Advertisement

अंडकोष दबोचना 'हत्या का प्रयास' नहीं, हाईकोर्ट का फैसला; 4 साल घटा दी दोषी की सजा

कर्नाटक हाई कोर्ट ने अपने फैसले में कहा कि अगर आरोपी ने हत्या की तैयारी की होती या हत्या का प्रयास किया होता, तो वह अपने साथ कुछ घातक हथियार ला सकता था. आरोपी ने पीड़ित के अंडकोष (वृषण) दबाकर गंभीर चोट जरूर पहुंचाई है, लेकिन आरोपी का इरादा ऐसा कतई नहीं था.

(प्रतीकात्मक तस्वीर) (प्रतीकात्मक तस्वीर)
aajtak.in
  • बेंगलुरु,
  • 27 जून 2023,
  • अपडेटेड 11:37 AM IST

कर्नाटक हाई कोर्ट ने कहा है कि झगड़े के दौरान किसी व्यक्ति के अंडकोष को दबा देने को 'हत्या का प्रयास' नहीं कहा जा सकता है. अदालत का यह फैसला निचली अदालत के उस आदेश से अलग है, जिसने 38 साल के आरोपी को एक शख्स को गंभीर चोट पहुंचाने के मामले में दोषी ठहराया था. हाई कोर्ट ने दोषी की 7 साल कैद की सजा कम करके 3 साल कर दी है. अदालत ने अपने फैसले में कहा कि आरोपी का पीड़ित की हत्या करने का कोई इरादा नहीं था और पीड़ित को चोट झगड़े के दौरान लगी थी. 

Advertisement

हाई कोर्ट ने कहा, आरोपी और शिकायतकर्ता के बीच मौके पर झगड़ा हुआ था. उस झगड़े के दौरान आरोपी ने शिकायतकर्ता का अंडकोष दबा दिया था. इसलिए यह नहीं कहा जा सकता है कि आरोपी हत्या करने के इरादे से या तैयारी के साथ आया था. अगर उसने (आरोपी ने) हत्या की तैयारी की होती या हत्या का प्रयास किया होता, तो वह अपने साथ कुछ घातक हथियार ला सकता था. अदालत ने आगे कहा कि आरोपी ने पीड़ित को गंभीर चोट पहुंचाई है, लेकिन आरोपी का इरादा ऐसा कतई नहीं था.

पीड़ित की सर्जरी भी की गई

जस्टिस के. नटराजन ने अपने हालिया फैसले में कहा, ''शरीर के अहम अंग 'अंडकोष' को दबोचना मौत का कारण बन सकता था. हालांकि इस घटना के बाद घायल को अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी सर्जरी भी की गई और अंडकोष को हटा दिया गया, जो एक गंभीर जख्म है. इसलिए मेरी नजर में यह नहीं कहा जा सकता कि आरोपी ने कुत्सित इरादे या तैयारी के साथ हत्या का प्रयास किया था. आरोपी द्वारा पहुंचाई गई चोट आईपीसी की धारा 324 के तहत अपराध की श्रेणी में आएगी.'' 

Advertisement

लड़ाई के दौरान दबा दिया था अंडकोष 

पीड़ित ओंकारप्पा की शिकायत में कहा गया है कि वह और अन्य लोग गांव के मेले के दौरान 'नरसिंहस्वामी' जुलूस के सामने डांस कर रहे थे, तभी आरोपी परमेश्वरप्पा मोटरसाइकिल से वहां आया और झगड़ा करने लगा. इसके बाद हुई लड़ाई के दौरान परमेश्वरप्पा ने ओंकारप्पा के अंडकोष को दबोच लिया, जिससे उसे गंभीर चोट आई. पुलिस पूछताछ और सुनवाई के बाद आरोपी को दोषी ठहराया गया और सजा सुनाई गई. घटना 2010 में हुई और ट्रायल के बाद निचली अदालत ने 2012 में आरोपी परमेश्वरप्पा को दोषी ठहराया.   

निचली अदालत की सजा को दी थी चुनौती

इसके बाद, चिक्कमगलुरु जिले के मुगलिकटे गांव के निवासी परमेश्वरप्पा ने चिक्कमगलुरु में निचली अदालत की सजा को चुनौती देते हुए कर्नाटक हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था. निचली अदालत के आदेश के अनुसार, आरोपी को आईपीसी की धारा 307 (हत्या का प्रयास) के तहत 7 साल जेल, धारा 341 (गलत तरीके से रोकना) के तहत एक महीने जेल और धारा 504 (शांति भंग करने के इरादे से जानबूझकर अपमान करना) के तहत एक साल जेल की सजा सुनाई गई थी. 

ये भी पढ़ें:- पैदा हुआ तो थे ही नहीं अंडकोश, 36 की उम्र में जुड़वा भाई से लिया

Advertisement

ये भी पढ़ें:- अंडकोष में दर्द और सूजन भी है कोरोना का नया लक्षण, तुर्की में सामने आया केस

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement