Advertisement

Monsoon Withdrawal: देश से विदा हुआ साउथ-वेस्ट मॉनसून, अब दक्षिणी राज्यों में हुई उत्तर-पूर्वी मॉनसून की एंट्री

मौसम विभाग के मुताबिक, आज यानी 15 अक्टूबर को पूरे देश से आधिकारिक रूप से दक्षिण-पश्चिम मॉनसून विदा हो चुका है. वहीं, भारत के दक्षिणी राज्यों में उत्तर-पूर्वी मॉनसून का आगमन हो चुका है, जिसकी वजह से कई राज्यों में भारी बारिश देखने को मिल रही है.

Weather Update Weather Update
कुमार कुणाल
  • नई दिल्ली,
  • 15 अक्टूबर 2024,
  • अपडेटेड 3:25 PM IST

देश के लगभग सभी राज्यों से दक्षिण पश्चिम मॉनसून की विदाई हो चुकी है. मौसम विभाग के मुताबिक, दक्षिण-पश्चिम मॉनसून आधिकारिक तौर पर आज यानी 15 अक्टूबर 2024 को पूरे देश से वापस चला गया है. साथ ही उत्तर-पूर्वी मॉनसून ने प्रायद्वीपीय भारत के दक्षिण-पूर्वी भागों को प्रभावित करना शुरू कर दिया है. यह परिवर्तन मौसम के पैटर्न को आकार देने वाली वायुमंडलीय विशेषताओं के कारण होता है, जिसमें बंगाल की खाड़ी के बीच में एक कम दबाव वाला क्षेत्र बना हुआ है, जिसकी वजह से दक्षिणी राज्यों में भारी बारिश देखने को मिल रही है. 



देश से हुई मॉनसून की विदाई 

Advertisement

आज सुबह से ही बंगाल की खाड़ी के दक्षिणी भाग में बना यह कम दबाव वाला क्षेत्र पश्चिम-उत्तर-पश्चिम की तरफ बढ़ने का अनुमान है, जो तमिलनाडु, पुडुचेरी और दक्षिणी आंध्र प्रदेश के तटीय क्षेत्रों के पास पहुंचने पर और भी मजबूत हो जाएगा. इसके अलावा इस क्षेत्र में सतह और मध्य क्षोभमंडल स्तर पर पूर्वी और उत्तर-पूर्वी हवाएं चल रही हैं, जिससे इन इलाकों में बारिश वाले बादल बनने की संभावना है. 

इन मौसमी गतिविधियाों की वजह से दक्षिण-पूर्वी प्रायद्वीप में हल्की से मध्यम वर्षा दर्ज की गई है. खासतौर पर तमिलनाडु, पुडुचेरी, तटीय आंध्र प्रदेश, रायलसीमा और केरल में भारी से बहुत भारी बारिश हुई है, जो पूर्वोत्तर मॉनसून के मौसम की शुरुआत को दर्शाता है. 

इस बीच पश्चिम-मध्य अरब सागर पर बना दबाव 18 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से उत्तर-पश्चिम की तरफ बढ़ रहा है, जो वर्तमान में ओमान के मसीराह से 460 किलोमीटर दक्षिण-दक्षिणपूर्व में स्थित है. मौसम के पूर्वानुमानों से पता चलता है कि अगले 6 घंटों में यह ओमान तट के पास पहुंचते ही कम दबाव वाले क्षेत्र में कमजोर हो जाएगा. 

Advertisement

वहीं, पूरे भारत में अन्य मौसमी प्रणालियां भी सक्रिय हैं. पूर्वोत्तर बांग्लादेश, पश्चिम बंगाल और सिक्किम के उप-हिमालयी क्षेत्रों में चक्रवाती परिसंचरण सक्रिय है. इसके अलावा दक्षिणी असम के पास चक्रवाती गतिविधि की तीव्रता कम हो गई है.

उत्तर भारत में दस्तक देने लगी है ठंड

उत्तर प्रदेश, बिहार, राजस्थान, मध्य प्रदेश और उत्तराखंड के अलावा हरियाणा व पंजाब में ठंड ने दस्तक दे दी है. इन राज्यों में सुबह और शाम के समय मौसम ठंडा होने लगा है. मौसम विभाग के मुताबिक, इन राज्यों में धीरे-धीरे न्यूनतम तापमान में गिरावट देखने को मिल सकती है. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement