Advertisement

लाहौल-स्पीति में माइनस 10.6 तो श्रीनगर में माइनस 7.3 डिग्री तापमान, जानें- दिल्ली समेत उत्तर भारत के मौसम का हाल

श्रीनगर में न्यूनतम तापमान माइनस 7.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि लाहौल-स्पीति का ताबो हिमाचल प्रदेश का सबसे ठंडा स्थान रहा, जहां रात का तापमान शून्य से 10.6 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया. पंजाब, हरियाणा, राजस्थान और उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों में ठंड की स्थिति बनी रही.

हिमाचल में भारी बर्फबारी हो रही है (Photo-PTI) हिमाचल में भारी बर्फबारी हो रही है (Photo-PTI)
aajtak.in
  • नई दिल्ली ,
  • 25 दिसंबर 2024,
  • अपडेटेड 9:55 PM IST

दिसंबर का आखिरी सप्ताह शुरू हो चुका है, और नए साल से पहले हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के कई इलाकों में जबरदस्त बर्फबारी का सिलसिला जारी है. इन दिनों बर्फबारी का सबसे ज्यादा असर हिमाचल प्रदेश में हैं, हिमाचल के कई इलाकों में जमा देने वाली ठंड पड़ रही है. बर्फबारी के चलते कई इलाकों में तापमान माइनस में पहुंच गया है और इस बीच सैलानियों के हिमाचल आने का सिलसिला जारी है. वहीं, पूरा उत्तर भारत शीतलहर की चपेट में है. 

Advertisement

श्रीनगर में न्यूनतम तापमान माइनस 7.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि लाहौल-स्पीति का ताबो हिमाचल प्रदेश का सबसे ठंडा स्थान रहा, जहां रात का तापमान शून्य से 10.6 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया. पंजाब, हरियाणा, राजस्थान और उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों में ठंड की स्थिति बनी रही.

दिल्ली में तापमान औसत से 2 डिग्री ज्यादा 

क्रिसमस के दिन दिल्ली में अधिकतम तापमान 22.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो मौसम के औसत से 2 डिग्री अधिक था, राष्ट्रीय राजधानी में न्यूनतम तापमान 8.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से 1.5 डिग्री कम था. कश्मीर में अधिकांश जगहों पर न्यूनतम तापमान में गिरावट आई है, घाटी में भीषण ठंड जारी है, जिससे कई क्षेत्रों में वाटर सप्लाई की लाइन में पानी जम गया है.

मनाली में गाड़ियों के ऊपर जमी बर्फ (फोटो-PTI)

गुलमर्ग में पारा माइनस 6.6 डिग्री पर पहुंचा

Advertisement

मौसम विभाग ने अगले 2 दिनों में कश्मीर में न्यूनतम तापमान में दो से तीन डिग्री की गिरावट का अनुमान लगाया है. गुलमर्ग को छोड़कर, कश्मीर घाटी के अन्य सभी मौसम केंद्रों में रात के तापमान में गिरावट दर्ज की गई. गुलमर्ग में पारा माइनस 6.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि एक दिन पहले ये गुलमर्ग में रात का पारा शून्य से 7.4 डिग्री सेल्सियस नीचे था. हालांकि क्रिसमस पर श्रीनगर में बर्फबारी नहीं हुई. 

चमोली में बद्रीनाथ धाम के पास भारी बर्फबारी हो रही है (फोटो- पीटीआई)

हिमाचल में भारी बर्फबारी से 226 सड़कें ब्लॉक

पीटीआई के मुताबिक हिमाचल में भारी बर्फबारी हो रही है. बर्फबारी के कारण तीन नेशनल हाईवे समेत 226 सड़कें बंद हो हैं, जोत में पिछले 24 घंटों में 10 सेमी बर्फबारी हुई है. राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र के अनुसार शिमला जिले में अधिकतम 123 सड़कें बंद हैं, लाहौल और स्पीति में 36 और कुल्लू में 25 सड़कें बंद हैं. इसके अलावा 173 ट्रांसफार्मर बाधित हुए हैं, जिससे पूरे राज्य में बिजली आपूर्ति प्रभावित हुई है. हालांकि पहाड़ों की रानी शिमला में क्रिसमस का आनंद लेने की स्थानीय लोगों और पर्यटकों की उम्मीदें धराशायी हो गईं, क्योंकि बुधवार सुबह शहर में तेज धूप खिली. मौसम विभाग ने शुक्रवार शाम से रविवार दोपहर तक राज्य के कुछ हिस्सों खासकर शिमला में कुछ स्थानों पर बारिश और बर्फबारी की भविष्यवाणी की है, शनिवार को भारी बारिश होने के आसार हैं. 

Advertisement
शिमला में बर्फबारी के चलते कई रास्ते ब्लॉक हो गए हैं (फोटो- PTI)

राजस्थान में बारिश से गिरा पारा

वहीं, राजस्थान के कई इलाकों में बुधवार को घना कोहरा छाया रहा. पिछले 24 घंटों में पूर्वी राजस्थान में एक स्थान पर हल्की बारिश हुई, जबकि कई स्थानों पर कोहरा और घना कोहरा छाया रहा. पश्चिमी राजस्थान में कुछ स्थानों पर 'ठंडा दिन' दर्ज किया गया.

पंजाब और हरियाणा भी सर्दी की चपेट में

मौसम विभाग के अनुसार बुधवार को पंजाब और हरियाणा में भारी सर्दी महसूस की गई. फरीदकोट में सबसे कम न्यूनतम तापमान 4.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. पंजाब में अमृतसर में न्यूनतम तापमान 5.4 डिग्री सेल्सियस, अमृतसर में 5.7 डिग्री सेल्सियस और गुरदासपुर में 5.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. उधर, हरियाणा में नारनौल सबसे ठंडा रहा, जहां न्यूनतम तापमान 5.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. हिसार में न्यूनतम तापमान 6.8 डिग्री सेल्सियस, करनाल और सिरसा में 8 डिग्री सेल्सियस और गुरुग्राम में 9.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि चंडीगढ़ में न्यूनतम तापमान 7.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.

ये तस्वीर उत्तरकाशी के हर्सिल वैली की है, जहां बर्फ की चादर बिछ गई है (फोटो- पीटीआई)

यूपी के कई जिलों में छाया घना कोहरा

मौसम विभाग ने बताया कि पश्चिमी विक्षोभ के कारण 2 दिन की बारिश के बाद बुधवार दोपहर को पूरे उत्तर प्रदेश में मौसम साफ हो गया. सोमवार और मंगलवार को हुई हल्की बूंदाबांदी के कारण कोहरा छाया रहा और तापमान में गिरावट आई, जिससे पिछले 48 घंटों में ठंड और बढ़ गई.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement