Advertisement

'क्रिकेट की बर्बादी हमारी अपनी कमी...', रणतुंगा के बयान पर श्रीलंकाई सरकार ने BCCI सचिव जय शाह से मांगी माफी

शुक्रवार को संसदीय सत्र के दौरान श्रीलंका सरकार के दो मंत्रियों हरिन फर्नांडो और कंचना विजेसेकरा ने रणतुंगा के बयान पर खेद जताया. उन्होंने स्पष्ट किया कि जिम्मेदारी बाहरी संस्थाओं के बजाय श्रीलंकाई प्रशासकों की है. रणतुंगा ने कहा था, "श्रीलंका क्रिकेट (एसएलसी) के अधिकारियों और जय शाह के बीच संबंधों के कारण एसएलसी को नुकसान हो रहा है.

पूर्व श्रीलंकाई क्रिकेट कप्तान अर्जुन रणतुंगा, BCCI सचिव जय शाह (फाइल फोटो) पूर्व श्रीलंकाई क्रिकेट कप्तान अर्जुन रणतुंगा, BCCI सचिव जय शाह (फाइल फोटो)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 18 नवंबर 2023,
  • अपडेटेड 8:55 AM IST

श्रीलंकाई सरकार ने पूर्व कप्तान अर्जुन रणतुंगा द्वारा की गई हास्यास्पद टिप्पणी पर एशियाई क्रिकेट परिषद (एसीसी) के अध्यक्ष और भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के सचिव जय शाह से औपचारिक रूप से माफी मांगी है. गौरतलब है कि श्रीलंका के पूर्व कप्तान अर्जुन रणतुंगा ने अजीबोगरीब बयान देते हुए श्रीलंका क्रिकेट की गिरावट के लिए जय शाह को जिम्मेदार ठहराया था.

Advertisement

क्या बोले थे रणतुंगा?
रणतुंगा ने कहा था, "श्रीलंका क्रिकेट (एसएलसी) के अधिकारियों और जय शाह के बीच संबंधों के कारण एसएलसी को नुकसान हो रहा है. बीसीसीआई ये सोचती है कि वे एसएलसी को कुचल सकते हैं और नियंत्रित कर सकते हैं. जय शाह श्रीलंका क्रिकेट चला रहे हैं. जय शाह के दबाव के कारण एसएलसी बर्बाद हो रही है. भारत का एक आदमी श्रीलंकाई क्रिकेट को बर्बाद कर रहा है. वह केवल अपने पिता के कारण शक्तिशाली है, जो भारत के गृह मंत्री हैं.''

श्रीलंका सरकार ने जताया खेद
शुक्रवार को संसदीय सत्र के दौरान श्रीलंका सरकार के दो मंत्रियों हरिन फर्नांडो और कंचना विजेसेकरा ने रणतुंगा के बयान पर खेद व्यक्त जताया. उन्होंने स्पष्ट किया कि जिम्मेदारी बाहरी संस्थाओं के बजाय श्रीलंकाई प्रशासकों की है. मंत्री विजेसेकेरा ने कहा, "एक सरकार के रूप में हम एशियाई क्रिकेट परिषद के प्रमुख जय शाह के प्रति अपना खेद व्यक्त करते हैं. हम अपने संस्थानों की कमियों के लिए एशियाई क्रिकेट परिषद प्रमुख या अन्य देशों पर उंगली नहीं उठा सकते, यह एक गलत धारणा है."

Advertisement

मंत्री विजेसेकेरा ने कहा, "एक सरकार के रूप में हम एशियाई क्रिकेट परिषद के प्रमुख जय शाह के प्रति अपना खेद व्यक्त करते हैं. हम अपने संस्थानों की कमियों के लिए एशियाई क्रिकेट परिषद सचिव या अन्य देशों पर हाथ नहीं उठा सकते. यह एक गलत धारणा है."

इस बात को लेकर किया आगाह
इस बीच, पर्यटन मंत्री हरिन फर्नांडो ने कहा कि राष्ट्रपति रानिल विक्रमसिंघे ने आईसीसी द्वारा श्रीलंका क्रिकेट पर लगाए गए प्रतिबंध को हटाने के लिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के सचिव जय शाह के साथ बात की है. मंत्री हरिन फर्नांडो ने आगाह किया कि आईसीसी प्रतिबंध के देश के लिए प्रतिकूल परिणाम हो सकते हैं, विशेष रूप से अगले वर्ष जनवरी में होने वाले आगामी अंडर -19 क्रिकेट विश्व कप पर असर पड़ेगा. उन्होंने कहा, "अगर आईसीसी का प्रतिबंध नहीं हटाया गया तो कोई भी टूर्नामेंट के लिए श्रीलंका का दौरा नहीं करेगा. श्रीलंका को क्रिकेट टूर्नामेंट से एक पैसा भी नहीं मिलेगा."

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement