Advertisement

तमिलनाडु: श्रीलंकाई नौसेना ने 17 मछुआरों को किया गिरफ्तार, CM एमके स्टालिन ने विदेश मंत्री को लिखा पत्र

श्रीलंकाई नौसेना द्वारा 17 मछुआरों की गिरफ्तारी पर तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम के स्टालिन ने विदेश मंत्री एस जयशंकर को पत्र लिखा है. जिसमें उन्होंने कहा है कि मछुआरों को हिरासत में लिए जाने और उनकी नावों को जब्त किए जाने से तटीय समुदायों में गंभीर संकट और अनिश्चितता पैदा हो रही है.

एमके स्टालिन (फाइल फोटो). एमके स्टालिन (फाइल फोटो).
aajtak.in
  • चेन्नई,
  • 29 सितंबर 2024,
  • अपडेटेड 10:02 PM IST

तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम के स्टालिन ने रविवार को विदेश मंत्री एस जयशंकर को बताया कि श्रीलंकाई नौसेना ने 17 मछुआरों को गिरफ्तार किया है और उनकी दो नावों को भी जब्त कर लिया है. उन्होंने मछुआरों और उनकी नावों की रिहाई सुनिश्चित करने के लिए त्वरित कदम उठाने की मांग की है.

स्टालिन ने जयशंकर को पत्र लिखकर कहा कि 28 सितंबर को रामेश्वरम मछली लैंडिंग सेंटर से मछली पकड़ने गए मछुआरों को रविवार को नेदुनथीवु के पास श्रीलंकाई अधिकारियों ने पकड़ लिया. मछुआरों को हिरासत में लिए जाने और उनकी नावों को जब्त किए जाने से तटीय समुदायों में गंभीर संकट और अनिश्चितता पैदा हो रही है.

Advertisement

ये भी पढ़ें- उदयनिधि स्टालिन ने ली उपमुख्यमंत्री पद की शपथ, तमिलनाडु सरकार में बड़ा फेरबदल

पत्र में आगे कहा, 'मैंने बार-बार दोहराया है कि इस गंभीर मुद्दे को कूटनीतिक रूप से हल करने के लिए ठोस और सक्रिय कदम उठाए जाने चाहिए. स्थिति की गंभीरता को देखते हुए मैंने 27 सितंबर को प्रधानमंत्री को सौंपे गए ज्ञापन में इसे भी एक अनुरोध के रूप में प्रस्तुत किया है. स्टालिन ने केंद्र सरकार से भारतीय मछुआरों की गिरफ्तारी को रोकने के लिए मजबूत और प्रभावी कूटनीतिक उपाय शुरू करने का अनुरोध किया.

साथ ही श्रीलंका से गिरफ्तार किए गए सभी मछुआरों और उनकी मछली पकड़ने वाली नौकाओं की तत्काल रिहाई सुनिश्चित करने का अनुरोध किया. मछुआरों के मुद्दे पर स्टालिन ने पीएम मोदी को दिए अपने ज्ञापन में कहा कि 23 सितंबर तक 145 मछुआरे और 191 नावें श्रीलंका की हिरासत में थीं, जो पिछले सात वर्षों में सबसे अधिक है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement