Advertisement

देश में कोई माई का लाल अब्दुल्ला को नहीं हरा सकता था, इसलिए सदस्यता रद्द की: आजम खान

स्वार सीट पर उपचुनाव के लिए प्रचार करने पहुंचे आजम ने कहा, तुम्हारे विधायक (अब्दुल्ला आजम) की मेंबरशिप दो बार इसलिए छीन ली, क्योंकि 150 करोड़ के देश में कोई माई का लाल अब्दुल्ला को नहीं हरा सकता था. अब्दुल्ला...अल्लाह का सबसे पसंदीदा नाम है. 

आजम खान (फाइल फोटो) आजम खान (फाइल फोटो)
aajtak.in
  • रामपुर,
  • 08 मई 2023,
  • अपडेटेड 11:20 AM IST

यूपी के रामपुर की स्वार विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए 10 मई को वोटिंग है. स्वार सीट पर सपा के वरिष्ठ नेता मोहम्मद आजम खान के बेटे अब्दुल्ला आजम की सदस्यता रद्द होने के बाद उपचुनाव हो रहा है. सपा ने इस सीट से अनुराधा चौहान को उम्मीदवार बनाया है. आजम खान पूरे दम खम से स्वार में प्रचार में जुटे हैं. आजम ने रविवार को जनसभा में यूपी की योगी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा, देश में कोई माई का लाल अब्दुल्ला को नहीं हरा सकता था, इसलिए सदस्यता रद्द कर दी. 

Advertisement

स्वार सीट पर सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव, वरिष्ठ नेता शिवपाल यादव समेत कोई बड़ा नेता प्रचार करने नहीं पहुंचा. ऐसे में आजम खान ने अकेले दम पर प्रचार करने में कोई कसर नहीं छोड़ी. इस दौरान आजम ने अपने बेटे अब्दुल्ला का भी जिक्र किया. आजम ने कहा, तुम्हारे विधायक (अब्दुल्ला) की मेंबरशिप दो बार इसलिए छीन ली, क्योंकि 150 करोड़ के देश में कोई माई का लाल अब्दुल्ला को नहीं हरा सकता था. अब्दुल्ला...अल्लाह का सबसे पसंदीदा नाम है. 

आजम ने कहा, ''अरे मुल्क के बांटने वालों, हिस्सों को बांटने वालों, क्या पार्लियामेंट हमने हारी है, वाह बहादुरों वाह, क्या मर्दानगी है, अरे यह जूते पर लगा हुआ थूक चाटा है तुमने और दूसरे पैर का थूक जूते का चाटा जब विधायकी जीती है तुमने, हमारे तो हलक में थूक भी नहीं रह गया कहां तक थूके और कहां तक तुम चाटो...''

Advertisement

उन्होंने कहा, तमंचा लेकर वोट डालने वालों को दबाने वालों, घरों के अंदर ताला डालकर पुलिस का पहरा लगाने वालों और दिल्ली में यह कहते हो सबसे बड़ी कुर्सी पर बैठने वाले बादशाह कि हमने रामपुर भी जीत लिया अरे यह हमारी हैसियत हैं कि हमारी हार और तुम्हारी फर्जी जीत का जिक्र करना पड़ा, 150 करोड़ में यह है हम एक और एक ग्यारह हैं. 

आजम खान ने अपनी स्पीच के दौरान कहा, आप पर हमारे जैसा इम्तेहान क्यों नहीं गुजरा, इतना बता दो मैं हर शख्स से जो हमारे बीच की कयादत की दावेदारी करता है. मैं उनसे पूछता हूं कि जो हमारे साथ हुआ है, क्या वह सही है. उन्होंने कहा, पहला नाम हमारा और अब्दुल्ला का आया और उसके बाद राहुल गांधी का नाम आया यह है हमारे साथ जुल्म, हमारे साथ हुए जुल्म की आवाज सख्त चढ़कर बोली है. 
 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement