Advertisement

कर्नाटक: श्रीराम सेना की चेतावनी- मस्जिदों में बंद हों लाउडस्पीकर, वरना मंदिरों में भी बजाएंगे

MNS अध्यक्ष राज ठाकरे के बयान के बाद, श्रीराम सेना प्रमुख प्रमोद मुतालिक ने मस्जिदों पर लाउडस्पीकरों के इस्तेमाल को लेकर आवाज उठाई है. उन्होंने कहा है कि वे भी सभी मंदिरों में माइक का इस्तेमाल कराएंगे.

नोलान पिंटो
  • बेंगलुरु,
  • 04 अप्रैल 2022,
  • अपडेटेड 2:52 PM IST
  • सुबह 5 बजे सभी मंदिर और मठों में माइक का इस्तेमाल करेंगे
  • देवीरम्मा मंदिर उत्सव के दौरान मुस्लिम कारोबारी नहीं कर सकते काम

मस्जिदों में लाउडस्पीकर पर अजान को लेकर महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (Maharashtra Navnirman Sena) के अध्यक्ष राज ठाकरे (Raj Thackeray) के बयान के बाद विवाद हो गया है. इसको लेकर अब कर्नाटक में भी आवाज उठ रही हैं. यहां श्रीराम सेना के नेता प्रमोद मुतालिक ने लाउडस्पीकरों के इस्तेमाल को लेकर कर्नाटक सरकार को चेतावनी दी है. 

मंदिरों में करेंगे माइक का इस्तेमाल 

श्रीराम सेना के प्रमुख प्रमोद मुतालिक का कहना है कि सरकार ने साइलेंट ज़ोन बनाए हैं. अस्पताल, स्कूल, सरकारी दफ्तर और रिहायशी इलाके साइलेंट जोन का ही हिस्सा हैं. इन चारों इलाकों में, मस्जिदों पर लगे लाउडस्पीकर शांति भंग कर रहे हैं. इसलिए इसके खिलाफ हमने लड़ाई शुरू की है.

Advertisement

प्रमोद ने कहा कि महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के अध्यक्ष राज ठाकरे के बयान का हमें पूरा समर्थन है. हमने डीसी से भी गुहार लगाई है. उन्होंने यह भी कहा कि यह बेईमान और कायर सरकार इसे नहीं रोकेगी. हम सरकार को चेतावनी दे रहे हैं. हम भी सुबह 5 बजे सभी मंदिर और मठों में माइक का इस्तेमाल करेंगे.

आपको बता दें कि एमएनएस अध्यक्ष राज ठाकरे ने शनिवार को मस्जिदों में बजने वाले लाउड स्पीकर को लेकर चेतावनी दी थी. उन्होंने कहा था कि मस्जिदों के लाउडस्पीकर बंद किए जाने चाह‍िए. अगर जल्द ही ऐसा नहीं होता है, तो वह मस्जिदों के बाहर स्पीकर पर हनुमान चालीसा बजवाएंगे.

एक सप्ताह तक मुस्लिमों का कारोबार बंद

इसी तरह चिकमगलूर में देवीरम्मा मंदिर उत्सव के दौरान मुस्लिम व्यापारियों को व्यापार करने से रोक दिया गया है. देवीरम्मा मंदिर का यह उत्सव एक सप्ताह तक चलने वाला है. इस उत्सव के दौरान एक सप्ताह के लिए यहां मुस्लिम व्यापारियों को किसी भी तरह का मांस का व्यवसाय करने की अनुमति नहीं है. 

Advertisement

आपको बता दें कि यह इलाका सीटी रवि का है, जो भारतीय जनता पार्टी के वर्तमान राष्ट्रीय महासचिव और कर्नाटक के चिकमगलूर निर्वाचन क्षेत्र से चार बार विधायक रहे हैं.


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement