Advertisement

'यह संविधान पर हमला, जबरन पारित किया गया विधेयक...' वक्फ संशोधन बिल लोकसभा से पास होने पर बोलीं सोनिया गांधी

सोनिया गांधी ने गुरुवार को कांग्रेस पार्लियामेंट्री पार्टी की बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि कि केंद्र सरकार ने वक्फ संशोधन बिल लोकसभा में जबरन पारित करवाया है. उन्होंने कहा कि यह हमारे समाज को स्थायी ध्रुवीकरण की स्थिति में रखने की भाजपा की जानबूझकर बनाई गई रणनीति का हिस्सा है.

काग्रेस नेता सोनिया गांधी काग्रेस नेता सोनिया गांधी
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 03 अप्रैल 2025,
  • अपडेटेड 11:43 AM IST

12 घंटे से अधिक समय तक चली बहस के बाद वक्फ (संशोधन) विधेयक, 2024 को बुधवार देर रात लोकसभा में बहुमत से पास हो गया.  विधेयक पारित होने का जहां एनडीए के तमाम दल स्वागत कर रहे हैं तो वहीं तमाम विपक्षी दलों ने इसकी आलोचना की है. अब इसे लेकर कांग्रेस नेता सोनिया गांधी की भी प्रतिक्रिया सामने आई है.  

Advertisement

कांग्रेस पार्लियामेंट्री पार्टी की बैठक में कांग्रेस नेता और सांसद सोनिया गांधी ने कहा, "कल, वक्फ संशोधन विधेयक, 2024 लोकसभा में पारित किया गया था, और आज इसे राज्यसभा में पेश किया जाना है. विधेयक को प्रभावी रूप से जबरन पारित किया गया. हमारी पार्टी की स्थिति स्पष्ट है. यह विधेयक संविधान पर बेशर्मी से किया गया एक हमला है. यह हमारे समाज को स्थायी रूप से तोड़ने की भाजपा की सोची-समझी रणनीति का हिस्सा है."

मंदिरों में करोड़ों का सोना है उसका उपयोग करो- अव्हाड

एनसीपी (सपा) विधायक जितेन्द्र अव्हाड ने वक्फ संशोधन विधेयक पर तीखी प्रतिक्रिया दी है. अव्हाड ने कहा, 'सरकार क्यों घुसना चाहती है किसी के धार्मिक काम में? अब क्रिश्चियन के जमीनों में घुसेंगे .. किसी के धर्म में जाना सरकार का काम नहीं है. भारतीय मंदिरों में जो करोड़ों रुपए का सोना है जो किसी काम नहीं आता है , क्या सरकार उसको NATIONALISE कर देगी ? उपयोग करो उस सोने को .. अस्पताल , स्कूल बनाओ उस सोने से .. इन लोगों को कोई काम नहीं करना है सिर्फ हिन्दू मुसलमान करना है.'

Advertisement

यह भी पढ़ें: MP: मुस्लिम समुदाय के कुछ वर्गों ने वक्फ बिल को लेकर मनाया जश्न, विधायक आरिफ मसूद ने बताया 'काला कानून'

समाजवादी पार्टी के सांसद राम गोपाल यादव ने विधेयक के लोकसभा में पारित होने पर कहा, " नाजायज बिल है .. हमारा रूख नहीं बदलेगा .. हमारे लिए ये बिल नाजायज है. हम वक्फ विधेयक को अनुचित मानते हैं. देश की सारी जमीन बड़े उद्योगपतियों को दे दी गई. अब इस जमीन को भी उन्हीं उद्योगपतियों को देने का इरादा है."

शिंदे का उद्धव पर निशाना
वहीं महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे ने वक्फ बिल को लेकर उद्धव ठाकरे पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा, 'मैदान छोड़कर भाग जाते है उद्धव गुट .. हमने खुली भूमिका ली है. वक्फ की जमीन का फायदा लोगों को होना चाहिए. उद्धव गुट को हिम्मत से निर्णय लेना चाहिए और दोगली राजनीति नहीं करना चाहिए. बाल ठाकरे रहते तो उनको दुख होता अपने बेटे की विचारधारा को देखकर. हम बाल ठाकरे की विचारधारा को आगे बढ़ा रहे हैं .'

यह भी पढ़ें: MP: मुस्लिम समुदाय के कुछ वर्गों ने वक्फ बिल को लेकर मनाया जश्न, विधायक आरिफ मसूद ने बताया 'काला कानून'

लोकसभा से पारित होने का बाद आज राज्यसभा में पेश होगा बिल
इससे पहले बुधवार को लोकसभा में 12 घंटे की चर्चा के बाद वक्फ संशोधन बिल पास हो गया. रात 2 बजे वक्फ संशोधन बिल पर लोकसभा में वोटिंग हुई, जिसमें 464 कुल वोटों में से 288 पक्ष में और 232 विरोध में रहे. वहीं वक्फ संशोधन बिल पर आज सरकार की दूसरी परीक्षा है. आज राज्यसभा मे दोपहर एक बजे ये बिल पेश किया जाएगा. पास करने के लिए 119 सांसद चाहिए जबकि एनडीए के पास 125 सांसद है. यानी राज्यसभा की यह परीक्षा भी आसानी से पास होने की उम्मीद है. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement