Advertisement

श्रीनगर में पहली बार आयोजित हुआ फॉर्मूला-4 रेसिंग इवेंट, डल झील के किनारे हैरतअंगेज नजारे

स्थानीय पर्यटन को बढ़ावा देने और जम्मू-कश्मीर के युवाओं के लिए मल्टी-करियर विकल्पों को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से डल झील के किनारे टूरिज्म ​डिपार्टमेंट और इंडियन रेसिंग लीग ने मिलकर रविवार को फॉर्मूला 4 रेसिंग इवेंट का का आयोजन किया था.

श्रीनगर में डल झील के किनारे फॉर्मूला-4 कार रेसिंग इवेंट का आयोजन हुआ. श्रीनगर में डल झील के किनारे फॉर्मूला-4 कार रेसिंग इवेंट का आयोजन हुआ.
aajtak.in
  • श्रीनगर,
  • 18 मार्च 2024,
  • अपडेटेड 7:26 AM IST

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को कहा कि श्रीनगर में डल झील के किनारे आयोजित पहली फॉर्मूला-4 कार शो को देखकर खुशी हुई और इससे जम्मू-कश्मीर की प्राकृतिक सुंदरता को वैश्विक स्तर पर प्रदर्शित करने में मदद मिलेगी. पीएम मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म X पर @MihirkJha नाम के एक यूजर की पोस्ट पर प्रतिक्रिया देते हुए उपरोक्त बातें कहीं.

यूजर ने अपने X हैंडल से किए एक पोस्ट ​में लिखा, 'मेरा कश्मीर बदल रहा है- पीएम मोदी ने कश्मीर बदल दिया है! पहला फॉर्मूला4 कार शो आज श्रीनगर की डल झील के किनारे पर आयोजित किया गया!' इस पोस्ट पर प्रतिक्रिया देते हुए पीएम मोदी ने लिखा, 'यह देखना बहुत सुखद है. यह जम्मू-कश्मीर की सुंदरता को और अधिक प्रदर्शित करने में मदद करेगा. भारत मोटरस्पोर्ट्स को आगे बढ़ाने के बेहतरीन अवसर प्रदान करता है और श्रीनगर उन स्थानों में शीर्ष पर है, जहां ऐसा आयोजन हो सकता है!'

Advertisement

प्रधानमंत्री ने मोटरस्पोर्ट्स शो की तस्वीरें भी अपने X अकाउंट पर पोस्ट कीं. स्थानीय पर्यटन को बढ़ावा देने और जम्मू-कश्मीर के युवाओं के लिए मल्टी-करियर विकल्पों को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से डल झील के किनारे टूरिज्म ​डिपार्टमेंट और इंडियन रेसिंग लीग ने मिलकर रविवार को फॉर्मूला 4 रेसिंग इवेंट का का आयोजन किया था. 1.7 किमी लंबी फॉर्मूला-4 कार श्रीनगर में डल झील के किनारे रेस ललित घाट से नेहरू पार्क तक आयोजित हुई.

कार रेसिंग में प्रोफेशनल फॉर्मूला 4 ड्राइवरों द्वारा करतब दिखाए गए. कार्यक्रम सुबह 10 बजे शुरू हुआ और दोपहर 2 बजे समाप्त हुआ. इस कार रेस को देखने के लिए बड़ी संख्या में युवा आयोजन स्थल पहुंचे थे. रेस समाप्त होने के बाद उन्होंने ड्राइवरों के साथ बातचीत की. प्रोफेशनल ड्राइवर्स ने उन युवाओं के साथ कार स्पोर्ट्स का डिटेल शेयर किया जिन्होंने फॉर्मूला कार रेसिंग जैसे एडवेंचर स्पोर्ट में करियर बनाने में रुचि दिखाई.

Advertisement

अधिकारियों ने इस आयोजन के लिए विस्तृत व्यवस्था की थी. रेसिंग के लिए इस्तेमाल हुई सड़क को समतल किया गया था, बैरिकेड्स लगाए गए थे. मौके पर एम्बुलेंस, अग्निशामक यंत्र और पर्याप्त सुरक्षा के साथ मेडिकल टीमें तैनात की गई थीं. आयोजकों ने कहा कि पिछले कुछ वर्षों में कश्मीर ने मोटरस्पोर्ट्स आयोजनों के क्षेत्र में लोकप्रियता हासिल की है. प्रोफेशनल ड्राइवर्स ने फॉर्मूला-4 रेसिंग में अपना करियर बनाने के लिए कश्मीरी युवाओं का मनोबल बढ़ाया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement