Advertisement

दिल्लीः सोनिया गांधी को अस्पताल से मिली छुट्टी, अब 23 जून को ED के सामने पेश होंगी

कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को अस्पताल से छुट्टी मिल गई है. अब वह 23 जून को ईडी के सामने पेश होंगी. इससे पहले उन्हें 8 जून को ईडी के समक्ष पेश होना था, लेकिन कोविड संक्रमित होने की वजह से उन्होंने प्रवर्तन निदेशालय से समय मांगा था.

सोनिया गांधी (फाइल फोटो) सोनिया गांधी (फाइल फोटो)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 20 जून 2022,
  • अपडेटेड 8:26 PM IST
  • 1 जून को कोविड पॉजिटिव हुई थीं सोनिया
  • 12 जून को अस्पताल में भर्ती कराया गया था

कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को सोमवार को नई दिल्ली के सर गंगाराम अस्पताल से छुट्टी मिल गई है. कोविड पॉजिटिवि होने के बाद 12 जून को उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था.

कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी. उन्होंने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को आज शाम सर गंगा राम अस्पताल से छुट्टी मिल गई है डॉक्टरों ने उन्हें घर आराम करने की सलाह दी है.

Advertisement

इससे पहले सोनिया गांधी को मनी लॉन्ड्रिंग मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) के सामने 8 जून को पेश होना था. लेकिन 1 जून को कोविड पॉजिटिव होने के बाद उन्होंने ईडी से समय मांगा था. इसके बाद ईडी ने सोनिया गांधी को 23 जून को एजेंसी के सामने पेश होने के लिए नया समन जारी किया था. 

वहीं ईडी ने राहुल गांधी से सोमवार (20 जून) को चौथे दिन पूछताछ की. राहुल गांधी के साथ ईडी के दफ्तर तक उनकी बहन प्रियंका गांधी भी गईं. नेशनल हेराल्ड से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग केस में ईडी की टीम राहुल गांधी से पूछताछ कर रही है. राहुल गांधी 11 बजकर 5 मिनट पर केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) की जेड प्लस सिक्योरिटी के साथ ईडी के दफ्तर पहुंचे. 


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement