कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने द्रौपदी मुर्मू को राष्ट्रपति चुने जाने पर बधाई दी है. सोनिया गांधी ने कहा कि मैं निर्वाचित राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को जीत की बधाई और शुभकामनाएं देती हूं. सोनिया गांधी ने कहा कि मैं भी उससे जल्द ही मिलने का इंतजार कर रही हूं. बता दें कि एनडीए की ओर से राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू ने विपक्ष के उम्मीदवार यशवंत सिन्हा को भारी मतों के अंतर से हराया है.
पटना एयरपोर्ट पर इंडिगो की फ्लाइट 6E2126 में सवार एक यात्री ने बम होने का दावा किया है. यात्री के दावे के बाद फ्लाइट में सवार यात्रियों को विमान से उतार लिया गया है. उधर, सूचना के बाद बम निरोधक दस्ते ने विमान की तलाशी शुरू कर दी है. एयरपोर्ट पुलिस का दावा है कि सूचना देने वाला यात्री मानसिक रूप से अस्वस्थ है.
उत्तर प्रदेश में बिकरु कांड के मुख्य आरोपी विकास दुबे के कृष्णा नगर स्थित घर को गुरुवार को सीज कर दिया गया है. कानपुर जिला अधिकारी के निर्देश पर गैंगस्टर विकास दुबे के खिलाफ ये कार्रवाई की गई है. बता दें कि विकास दुबे की पत्नी ऋचा दुबे को 90 दिन के अंदर कानपुर कोर्ट में स्पष्टीकरण देने की मोहलत दी गई थी. स्पष्टीकरण ना देने की स्थिति में ये कार्रवाई की गई है.
राष्ट्रपति चुनाव में द्रौपदी मुर्मू को मिली जीत के बाद दिल्ली भाजपा ने रोड शो निकाला. पार्टी के पंत मार्ग कार्यालय से इंडिया गेट तक लगभग सभी बड़े नेता रोड शो में मौजूद रहे. मीनाक्षी लेखी ने कहा कि यह भारत के लिए एक ऐतिहासिक दिन है क्योंकि आजादी के बाद पहली बार देश को एक आदिवासी महिला राष्ट्रपति मिली है. यह बिरसा मुंडा और अन्य जैसे महान आदिवासी हस्तियों को श्रद्धांजलि है. यह केवल पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व के कारण ही संभव हुआ.
केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने राष्ट्रपति चुने जाने पर द्रौपदी मुर्मू को बधाई दी है. उन्होंने कहा कि आदिवासी क्षेत्र में स्कूली शिक्षा प्राप्त करने, शिक्षक बनने और आखिर में राष्ट्रपति पद तक पहुंचने का द्रौपदी मुर्मू का सफर बहुत कुछ कहता है. द्रौपदी मुर्मू ने विधायक और राज्यपाल के रूप में शानदार काम किया है. वे राष्ट्रपति के रूप में भी सफल होंगी.
बसपा सुप्रीमो मायावती ने द्रौपदी मुर्मू को राष्ट्रपति चुने जाने पर बधाई दी है. मायावती ने ट्वीट कर कहा कि शोषित व अति-पिछड़े आदिवासी समाज की महिला द्रौपदी मुर्मू को देश के राष्ट्रपति पद के लिए हुए चुनाव में भारी मतों से निर्वाचित होने पर हार्दिक बधाई एवं ढेरों शुभकामनाएं. वे एक कुशल व सफल राष्ट्रपति साबित होंगी, ऐसी देश को उम्मीद है. मायावती ने कहा कि देश में एसटी वर्ग की पहली महिला राष्ट्रपति उम्मीदवार होने के नाते बीएसपी ने दलगत राजनीति से ऊपर उठकर उनको अपना समर्थन व वोट दिया.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन के जल्द स्वस्थ्य होने की कामना की है. बता दें कि अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन (Joe Biden) कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. 79 साल के बाइडेन के कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद उन्हें नाक बहने, थकान और सूखी खांसी की शिकायत है. व्हाइट हाउस के डॉक्टर केविन ओ कॉनोर ने इसकी जानकारी दी है. राष्ट्रपति जो बाइडेन को एंटीवायरल पैक्सलोविड ट्रीटमेंट दिया जा रहा है.
एनडीए उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू राष्ट्रपति चुनाव जीत गई हैं. वह देश की पहली महिला आदिवासी राष्ट्रपति होंगी. उन्होंने विपक्ष के उम्मीदवार यशवंत सिन्हा को बड़े अंतर से हरा दिया है. उधर, राष्ट्रपति चुनाव हारने के बाद विपक्ष के उम्मीदवार यशवंत सिन्हा ने द्रौपदी मुर्मू को जीत की बधाई दी है.
समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने गुरुवार को मिल्क प्रोडक्ट को वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) के तहत लाने के लिए भाजपा सरकार पर कटाक्ष किया. अखिलेश यादव ने कहा कि केंद्र सरकार ने दूध, दही आदि पर कर लगाकर कृष्ण भक्तों को आहत किया है. यादव की टिप्पणी केंद्र सरकार द्वारा 18 जुलाई से पैक्ड दही, लस्सी, पनीर और छाछ पर 5 प्रतिशत जीएसटी लगाए जाने के बाद आया है. इसके अलावा पैक्ड और लेबल वाले चावल, आटा और गेहूं पर भी जीएसटी लागू किया गया है.
दुबई से कोच्चि आ रहे एयर इंडिया की फ्लाइट (AI 934) में तकनीकी खराबी के बाद मुंबई में सुरक्षित लैंडिंग कराई गई है. विमान में खराबी के बाद कैप्टन ने आईओसीसी को इसकी जानकारी दी. सूचना मिलने के बाद फ्लाइट को मुंबई डायवर्ट किया गया और फिर यहां सुरक्षित लैंडिंग कराई गई.
लखनऊ एयरपोर्ट पर एक यात्री के पास रिवॉल्वर मिला है. बताया जा रहा है कि चेकिंग के दौरान यात्री के पास रिवॉल्वर मिला है. सीआईएसएफ ने यात्री से पूछताछ के बाद सरोजनी नगर थाने को पूरे मामले की जानकारी दी. फिर यात्री को सरोजनी नगर पुलिस के हवाले कर दिया गया.
कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को 25 जुलाई को पेश होने के लिए ईडी ने नया समन जारी किया है. बता दें कि गुरुवार को ईडी ने सोनिया गांधी से नेशनल हेराल्ड मामले में करीब दो घंटे तक पूछताछ की. ईडी ने 25 जुलाई को उन्हें दोबारा पेश होने को कहा है.
अमृतसर के अटारी में मुठभेड़ में मारे गए गैंगस्टरों के शवों का स्कैन किया जाएगा. बताया जा रहा है कि गैंगस्टरों को लगी पुलिस की गोलियां उनके शरीर में अभी तक नहीं मिली हैं. उन गोलियों को निकाले बिना पोस्टमार्टम नहीं हो सकता है, इसलिए पहले शवों को स्कैन किया जाएगा. बताया जा रहा है कि इसी वजह से अभी तक पोस्टमार्टम नहीं हो पाया है.
आगामी आठ अगस्त से हरियाणा विधानसभा का मानसून सत्र शुरू होगा. गुरुवार को हरियाणा सरकार की कैबिनेट बैठक में इस बाबत फैसला लिया गया है. जानकारी के मुताबिक, 8 अगस्त को दोपहर 2 बजे सेशन शुरू होगा. उधर, आज कैबिनेट की मीटिंग में 11 एजेंडा पर चर्चा हुई है. मंत्री संदीप सिंह ने बताया कि स्पेशल पुलिस ऑफिसर के तौर पर 2000 रिटायर्ड आर्मी के जवानों को नियुक्ति दी जाएगी.
कर्नाटक के चित्रदुर्ग में मिड डे मील खाने से 77 छात्र बीमार हो गए. घटना चित्रदुर्ग के इस्समुद्रा गांव स्थित एक हाई स्कूल की बताई जा रही है. जानकारी के मुताबिक, 14 छात्रों का दावणगेरे के एक सरकारी अस्पताल में इलाज चल रहा है जबकि बाकी का भरमासागर पीएचसी में इलाज चल रहा है. सभी छात्रों की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है.
भारतीय जनता पार्टी ने आज छत्तीसगढ़ विधानसभा में भूपेश बघेल के नेतृत्व वाली कांग्रेस सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पेश किया है. अध्यक्ष चरण दास महंत ने प्रस्ताव नोटिस पढ़ा और 27 जुलाई को इस पर चर्चा का समय निर्धारित किया है. 90 सदस्यीय विधानसभा में कांग्रेस के 71 सदस्य, भाजपा के 14, जेसीसी (जे) के तीन और बहुजन समाज पार्टी के दो विधायक हैं.
केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्रीअनुराग ठाकुर ने जानकारी दी है कि भारत के खिलाफ काम करने वाले 747 वेबसाइट और 94 YouTube चैनल को 2021-22 में बंद किया गया है. ठाकुर ने गुरुवार को कहा कि 2021-22 में मंत्रालय ने देश हित के खिलाफ काम करने वाले यूट्यूब चैनलों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की है. राज्य सभा में एक प्रश्न के उत्तर में ठाकुर ने कहा कि मंत्रालय ने 94 यूट्यूब चैनलों, 19 सोशल मीडिया खातों और 747 वेबसाइट के खिलाफ कार्रवाई की है. ये कार्रवाई सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम 2000 की धारा 69ए के तहत की गई है.
फिल्ममेकर अविनाश दास को अहमदाबाद मेट्रोपॉलिटन कोर्ट ने जमानत दे दी है, हालांकि जमानत के लिए कोर्ट ने कुछ शर्तें रखी हैं. उधर, जमानत मिलने पर अविनाश दास ने बताया कि वे खुश हैं. बता दें कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की एक पुरानी फोटो शेयर करने के मामले में अविनाश दास को अहमदाबाद क्राइम ब्रांच ने हिरासत में लिया था.
कर्नाटक कांग्रेस के विधायक रमेश कुमार का एक विवादित बयान सामने आया है. कांग्रेस के विधायक रमेश कुमार ने कहा है कि हमने नेहरू और गांधी के नाम पर पैसा कमाया है. उन्होंने कहा कि कई कांग्रेस नेताओं ने नेहरू, इंदिरा गांधी और सोनिया गांधी के नाम पर अपने 3 से 4 पीढ़ियों के लिए पर्याप्त (पैसा) बना लिया है. अगर हम कांग्रेस और सोनिया गांधी के लिए इतना त्याग भी नहीं कर सकते तो यह हमारे लिए अच्छा नहीं होगा. बता दें कि ईडी ने सोनिया गांधी को आज पूछताछ के लिए बुलाया था. इसे लेकर कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं ने देशभर में प्रदर्शन किया.
युवा कांग्रेस के नेताओं ने हैदराबाद में ईडी कार्यालय से करीब 100 मीटर दूरी पर स्थित विधानसभा के ठीक सामने एक स्कूटी में तोड़फोड़ की और उसे आग के हवाले कर दिया. कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सोनिया गांधी से पूछताछ का जमकर विरोध किया.
कांग्रेस के सीनियर नेता गुलाम नबी आजाद ने कहा है कि राहुल गांधी के बाद सोनिया गांधी को पूछताछ के लिए बुलाए जाने की कोई जरूरत नहीं थी. आजाद ने सवाल उठाते हुए पूछा कि एक ही केस के लिए परिवार के दो लोगों को बुलाना ये कहां का न्याय है? उन्होंने कहा कि मामले में पूछताछ के लिए ईडी ने राहुल गांधी को चार से पांच बार बुलाया, उसी केस में उनकी मां (सोनिया गांधी) को बुलाने की कोई जरूरत नहीं थी. इसके अलावा आजाद ने ये भी कहा कि हमें आंदोलन करने का अधिकार है.
बेंगलुरु के शेषाद्रिपुरम में युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने एक कार में आग लगाने की कोशिश की. इसकी जानकारी के बाद पुलिस ने युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं को केरोसिन के साथ पकड़ लिया. पुलिस ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं के कब्जे से कार को छुड़ाकर अपने कब्जे में कर लिया है. उधर, मामले की जानकारी के बाद डीसीपी सेंट्रल ने कहा कि 11 लोगों को हिरासत में लिया गया है. जांच पड़ताल जारी है कि कार उनकी अपनी थी या फिर किसी और की.
प्रवर्तन निदेशालय ने आज कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से नेशनल हेराल्ड केस में पूछताछ की. उनसे ईडी के अफसरों ने करीब दो घंटे पूछताछ की. ईडी ने 25 जुलाई को उन्हें दोबारा पेश होने के लिए कहा है.
कांग्रेस पार्टी की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी ईडी दफ्तर से लंच के लिए निकली हैं. उनसे ईडी के अफसरों ने करीब दो घंटे तक पूछताछ की. बताया जा रहा है कि उनसे पूछताछ का पहला दौर खत्म हो गया है.
सोनिया गांधी की ED द्वारा पूछताछ के खिलाफ गुवाहाटी में प्रदर्शन के दौरान हिरासत में लिए गए गुवाहाटी कांग्रेस कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच झड़प जैसी स्थिति पैदा हो गई.
दिल्ली में नेशनल हेराल्ड मामले में पार्टी कि अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी के खिलाफ ईडी की जांच का विरोध कर रहे कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर वाटर कैनन का इस्तेमाल किया गया है.
मनी लॉन्ड्रिंग रोकथाम कानून की धारा 50 के तहत दर्ज सोनिया गांधी का बयान दर्ज होगा. सोनिया गांधी से ये सवाल ईडी के अफसर पूछ सकते हैं.
- ED सोनिया गांधी से यंग इंडियन प्राइवेट लिमिटेड के साथ उनके जुड़ाव के बारे में पूछ सकती है.
- ED जानना चाहती है कि सोनिया गांधी ने यंग इंडियन प्राइवेट लिमिटेड की 38 फीसदी शेयरधारक बनने का फैसला क्यों किया?
- ED जानन चाहती है कि वो यंग इंडिया प्राइवेट लिमिटेड की निदेशक क्यों बनीं? जब सभी लेन-देन हो चुके थे तो वो निदेशक बनने वाली आखिरी व्यक्ति थीं.
- यंग इंडियन का क्या काम है? यदि यह एक धर्मार्थ संगठन है तो यंग इंडियन द्वारा कोई महत्वपूर्ण दान कार्य क्यों नहीं किया गया है?
- ED कांग्रेस से AJL के बीच हुए लेन-देन को लेकर सोनिया गांधी से भी पूछताछ कर सकती है
- ED ये भी जानना चाहती है कि क्या उन्हें इस बात की जानकारी थी कि यंग इंडियन प्राइवेट लिमिटेड एजेएल की शेयरधारिता का अधिग्रहण कर रही है?
- ED उनसे AJL की संपत्तियों के बारे में पूछताछ करेगी और क्या सोनिया को इस बात की जानकारी है कि संपत्तियों का उपयोग किस उद्देश्य से किया जाता है?
नेशनल हेराल्ड मामले में कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी से ED की पूछताछ के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रहे पार्टी के वरिष्ठ नेता शशि थरूर, सीएम अशोक गहलोत, सचिन पायलट सहित कई कांग्रेस कार्यकर्ताओं को दिल्ली पुलिस ने हिरासत में ले लिया है. वहीं, सीएम गहलोत ने कहा कि सोनिया गांधी की उम्र 70 वर्ष से अधिक है, ED से उन्हें घर आकर पूछताछ करनी चाहिए थी. इस वक्त में ED का जो गलत इस्तेमाल हो रहा है ये जगजाहिर है, ये कोई नई बात नहीं है.
केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा है कि अगर कांग्रेस के पास छिपाने के लिए कुछ ना हो तो हंगामा करने की जरूरत नहीं है. ये तिलमिलाहट क्यों है, घबराहट क्यों है, छटपटाहट क्यों है? ये कहीं ना कहीं दिखाता है कि दाल में कुछ काला है या तो पूरी दाल ही काली है. अगर गांधी परिवार बेदाग है तो अब बेहाल क्यों? अगर गांधी परिवार ने भ्रष्टाचार नहीं किया तो हंगामा क्यों? आखिरकार भारत के नागरिकों से अगर किसी ने भ्रष्टाचार किया है तो उससे पूछताछ करना एजेंसियों का काम है. अब क्या गांधी परिवार के लिए कानून अलग से बनेगा?
सोनिया गांधी से ED की पूछताछ पर कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि हम ना दबेगें ना झुकेंगे केवल आगे बढ़ेंगे. पिठ्ठू ED, डरपोक CBI और IT ही अब मोदी सरकार का चाल, चेहरा और चरित्र बन गए हैं. प्रतिशोध की राजनीति में धधकते हुए प्रधानमंत्री मोदी और उनकी सरकार ना कांग्रेस को ना प्रजातंत्र को डरा पाई है ना डरा पाएगी. वहीं, शशि थरूर ने कहा कि ये अन्याय चल रहा है और अन्याय की राजनीति नहीं होनी चाहिए.
सोनिया गांधी ईडी के दफ्तर पहुंच चुकी हैं. थोड़ी देर में नेशनल हेराल्ड मामले में उनसे पूछताछ होगी.
कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी नेशनल हेराल्ड मामले में पेश होने के लिए अपने आवास से ED कार्यालय के लिए रवाना हो गई हैं. उनके साथ राहुल और प्रियंका भी मौजूद हैं.
बीजेपी नेता उमा भारती ने ट्वीट कर कहा, अगर सोनिया गांधी जी आज उनकी नेशनल हेराल्ड केस में ईडी के सामने पेशी का विरोध कर रहे प्रदर्शनकारियों को प्रदर्शन करने से रोक देती हैं तो तय हो जाएगा कि वह सच में इस देश की नागरिक एवं संजीदा नेता हैं.
ईडी सूत्रों के मुताबिक, सोनिया गांधी से एक असिस्टेंट डायरेक्टर रैंक का अफसर पूछताछ करेगा. यह अफसर इस केस की जांच में शामिल अधिकारियों में से एक होगा. जॉइंट डायरेक्टर रैंक का अधिकारी पूछताछ की निगरानी करेगा. सोनिया गांधी के स्वास्थ्य को देखते हुए उनके साथ एक व्यक्ति को ईडी दफ्तर में जाने की इजाजत होगी. हालांकि, पूछताछ के समय ये व्यक्ति सोनिया के साथ नहीं बैठेगा. यहां तक कि सोनिया गांधी के वकील को भी उनके पास नहीं रहने दिया जाएगा. अगर सोनिया गांधी शिकायत करती हैं कि उन्हें पूछताछ के दौरान दिक्कत हो रही है, या वे थक गई हैं, तो उन्हें पूछताछ छोड़कर जाने की इजाजत होगी. (इनपुट - मुनीष पांडे)
बताया जा रहा है कि सोनिया गांधी 12 बजे ईडी के दफ्तर में पेश होंगी. राहुल गांधी कांग्रेस दफ्तर के लिए निकल चुके हैं. उधर, लोकसभा और राज्यसभा में भी इस मुद्दे पर जमकर हंगामा हुआ. सांसदों ने राज्यसभा में प्लेकार्ड दिखाए, इसके बाद राज्यसभा 12 बजे तक स्थगित हो गई. (इनपुट - मुनीष पांडे और कमलजीत)
कांग्रेस के विरोध प्रदर्शन को देखते हुए ट्रैफिक पुलिस ने व्यवस्था को बनाए रखने के लिए विशेष इंतजाम किए हैं. कुछ जगहों पर ट्रैफिक डायवर्ट भी किया गया है. पुलिस की ओर से 9 बजे से 2 बजे तक गोल मेथी जंक्शन, तुगलक रोड जंक्शन, क्लेरिजेस जंक्शन, क्यू-पॉइंट जंक्शन, सुनहरी मस्जिद जंक्शन, मौलाना आजाद रोड जंक्शन और मान सिंह रोड जंक्शन पर जाने से बचने की सलाह दी गई है.
इसके अलावा मोती लाल नेहरू मार्ग, अकबर रोड, जनपथ और मानसिंह रोड पर भी लोगों को जाने से मना किया गया है. इसके अलावा विशेष यातायात व्यवस्था की वजह से गोल डाक खाना जंक्शन, पटेल चौक, विंडसर प्लेस, तीन मूर्ति चौक, पृथ्वीराज रोड पर बसों के आने पर पाबंदी है. (इनपुट- रामकिंकर सिंह)
सोनिया गांधी पर ईडी की कार्रवाई को लेकर बीजेपी और कांग्रेस नेता आमने सामने आ गए हैं. जहां कांग्रेस केंद्र सरकार पर ईडी का राजनीतिक रुप से इस्तेमाल करने का आरोप लगा रही है. वहीं, बीजेपी का कहना है कि जांच एजेंसी अपना काम कर रही हैं. बीजेपी नेता रविशंकर प्रसाद ने कहा, आज सोनिया गांधी की ईडी के द्वारा पूछताछ होने वाली है. इसके विरोध में कांग्रेस पार्टी सत्याग्रह करने वाली है. ये सत्याग्रह नहीं, देश और देश के कानून, देश की संस्थाओं के खिलाफ दुराग्रह है. उधर, कांग्रेस ने इस मुद्दे पर सदन में चर्चा के लिए स्थगन प्रस्ताव भी दिया है.
बीजेपी नेता रविशंकर प्रसाद ने कहा, आज सोनिया गांधी की ईडी के द्वारा पूछताछ होने वाली है. इसके विरोध में कांग्रेस पार्टी सत्याग्रह करने वाली है. ये सत्याग्रह नहीं, देश और देश के कानून, देश की संस्थाओं के खिलाफ दुराग्रह है. सोनिया गांधी और राहुल गांधी इस मामले में बेल पर हैं, इन पर धोखाधड़ी का भी आरोप है.
रविशंकर प्रसाद ने कहा, एक तरफ हम हैं, जो कानून का, संस्थाओं का सम्मान करते हैं. दूसरी तरफ इनका आचरण देखिए. इनके मुख्यमंत्री दिल्ली में बैठे हुए हैं. सारे एमपी सदन छोड़कर, उनके समर्थन में ईडी और अन्य संस्थाओं का मनोबल गिरा रहे हैं. गैर कानूनी तरीके से नेशनल हेराल्ड की पूरी संपत्ति को यंग इंडिया को दे दिया गया. नेशनल हेराल्ड के पास हजारों करोड़ रुपये की संपत्ति है. कई शहरों पर ये संपत्ति है, जिसकी जमीन को कांग्रेस सरकारों ने सस्ते दाम पर दिया. उससे हजारों करोड़ रुपये का किराया आता है. (इनपुट- हिमांशु मिश्रा)
पिछले 24 घंटे में देश में कोरोना के 21,566 मामले सामने आए हैं. वहीं, 18,294 लोग ठीक हुए हैं. एक्टिव केस बढ़कर 1,48,881 हो गए हैं.
कांग्रेस ने केंद्र सरकार पर ईडी का राजनीतिक कारणों से विपक्षी नेताओं के खिलाफ इस्तेमाल का आरोप लगाया है. कांग्रेस ने संसद में इस मुद्दे पर चर्चा के लिए स्थगन प्रस्ताव दिया है.
बीजेपी नेता रविशंकर प्रसाद ने कहा, आज सोनिया गांधी की ईडी के द्वारा पूछताछ होने वाली है. इसके विरोध में कांग्रेस पार्टी सत्याग्रह करने वाली है. ये सत्याग्रह नहीं, देश और देश के कानून, देश की संस्थाओं के खिलाफ दुराग्रह है. सोनिया गांधी और राहुल गांधी इस मामले में बेल पर हैं, इन पर धोखाधड़ी का भी आरोप है.
कांग्रेस ने सोनिया गांधी की पेशी पर शक्ति प्रदर्शन की योजना बनाई है. इसके लिए पार्टी ने बड़े पैमाने पर तैयारी की है. राजधानी दिल्ली में संसद से सड़क तक कांग्रेस के आक्रामक तेवर दिखेंगे. कांग्रेस के सांसद इस मुद्दे पर सदन में वॉकआउट करेंगे. इसके बाद कांग्रेस दफ्तर पहुंचेंगे. सोनिया गांधी 10 जनपद से निकलकर ईडी दफ्तर पहुंचेंगी. इसके बाद राहुल गांधी और प्रियंका गांधी समेत कांग्रेस के तमाम सांसद और नेता ईडी दफ्तर की तरफ मार्च करेंगे. सोनिया गांधी के साथ उनके डॉक्टर और वकील भी ईडी दफ्तर जाएंगे.
कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने कहा, आज सुबह से ही दिल्ली पुलिस-निश्चित रूप से गृह मंत्रालय से आदेश लेकर मीडिया को कांग्रेस पार्टी मुख्यालय में प्रवेश करने से रोक रही है. यह मोदी सरकार की मानसिकता को दर्शाता है.
National Herald case: नेशनल हेराल्ड केस में आज सोनिया गांधी ED के सामने पेश होंगी. लगभग 10 साल पुराने इस केस की जड़ें आजादी से पहले निकले एक अखबार से जुड़ी हैं. जिसे जवाहर लाल नेहरू ने निकाला था. इस केस में करोड़ों रुपये की जायदाद पर मालिकाना हक का विवाद है.
नेहरू के अखबार पर क्यों छिड़ी है कानूनी जंग, जानें नेशनल हेराल्ड केस की ABCD
यह पहला मौका होगा जब ईडी सोनिया गांधी से पूछताछ करेगी. इससे पहले ईडी ने इसी मामले में राहुल गांधी से करीब 50 घंटे पूछताछ (अलग-अलग दिन) की थी. कांग्रेस ने राहुल से पूछताछ का विरोध किया था और उस दौरान सैंकड़ों कांग्रेस कार्यकर्ता सड़कों पर उतरे थे. कई नेताओं और कार्यकर्ताओं को पुलिस ने हिरासत में भी लिया था.
पार्टी की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी के साथ एकजुटता दिखाने के लिए कांग्रेस के वरिष्ठ नेता AICC कार्यालय में एकत्र होंगे. बताया जा रहा है कि राहुल गांधी और प्रियंका गांधी भी सोनिया गांधी के साथ ईडी दफ्तर जाएंगे. पार्टी के सांसद भी मौजूद रहेंगे और बाद में वे सभी ED कार्यालय तक जाएंगे. दिल्ली के साथ-साथ दूसरे राज्यों में भी प्रदर्शन की तैयारी है. राजस्थान और छत्तीसगढ़ में बड़ा प्रदर्शन हो सकता है. दोनों राज्यों में कांग्रेस की सरकार है.
कांग्रेस के साथ-साथ दूसरी विपक्षी पार्टियां भी इस मसले पर आवाज उठा सकती हैं. इसके बाद कांग्रेस सांसद स्पेशल बसों या फिर पैदल कांग्रेस हेडक्वार्टर 10 जनपथ से ईडी ऑफिस मार्च कर सकते हैं. सोनिया भी सुबह करीब 11 बजे यहीं से ईडी दफ्तर जाएंगी.
कांग्रेस मुख्यालय के आस पास भारी सुरक्षा बल को तैनात किया गया है. पैरामिलिट्री फोर्सेस, दिल्ली पुलिस के तमाम जवान यहां तैनात किए गए हैं. ताकि इस इलाके में प्रदर्शन न हो सके. दिल्ली के आलाअधिकारियों ने भी सुरक्षा का जायजा लिया. बताया जा रहा है कि कांग्रेस की ओर से दिल्ली पुलिस से किसी भी विरोध प्रदर्शन की इजाजत नहीं ली गई है.
कांग्रेस की अध्यक्ष सोनिया गांधी नेशनल हेराल्ड केस में पूछताछ के लिए ईडी (प्रवर्तन निदेशालय) दफ्तर में पेश होंगी. कांग्रेस ने सोनिया गांधी के समर्थन पूरे देशभर में केंद्र सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करने का फैसला किया है. ऐसा ही कुछ नजारा राहुल गांधी से ईडी की पूछताछ के वक्त दिल्ली समेत परे देश में देखने को मिला था. कांग्रेस ने राहुल गांधी के खिलाफ ईडी की कार्रवाई को 'शक्ति प्रदर्शन' के तौर पर इस्तेमाल किया था. इसे देखते हुए दिल्ली पुलिस अलर्ट पर आ गई है. दिल्ली पुलिस ने अकबर रोड स्थित कांग्रेस के मुख्यालय के आसपास बैरिकेड्स लगा दिए हैं.