Advertisement

क्रिसमस और कुंभ मेले के मौके पर बेंगलुरु से चलेंगी स्पेशल ट्रेनें, देखें रूट और टाइम शेड्यूल

क्रिसमस और कुंभ मेले के दौरान यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को देखते हुए रेलवे ने कई स्पेशल ट्रेनें चलाने की घोषणा की है. दक्षिण पश्चिम रेलवे कुंभ मेले के लिए मैसूर से प्रयागराज तक एक विशेष वन-वे एक्सप्रेस ट्रेन (06215) भी चलाएगा. आइए जानते हैं इन स्पेशल ट्रेनों का टाइम शेड्यूल.

Indian Railway Indian Railway
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 23 दिसंबर 2024,
  • अपडेटेड 12:28 PM IST

दक्षिण पश्चिम रेलवे ने क्रिसमस और कुंभ मेले के दौरान बेंगलुरु से कई विशेष ट्रेनें चलाने की घोषणा की है. क्रिसमस त्योहार के दौरान ट्रेनों में यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को कम करने के लिए दक्षिण पश्चिम रेलवे ने बेंगलुरु से कई स्थानों के लिए विशेष रेलगाड़ियां आयोजित की हैं. दक्षिण पश्चिम रेलवे कुंभ मेले के लिए मैसूर से प्रयागराज तक एक विशेष वन-वे एक्सप्रेस ट्रेन (06215) भी चलाएगा.

Advertisement

दक्षिण पश्चिम रेलवे के अनुसार, ट्रेन संख्या 06507 एसएमवीटी बेंगलुरु-तिरुवनंतपुरम उत्तर एक्सप्रेस स्पेशल 23 दिसंबर को रात 11 बजे सर एम विश्वेश्वरैया टर्मिनल बेंगलुरु से रवाना होगी और अगले दिन शाम 4.30 बजे तिरुवनंतपुरम उत्तर पहुंचेगी.

यहां चेक करें टाइमिंग

वापसी दिशा में, ट्रेन संख्या 06508 तिरुवनंतपुरम उत्तर-एसएमवीटी बेंगलुरु एक्सप्रेस स्पेशल 24 दिसंबर को शाम 5.55 बजे तिरुवनंतपुरम उत्तर से रवाना होगी और अगले दिन सुबह 11.15 बजे सर एम विश्वेश्वरैया टर्मिनल बेंगलुरु पहुंचेगी.
 
रास्ते में, ट्रेन दोनों दिशाओं में कृष्णराजपुरम, बंगारपेट, सेलम, इरोड, तिरुप्पुर, पोदानूर, पलक्कड़, त्रिशूर, अलुवा, एर्नाकुलम टाउन, कोट्टायम, चिंगावनम, तिरुवल्ला, चेंगन्नूर, मावेलिक्कारा  , कायमकुलम और कोल्लम स्टेशनों पर रुकेगी. 

सर एम विश्वेश्वरैया टर्मिनल बेंगलुरु और कलबुर्गी स्टेशनों के बीच प्रत्येक दिशा में विशेष एक्सप्रेस ट्रेन 24 दिसंबर को रात 9.15 बजे बेंगलुरु से रवाना होंगी और अगले दिन सुबह 7.40 बजे कलबुर्गी पहुंचेंगी.

Advertisement

वापसी दिशा में, ट्रेन संख्या 06590 कलबुर्गी-एसएमवीटी बेंगलुरु एक्सप्रेस स्पेशल 23 और 25 दिसंबर को सुबह 9:35 बजे कलबुर्गी से रवाना होगी और उसी दिन रात 8 बजे सर एम विश्वेश्वरैया टर्मिनल बेंगलुरु पहुंचेगी. 

रास्ते में, ट्रेन दोनों दिशाओं में निम्नलिखित स्टेशनों पर रुकेगी: येलहंका, धर्मावरम, अनंतपुर, गुंतकल, अडोनी, मंत्रालयम रोड, रायचूर, कृष्णा, यादगीर और शाहाबाद. 

ट्रेन संख्या 06215 मैसूरु-प्रयागराज वन-वे कुंभ एक्सप्रेस स्पेशल 23 दिसंबर को सुबह 3 बजे मैसूरु से रवाना होगी और संबंधित बुधवार को सुबह 3 बजे प्रयागराज जंक्शन पहुंचेगी.

रास्ते में, ट्रेन निम्नलिखित स्टेशनों पर रुकेगी
मांड्या, केएसआर बेंगलुरु, यशवंतपुर, तुमकूर, अरसीकेरे, कदुर, चिकजाजुर, दावणगेरे, एसएमएम हावेरी, एसएसएस हुबली, धारवाड़, बेलगावी, घाटप्रभा, मिराज, सांगली, कराड, पुणे, दौंड कॉर्ड लाइन, अहमदनगर, मनमाड, भुसावल, खंडवा, तलवड्या, छनेरा, खिरकिया, हरदा, बानापुरा, इटारसी, पिपरिया, नरसिंहपुर, जबलपुर, कटनी, मैहर, सतना और मानिकपुर. विशेष रेलगाड़ियों में एक एसी टू-टियर कोच, दो एसी थ्री-टियर कोच, नौ स्लीपर क्लास कोच, चार सामान्य द्वितीय श्रेणी कोच और दो एसएलआर/डी कोच होंगे. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement