Advertisement

NEET पेपर लीक, नेमप्लेट विवाद, बिहार के लिए स्पेशल स्टेटस... बजट से पहले सर्वदलीय बैठक में इन मुद्दों पर हुआ मंथन

जयराम रमेश ने एक पोस्ट में बताया, 'सर्वदलीय बैठक में बीजेडी नेता ने रक्षामंत्री राजनाथ सिंह और भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा को याद दिलाया कि ओडिशा में 2014 के विधानसभा चुनावों के लिए भाजपा के घोषणापत्र में राज्य को विशेष श्रेणी का दर्जा देने का वादा किया गया था.'

संसद के बजट सत्र से पहले हुई सर्वदलीय बैठक (फोटो: PTI) संसद के बजट सत्र से पहले हुई सर्वदलीय बैठक (फोटो: PTI)
पीयूष मिश्रा
  • नई दिल्ली,
  • 21 जुलाई 2024,
  • अपडेटेड 2:30 PM IST

संसद सत्र से पहले रविवार को हुई सर्वदलीय बैठक में जेडीयू और वाईएसआरसीपी ने क्रमश: बिहार और आंध्र प्रदेश को विशेष राज्य का दर्जा देने की मांग की. कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने सोशल मीडिया पर इसकी जानकारी दी है. रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने इस सर्वदलीय बैठक की अध्यक्षता की. 

जयराम रमेश ने रविवार को कहा, 'संसद सत्र से पहले सर्वदलीय बैठक में, जेडीयू और वाईएसआरसीपी ने क्रमशः बिहार और आंध्र प्रदेश को विशेष राज्य का दर्जा देने की मांग की, लेकिन अजीब बात है कि टीडीपी इस मामले पर चुप रही.' सोशल मीडिया पर जयराम रमेश की पोस्ट तब आई जब बैठक चल ही रही थी.

Advertisement

BJD ने याद दिलाया घोषणापत्र का वादा

जयराम रमेश ने एक पोस्ट में बताया, 'सर्वदलीय बैठक में बीजेडी नेता ने रक्षामंत्री राजनाथ सिंह और भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा को याद दिलाया कि ओडिशा में 2014 के विधानसभा चुनावों के लिए भाजपा के घोषणापत्र में राज्य को विशेष श्रेणी का दर्जा देने का वादा किया गया था.'

सपा ने उठाया कांवड़ यात्रा का मुद्दा

तृणमूल कांग्रेस इस बैठक में शामिल नहीं हुई. वहीं सत्तारूढ़ गठबंधन एनडीए से जीतन राम मांझी और जयंत चौधरी भी बैठक में शामिल नहीं हुए. सूत्रों के अनुसार, समाजवादी पार्टी ने मीटिंग में कांवड़ यात्रा का मुद्दा उठाते हुए कहा कि इसे लेकर लिया गया नेमप्लेट का फैसला 'पूरी तरह गलत है'.

बैठक में विपक्ष ने मणिपुर, नीट पेपर लीक विवाद, बिहार कानून व्यवस्था और कांवड़ यात्रा जैसे मुद्दे उठाए. एनसीपी ने कांवड़ यात्रा से जुड़े आदेश को वापस लेने की मांग की है. कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई ने डिप्टी स्पीकर पद का मुद्दा उठाते हुए कहा कि यह पद खाली नहीं रहना चाहिए. जेडीयू के अलावा एलजेपी और आरजेडी ने भी बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देने की मांग की है.

Advertisement

उचित जगह पर उठाएं मुद्दे

सूत्रों के अनुसार वाईएसआरसीपी के सदस्यों ने राज्य की कानून व्यवस्था के मुद्दों पर चिंता जताई. संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने तुरंत इसमें हस्तक्षेप करते हुए कहा कि वाईएसआरसीपी के सदस्यों को इस मुद्दे को उचित स्थान पर उठाना चाहिए. उन्होंने आश्वासन दिया कि उन्हें इसके लिए समय दिया जाएगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement