Advertisement

कर्नाटक BJP प्रदेश अध्यक्ष नलिन ने कहा-कांग्रेस की बैठक में लड़ने के लिए हाथ में चप्पल होती है

सियासत में जुबान फिसलना या असंसदीय शब्दों का इस्तेमाल करना कोई नई बात नहीं है. एक दूसरे पर कटाक्ष के बाद अब कर्नाटक बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष नलिन कुमार कटील ने कहा कि कांग्रेस की बैठक में लड़ने के लिए चप्पल हाथ में लिए जाते हैं और जेडीएस की बैठक में चप्पल एक-दूसरे को मारने के लिए इस्तेमाल की जाती है.

नलिन कुमार कटील- फाइल फोटो नलिन कुमार कटील- फाइल फोटो
नागार्जुन
  • बेंगलुरु,
  • 21 जनवरी 2023,
  • अपडेटेड 7:29 PM IST

सियासत में जुबान फिसलना या असंसदीय शब्दों का इस्तेमाल करना कोई नई बात नहीं है. चुनाव के समय तो ऐसा अक्सर सामने आता है. एक दूसरे पर कटाक्ष के बाद अब कर्नाटक बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष नलिन कुमार कटील ने कहा कि कांग्रेस की बैठक में लड़ने के लिए चप्पल हाथ में लिए जाते हैं और जेडीएस की बैठक में चप्पल एक-दूसरे को मारने के लिए इस्तेमाल की जाती है.

कर्नाटक बीजेपी अध्यक्ष नलिन कुमार कतील ने कहा, 'उनकी सभाओं में एक और राष्ट्रीय पार्टी के हाथ में चप्पल होती है. दूसरे परिवार, पिता पुत्र की पार्टी, उनकी मुलाकात में दूसरे के शरीर पर चप्पल होती है. केवल हमारे यहां चप्पल बाहर रह जाती है और यह शांत है. पिता पुत्र में पार्टी का तर्क बड़ा भाई बड़ा या छोटा भाई बड़ा होता है. राष्ट्रीय पार्टी में वे सीएम पद के लिए लड़ रहे हैं.

Advertisement

कतील इशारा कर रहे थे कि कुमारस्वामी और उनके भाई रेवन्ना के बीच सब ठीक नहीं है और वे टिकट बंटवारे को लेकर लड़ रहे हैं. पूर्व सीएम कुमारस्वामी ने कतील पर पलटवार करते हुए उन्हें इस तरह की टिप्पणी न करने की चेतावनी दी. उन्होंने कहा "कतील ने कांग्रेस और जद की बैठक में चप्पलों से लड़ने की बात कही है. मैं मीडिया के माध्यम से कतील को चेतावनी देना चाहता हूं. आप देवेगौड़ा धूल के लायक नहीं हैं. मोदी से पूछें कि क्या आप देवेगौड़ा के लायक नहीं हैं."

कांग्रेस नेताओं ने कतील की टिप्पणी की निंदा की है और इसे वापस लेने को कहा है. हालांकि कतील अडिग रहे और उन्होंने कहा कि उन्होंने किसी का दिल नहीं दुखाया क्योंकि उन्होंने किसी पार्टी का नाम नहीं लिया. उन्होंने कहा, 'मैं देवेगौड़ा का बहुत सम्मान करता हूं और इसमें कोई शक नहीं कर सकता. मैं अपने बयान को लेकर दृढ़ हूं और मैं इसे यहीं खत्म करना चाहता हूं.'
 

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement