Advertisement

Sonia Gandhi Birthday: आज सोनिया गांधी का जन्‍मदिन, PM मोदी, समेत इन नेताओं ने दी बधाई

Sonia Gandhi Birthday: कांग्रेस अध्‍यक्ष सोनिया गांधी का 75वां जन्‍मदिन है, इस मौके पर उन्‍हें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, दिल्‍ली के मुख्‍यमंत्री अरविंद केजरीवाल, पंजाब सीएम चरणजीत सिंह चन्‍नी, छत्‍तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल, राजस्‍थान के मुख्‍यमंत्री अशोक गहलोत समेत तमाम लोगों ने बधाई दी है.

सोनिया गांधी (फाइल फोटो:रॉयटर्स) सोनिया गांधी (फाइल फोटो:रॉयटर्स)
aajtak.in
  • नई दिल्‍ली ,
  • 09 दिसंबर 2021,
  • अपडेटेड 2:22 PM IST
  • सोनिया गांधी का है आज जन्‍मदिन
  • पीएम मोदी समेत तमाम नेताओं ने दी बधाई

Sonia Gandhi Birthday: कांग्रेस की अध्‍यक्ष सोनिया गांधी का आज 75वां जन्‍मदिन है. इस दौरान उन्‍हें पीएम नरेंद्र समेत कई नेताओं ने बधाई दी है. हालांकि CDS जनरल बिपिन रावत समेत 13 लोगों के निधन होने कारण उन्‍होंने जन्‍मदिन न मनाने का फैसला किया है. सोनिया गांधी को अशोक गहलोत, भूपेश बघेल, चरणजीत सिंह चन्‍नी समेत तमाम नेताओं ने बधाई दी. 

पीएम मोदी ने सोनिया गांधी को जन्‍मदिन की बधाई दी, पीएम मोदी ने जन्‍मदिन को लेकर एक ट्वीट भी किया. पीएम मोदी ने अपने ट्वीट में लिखा, सोनिया गांधी जी को जन्‍मदिन की बधाई. उनकी लंबी उम्र और अच्‍छे स्‍वास्‍थ्‍य की कामना करता हूं

Advertisement

Best wishes to Smt. Sonia Gandhi Ji on her birthday. Praying for her long life and good health.

— Narendra Modi (@narendramodi) December 9, 2021


दिल्‍ली के मुख्‍यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी सोनिया गांधी को जन्‍मदिवस की बधाई दी. 

Birthday greetings to Smt. Sonia Gandhi Ji. Praying for her long and healthy life.

— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) December 9, 2021

एनसीपी के नेता नवाब मलिक ने भी ट्वीट कर बधाई दी, अपने ट्वीट में लिखा, जन्‍मदिवस पर उनके उत्‍तम स्‍वास्‍थ्‍य की कामना करता हूं. 

Greetings to Congress President Smt. Sonia Gandhi Ji on her birthday. Wishing her good health and happiness. #SoniaGandhi@INCIndia pic.twitter.com/kdUQ94UdCO

— Nawab Malik نواب ملک नवाब मलिक (@nawabmalikncp) December 9, 2021


अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर ने ट्वीट करते हुए लिखा कि एक मजबूत नेता को जन्म दिन पर बहुत बहुत बधाई.

Advertisement

Strong women aren't simply born. They are forged through challenges of life which grow them n take them forward leading the rest with their heads high. Happy Birthday to a strong leader,woman of great courage n strength smt. #SoniaGandhi ji.#HappyBirthdaySoniaGandhi ji 💥 pic.twitter.com/RLA5qRyMw4

— Urmila Matondkar (@UrmilaMatondkar) December 9, 2021

पी चिदंबरम के बेटे कार्ति चिंदबंरम ने भी सोनिया गांध को 75वें जन्‍मदिवस की बधाई दी. 

— Karti P Chidambaram (@KartiPC) December 9, 2021

बॉक्‍सर और कांग्रेस के टिकट पर 2019 का लोकसभा चुनाव लड़ चुके विजेंदर सिंह ने भी सोनिया गांधी को जन्‍मदिवस की बधाई दी. 

Greetings to Congress President Smt. Sonia Gandhi Ji on her Birthday. Wishing her good health and happiness 🎂🎉 #SoniaGandhi pic.twitter.com/JclAF5LBLX

— Vijender Singh (@boxervijender) December 9, 2021

दिल्‍ली कांग्रेस के नेता अरविंदर सिंह लवली ने भी सोनिया गांधी को बधाई दी, अपने ट्वीट में उन्‍होंने लिखा कि वह हमेशा से हमारे लिए प्रेरणा का स्‍त्रोत रहीं हैं. उनके अच्‍छे स्‍वास्‍थ्‍य की कामना करता हूं. वह हमेशा खुश रहें. 

— Arvinder S. Lovely (@ArvinderLovely) December 9, 2021

पंजाब के मुख्‍यमंत्री चरणजीत सिंह चन्‍नी ने भी सोनिया गांधी को बधाई दी, अपने ट्वीट में उन्‍होंने लिखा कि दूरदर्शी राष्‍ट्रीय नेता, दलितों की मसीहा, राजनीति में नैतिकता की हिमायती सोनिया गांधी जी को जन्‍मदिन की बधाई. 

Advertisement

My best wishes to the visionary, dynamic & determined national leader, messiah of downtrodden & votary of morality in politics, Smt. #SoniaGandhi Ji on her birthday. Her strength, dedication, courage & sacrifice is an inspiration for all. Wishing her good health and happiness pic.twitter.com/djDX0xF2bF

— Charanjit S Channi (@CHARANJITCHANNI) December 9, 2021


इसके अलावा राजस्‍थान के मुख्‍यमंत्री अशोक गहलोत और छत्‍तीसगढ़ के मुख्‍यमंत्री भूपेश बघेल ने भी सोनिया गांधी को जन्‍मदिन पर बधाई दी. 

एक ऐसा नेतृत्व जिस पर देश भर के कार्यकर्ता गर्व करते हैं, त्याग, तपस्या की प्रतिमूर्ति हमारी राष्ट्रीय अध्यक्षा श्रीमती सोनिया गांधी जी को जन्मदिन पर हम सब की तरफ से बधाई एवं शुभकामनाएं।

हम सब आपके स्वस्थ जीवन की कामना करते हैं।

आपकी निर्णय क्षमता हम सब की प्रेरणा का स्रोत है। pic.twitter.com/kMmdNTFgwE

— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) December 9, 2021

I extend my best wishes & greetings to Congress President Smt Sonia Gandhi ji on her birthday. You are a source of strength for the party, your commitment towards welfare of people & your sacrifices are an inspiration. May you be blessed with happiness, good health & a long life.

— Ashok Gehlot (@ashokgehlot51) December 9, 2021

सोनिया गांधी का आज 75वां जन्‍मदिन है. उनको शिवसेना नेता प्रियंका चतुर्वेदी ने भी बधाई दी. 

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement