Advertisement

'खेत, फार्म हाउस ही देखती रही गोवा पुलिस...', सोनाली फोगाट के भाई ने मांगे 2 सवालों के जवाब

सोनाली फोगाट के भाई वतन ढाका ने गोवा पुलिस की जांच पर सवाल उठाए हैं. उन्होंने कहा कि परिवार पीएम मोदी से मिलना चाहता है और मामले की सीबीआई जांच की मांग करता है. उन्होंने कहा कि गोवा पुलिस ने हिसार आकर सिर्फ प्रोपर्टी की जांच की.

सोनाली फोगाट का परिवार गोवा पुलिस की जांच से संतुष्ट नहीं (फाइल फोटो) सोनाली फोगाट का परिवार गोवा पुलिस की जांच से संतुष्ट नहीं (फाइल फोटो)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 07 सितंबर 2022,
  • अपडेटेड 10:23 PM IST

सोनाली फोगाट की मौत के बाद हर बीतते दिन के साथ उनके परिवार का सब्र टूट रहा है. अब सोनाली के भाई वतन ढाका ने गोवा पुलिस की जांच पर सवाल उठाए हैं. उन्होंने कहा कि गोवा पुलिस पांच दिन हिसार में सोनाली के फार्म हाउस पर रही लेकिन कुछ ठोस जांच नहीं की.

वतन ढाका ने सीबीआई जांच की मांग वाली बात दोहराई. उन्होंने प्रधानमंत्री से मिलने की इच्छा भी जताई, क्योंकि वे लोग जांच से संतुष्ट नहीं हैं.

Advertisement

'मर्डर क्यों हुआ, किसने करवाया का नहीं मिला जवाब'

आजतक से बातचीत में सोनाली के भाई ने कहा, 'हमारे मन में यही सवाल है कि 12 दिन का रिमांड गोवा पुलिस ने ली थी. अबतक पुलिस पता नहीं लगा पाई की सोनाली का मर्डर क्यों हुआ था.' वह बोले कि कुछ तो समस्या या गड़बड़ है, कुछ लोग छिपकर मदद कर रहे हैं. गोवा पुलिस पर बड़े लोगों का प्रेशर हो सकता है, कोई नेता भी इसमें शामिल हो सकता है. हम बार बार सीबीआई जांच की मांग कर रहे हैं, सीबीआई की जांच से ही समस्या पता चलेगी.

भाई वतन ढाका ने कहा कि अबतक हमें सीबीआई जांच को लेकर कोई आधिकारिक जानकारी नहीं मिली है. सीबीआई जांच से ही पता चलेगा कि सोनाली का मर्डर क्यों हुआ, किसने करवाया, किस कारण से हुआ.

Advertisement

'गोवा पुलिस सिर्फ प्रोपर्टी की जांच करती रही'

सोनाली के भाई ने कहा, 'गोवा पुलिस के अधिकारी 5 दिन तक यहां (हिसार फॉर्म हॉउस) में थे लेकिन उन्होंने सिर्फ प्रॉपर्टी को लेकर सवाल किया. सोनाली का खेत, फार्म हाउस, घर, फ्लैट ही देखते रहे. गोवा पुलिस ने मर्डर को लेकर कोई पूछताछ नहीं की. गाड़ी और प्रॉपर्टी के बारे में पूछने का क्या लेना देना है.'

वतन ने कहा कि गोवा पुलिस की कस्टडी में मौजूद लोगों से सख़्ती से पूछा जाए तो मर्डर क्यों हुआ इसका जवाब मिल पायेगा. हमने 2 लोगों पर शक किया था जो पुलिस की गिरफ्त में हैं लेकिन कार्रवाई आगे बढ़ नहीं रही है, जहां थी वहीं रुकी हुई है.

सोनाली के भाई ने आगे कहा कि हम हरियाणा के मुख्यमंत्री से दोबारा मिलना चाहते हैं. साथ ही प्रधानमंत्री से भी मिलना चाहते हैं. केंद्रीय मंत्रियों से मीटिंग करना चाहते हैं लेकिन समय नहीं मिल रहा है.

सोनाली के परिवार से मिले सीएम अरविंद केजरीवाल

सीएम अरविंद केजरीवाल ने आज बुधवार को सोनाली फोगाट के परिवार से मुलाकात की. मुलाकात के बाद केजरीवाल ने कहा कि जिस स्थिति में मौत हुई ये दुःख की बात है. वो हमारे देश की बेटी थी, परिवार सदमे में हैं, परिवार को लग रहा है कि अन्याय हुआ है, हरियाणा, गोवा, केंद्र में BJP की सरकार है. सीबीआई की जांच से सच सामने आएगा.' केजरीवाल ने यहां तक कहा कि दोषियों को बचाने की कोशिश हो रही है.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement