Advertisement

दिल्ली: रामलीला में कुंभकर्ण का रोल निभा रहे कलाकार को आया हार्ट अटैक, हुई मौत

चिराग दिल्ली इलाके में रामलीला के मंचन के दौरान रावण के भाई कुंभकर्ण का रोल निभा रहे कलाकार को अचानक सीने में दर्द हुआ. इसके बाद तुरंत कलाकार को अस्पताल पहुंचाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. दिल्ली में रामलीला के दौरान ये ऐसी दूसरी घटना है.

रामलीला में कुंभकर्ण का रोल निभा रहे कलाकार को आया हार्टअटैक (फाइल फोटो) रामलीला में कुंभकर्ण का रोल निभा रहे कलाकार को आया हार्टअटैक (फाइल फोटो)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 13 अक्टूबर 2024,
  • अपडेटेड 7:24 AM IST

साउथ दिल्ली के चिराग दिल्ली इलाके में रामलीला का मंचन हो रहा था. इसी दौरान राक्षस राजा रावण के भाई कुंभकर्ण का रोल निभा रहे कलाकार को अचानक सीने में दर्द हुआ और वो वहीं बैठ गया. उसे तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. इस साल शारदीय नवरात्रि के दौरान ये दूसरी घटना है, जब रामलीला में कोई रोल निभा रहे कलाकार की मौत हुई है.  

Advertisement

पुलिस ने बताया कि मालवीय नगर में सावित्री नगर रामलीला में कुंभकर्ण की भूमिका निभाने वाले कलाकार को अचानक सीने में दर्द की शिकायत हुई. उन्हें तुंरत आकाश अस्पताल ले जाया गया, जहां से उन्हें पीएसआरआई अस्पताल रेफर कर दिया गया. एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि शनिवार को इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई. मृतक कलाकार की पहचान पश्चिम विहार के रहने वाले विक्रम तनेजा के रूप में हुई है.  

न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, यह घटना शुक्रवार रात करीब 11 बजे की है. ऐसी आशंका है 60 वर्षीय विक्रम तनेजा की मौत हार्ट अटैक से हुई. अधिकारी ने कहा कि उनके परिवार के बयान दर्ज कर लिए गए हैं, उन्हें किसी भी गड़बड़ी का शक नहीं है. 

'राम करे प्रणाम...', दिल्ली में भगवान राम का रोल निभा रहे कलाकार को आया हार्ट अटैक, VIDEO

Advertisement

भगवान राम का रोल निभाने वाले कलाकार की हुई थी मौत 

इससे पहले शाहदरा इलाके में नवरात्रि के अवसर पर रामलीला के मंचन के दौरान भगवान राम का रोल निभा रहे कलाकार की मौत हुई थी. उन्हें भी ऐसे ही सीने में दर्द की शिकायत हुई थी, जिसके बाद तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया था, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. मृतक की पहचान सुशील कौशिक के रूप में हुई, जोकि विश्वकर्मा नगर इलाके के रहने वाले थे. सुशील पेशे से प्रॉपर्टी डीलर थे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement