हिसार लौट आए.

Advertisement

- उन्होंने दावा किया कि पुलिस ने उन दो लोगों के खिलाफ केस दर्ज करने से मना कर दिया है. उनका कहना है कि वो 15 साल से बीजेपी की नेता थीं. उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से इंसाफ दिलाने में मदद करने की अपील की है.

आज होगा पोस्टमॉर्टम

- सोनाली फोगाट का पोस्टमॉर्टम बुधवार को होना था. लेकिन उनके भाई रिंकू ढाका का कहना था कि जब तक पुलिस ने उन दो लोगों पर केस दर्ज नहीं करेगी, तब तक पोस्टमॉर्टम नहीं होगा.

- हालांकि, अब उनके परिजन पोस्टमॉर्टम के लिए मान गए हैं. उनका कहना है कि पोस्टमॉर्टम तभी होगा, जब उसकी वीडियो रिकॉर्डिंग की जाएगी. 

- सोनाली के भतीजे मोहिंदर फोगाट ने न्यूज एजेंसी को बताया कि पुलिस ने वादा किया है कि पोस्टमॉर्टम हो जाने के बाद उनकी FIR दर्ज की जाएगी.

- गोवा के डीजीपी जसपाल सिंह ने बताया था कि अब तक उनकी मौत में कुछ संदिग्ध नहीं दिख रहा है और शरीर पर भी कोई चोट के निशान नहीं हैं. हालांकि, मोहिंदर का दावा है कि सोनाली का चेहरा सूजा हुआ था और स्ट्रेच मार्क्स थे.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement