Advertisement

बेटे के शव को 5 टुकड़ों में काटा... गंदी हरकतों से तंग आकर मां ने उठाया खौफनाक कदम

आंध्र प्रदेश के प्रकाशम जिले में 57 वर्षीय लक्ष्मी देवी ने अपने 35 वर्षीय बेटे श्याम प्रसाद की हत्या कर दी. पुलिस के मुताबिक, प्रसाद का व्यवहार अश्लील था और उसने अपनी मौसियों से दुष्कर्म की कोशिश की थी. हत्या के बाद शव के पांच टुकड़े कर नहर में फेंक दिया गया. आरोपी फरार हैं, पुलिस तलाश में जुटी है.

प्रतीकात्मक पोटो. प्रतीकात्मक पोटो.
aajtak.in
  • प्रकाशम,
  • 15 फरवरी 2025,
  • अपडेटेड 5:03 PM IST

आंध्र प्रदेश के प्रकाशम जिले में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. यहां 57 वर्षीय एक महिला ने अपने बेटे की लगातार अश्लील हरकतों और दुर्व्यवहार से परेशान होकर उसकी हत्या कर दी. हत्या के बाद महिला ने अपने रिश्तेदारों की मदद से शव के पांच टुकड़े कर उन्हें तीन बोरी में भरकर नकलागंडी नहर में फेंक दिया.

Advertisement

प्रकाशम जिले के पुलिस अधीक्षक (SP) ए. आर. दामोदर ने बताया कि के. लक्ष्मी देवी (57) ने अपने 35 वर्षीय बेटे के. श्याम प्रसाद की हत्या 13 फरवरी को की. श्याम प्रसाद पेशे से एक क्लीनर था और अविवाहित था. उसका व्यवहार बेहद आपत्तिजनक और विकृत था. श्याम प्रसाद अपनी मां और अन्य रिश्तेदारों के साथ अमर्यादित और अश्लील व्यवहार करता था.

ये भी पढ़ें- पूर्व फौजी की क्रूरता! पत्नी की हत्या कर शव के किए टुकड़े, फिर प्रेशर कुकर में उबाला

उसने बेंगलुरु, खम्मम और हैदराबाद में अपनी मौसियों और अन्य रिश्तेदारों के साथ भी बदतमीजी की थी. इतना ही नहीं पुलिस का कहना है कि उसने हैदराबाद और नरसरावपेटा में अपनी मौसियों के साथ दुष्कर्म की कोशिश भी की थी. उसकी इन्हीं हरकतों से परेशान होकर मां लक्ष्मी देवी ने रिश्तेदारों के साथ मिलकर उसकी हत्या की योजना बनाई और उसे मौत के घाट उतार दिया.

Advertisement

कैसे की गई हत्या?

पुलिस के मुताबिक, हत्या में कुल्हाड़ी या किसी तेज धारदार हथियार का इस्तेमाल किया गया. हत्या के बाद शव को ठिकाने लगाने के लिए पांच टुकड़ों में काटकर तीन बोरियों में भर दिया गया और प्रकाशम जिले के कुंबम गांव स्थित नकलागंडी नहर में फेंक दिया गया. हत्या के बाद लक्ष्मी देवी और उसके सभी रिश्तेदार फरार हो गए हैं. पुलिस ने भारतीय दंड संहिता (BNS) की धारा 103(1) (हत्या) और 238 (अवैध रूप से शव को ठिकाने लगाना) के तहत मामला दर्ज कर लिया है और आरोपियों की तलाश में जुट गई है.

घटना ने इलाके में मचाई सनसनी

वहीं, पुलिस अब यह भी जांच कर रही है कि इस हत्याकांड में कितने लोग शामिल थे और हत्या की योजना पहले से बनाई गई थी या नहीं. यह घटना प्रकाशम जिले में चर्चा का विषय बन गई है. लोग हैरान हैं कि एक मां ने अपने ही बेटे को इस हद तक तंग आकर मार डाला.  पुलिस फिलहाल सभी आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है और मामले की गहराई से जांच की जा रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement